Sunday, June 28, 2020

बल्लबगढ़ को मिलेगी पीने के पानी की सप्लाई प्रॉब्लम से मिलेगी मुक्ति - मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद से नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने   बल्लभगढ़ में बढ़ती पानी की किल्लत को लेकर बल्लभगढ़ विधानसभा में  खुद संभाली पीने के पानी की समस्या को दूर करने की कमान व नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया साथ ही ट्यूबेलों का मौके पर मुआयना करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  पुराने 26 ट्यूबेल और 21 नए ट्यूबेल शीघ्र देगे बल्लबगढ़ को  पीने के पानी की सप्लाई इसके लिए  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा नगर निगम के अधिकारियों के साथ पहले सेक्टर 8 कार्यालय पर बैठक की और उसके बाद अपनी विधानसभा में  पीने के पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने व पानी की सप्लाई को बढ़ाने के लिए मिर्जापुर में लगे हुए ट्यूबेलों का मौका मुआयना करने पहुंचे गए।  श्री मूलचन्द शर्मा  ने एक्सईएन  रवि शर्मा सहित सभी एसडीओ  को मिर्जापुर गांव में लगे 6 ट्यूबेलों को दुरुस्त कर बल्लभगढ़ शहर में पानी की सप्लाई को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। श्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा आने वाली पीने के पानी की समस्या को दूर करें। श्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में रेनीवेल  पानी की सप्लाई आ रही है लेकिन फिर भी लोगों को पानी की दिक्कत ना आए, इसके लिए नगर निगम के कुछ पुराने  ट्यूबलो को दुरुस्त कराया जा रहा है । इसके अलावा 10 नए ट्यूबेल नए भी निगम द्वारा  लगाए जाएंगे ताकि अपनी विधानसभा बल्लभगढ़ में लोगों को कोई पीने के पानी की समस्या न आये।कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने मिर्जापुर में मौके पर  जाकर ट्यूबेल चलवा कर स्वयं पानी को पीकर के चेक किया ।इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इन ट्यूबेलो के लगने के बाद भी बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी की समस्या आने वाले कई वर्षो तक नहीं आएगी। ज्ञात हो कि जैसा कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में लोगों के लिए कंक्रीट की सड़कें बनाकर गड्ढों से मुक्ति दिलवाई है उसी प्रकार पीने के पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा ।कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि निर्माण केंद्र एडीसी विभाग की तरफ से भी 11 नए ट्यूबेल बल्लभगढ़ विधानसभा में पानी की सप्लाई के लिए विभिन्न जगहों पर लगवाए जाएंगे। ट्यूबेलों  के लगने से ऊंचा गांव सेक्टर 64- 65 - 62 इलाके में पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी। जबकि नगर निगम द्वारा  मिर्जापुर गांव सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हुए पुराने  26 ट्यूबलो को ठीक कराया जाएगा  और उनकी सप्लाई भी बल्लभगढ़ विधानसभा में की जाएगी ताकि सेक्टर 3 बूस्टर से सप्लाई को बढ़ाया जा सके । इसके अलावा सेक्टर 25 बूस्टर की सप्लाई बढ़ने से भी लोगो को मिलेगा भरपूर पीने का पानी 
इसके लिए नगर निगम अलग से पाइपलाइन भी डालेगा।श्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में रेनीवेल  पानी की सप्लाई आ रही है लेकिन फिर भी लोगों को पानी की दिक्कत ना आए
 इसके लिए यह प्लान तैयार किया गया है। कैबिनेट मंत्री श्री शर्मा ने मिर्जापुर में मौके पर  जाकर ट्यूबेल चलवा कर स्वयं पानी को पीकर के चेक किया ।अधिकारियोंं को आदेश दिए है कि जल्द ही मिर्जापुर गांव में निगम की जमीन पर लगे ट्यूबेलों  को शुरू कर दे। इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन रवि शर्मा एसडीओ विनोद मित्तल ,राजकुमार ,जगबीर बैंसला ,विनोद सिंह, नवल सिंह ,मनोज जेई सहित पारस जैन भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts