Saturday, February 19, 2022

बल्लभगढ़ में पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया से शराब माफिया और गुंडों की हैं बल्ले-बल्ले

बल्लभगढ़, नितिनबंसल, फूलसिंहचौहान (लाइव न्यूज़ मंत्रा)।
बल्लभगढ़ शहर में क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और स्थानीय पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया से शराब माफिया और गुंडों की हैं बल्ले-बल्ले हो रही है बदमाशों भूत का अंदाजा इस बात को देखकर लगाया जा सकता है के गत दिवस  बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौक पुलिस चौकी की चंद दूरी पर ही दिनदहाड़े लगभग साढ़े ग्यारह बजे कार से आए बदमाशों द्वारा शादी के घर पर हथौड़ों और हत्यारों से तोड़ा-फोड़ी शुरू कर दी इस समय घर में सिर्फ महिलाएं थी जो इस नजारे को देख घबरा गई लाख मिन्नतें करने के बाद जब यह लोग नहीं रुके कुछ महिलाएं पुलिस चौकी की ओर भागी चारों ओर अफरा तफरी फैल गई आसपास के दुकानदार आसपास के दुकानदार और लोग इस नजारे को देख हैरान परेशान थे  जल्द ही  पुलिस टीम चौकी इंचार्ज राजेंद्र की अगुवाई में इस आते दिखाईं दी लेकिन गुंडे पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने लगे। भागने वाले कुछ लोगों पुलिस ने भागकर रोका तो लेकिन शायद गुंडों की सही पहचान का अनुमान न होने के चलते पुलिस ने उन्हें बिना कोई बड़ी पूंछताछ जाने दिया। तभी सूचना मिलने पर इस घर के कुछ युवा आए और अपने ताऊ परिवार को इस हमले के जिम्मेदार ठहराने लगे 

तभी उनकी नजर उस कार पर पड़ी जिसमें यह हमलावर आए थे गुस्से में आए इस कार के शीशे को तोड़ दिया और पुलिस को इसकी इत्तला दी जिसमें कुछ डंडे पाइप आदि पड़े थे आए थे। पीड़ित घरवालों ने इस बाबत एक लिखित शिकायत अग्रसेन पुलिस चौकी बल्लभगढ़ में दी है । बताया कि यह जमीनी विवाद को लेकर चाचा ताऊ का मामला है पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को आरोपियों के सभी नाम बता दिए लेकिन जिसके बाद पुलिस द्वारा  अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई है। फिलहाल पीड़ित परिवार भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं क्योंकि उनके घर में शादी है और हमारे विरोधी हमारे परिवार की खुशियां को नहीं देखना चाहते। बहराल अपराधियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने देते हैं ऐसे ही क्राइम की घटनाएं बल्लभगढ़ घंटाघर चौकी के लिए आए दिन होती रहती हैं लेकिन पुलिस अपराध को कम करने में और अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ साबित हो रही है । जहां एक ओर फरीदाबाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद को क्राइम फ्री डिस्ट्रिक्ट बनाएंगे लेकिन बल्लमगढ़ चौकी के लिए क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा बल्लभगढ़ में अवैध रूप से शराब माफिया भी पनप रहे हैं जो शराब और नशे का कारोबार करते हैं साथ ही बल्लभगढ़ की युवा पीढ़ी को भी खराब कर रहे हैं ऐसे ही एक शराब माफिया के बारे में चौकी घंटाघर को भाटिया कॉलोनी निवासियों ने शिकायत दी थी लेकिन पुलिस द्वारा 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई उल्टा उन शिकायत कर्ताओं के नाम उन माफियाओं को बता दिए जिस कारण उन्हें शराब माफियाओं द्वारा धमकाया जाता है जिस कारण उन्हें अपनी जान का खतरा सताने लगा है और शराब माफिया धड़ल्ले से अपने नशे का कारोबार कर रहे हैं कहीं ना कहीं माने तो क्राइम और नशे के कारोबार को बढ़ाने में घंटाघर पुलिस चौकी अपराधियों की मदद कर रही है अगर ऐसा  रहा तो बल्लभगढ़ में अपराधों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेंगे और कोई शिकायतकर्ता शिकायत करने से घबराता रहेगा।

Friday, February 18, 2022

अग्रसेन चौकी बल्लभगढ़ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बेखौप गुंडों ने शादी वाले घर में खुलेआम जमकर बरसाए हथोड़े।



ब्रेकिंग न्यूज़ ....अग्रसेन चौकी बल्लभगढ़ से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बेखौप 10 -15 गुंडों ने शादी वाले घर में खुलेआम जमकर बरसाए हथोड़े। मामला आपसी घर बंटवारे का है मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भागे गुंडे हुए पहुँच से दूर कानून व्यवस्था पर पीड़ितों ने उठाया सवाल....   

बल्लभगढ़,नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान(लाइव न्यूज़ मंत्रा)।

Thursday, February 17, 2022

सरल केंद्र, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों का निर्धारण करें निर्धारित समय पर: एडीसी सतबीर मान

फरीदाबाद, 17 फरवरी,नितिन बंसल(लाइव न्यूज़ मंत्रा)। एडीसी सतबीर मान की अध्यक्षता में सरल केंद्रसीएम विंडोएसएमजीटीसीपीग्राम पर आई शिकायतों का आनंँ लाइन निर्धारण के लिए जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरल केंद्रसीएम विंडो,एसएमजीटी और सीपीग्राम पर आनंँ लाइन आई शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसडीएम परमजीत चहलएसडीएम पंकज सेतियासीटीएम नसीब कुमारसीएमजीजीए करण कपूरजिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरीजिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला सहित सभी विभागों के अधिकारी और सीएम विंडोसरल केंद्र पर आई शिकायतों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि आनंँ लाइन आई शिकायतों का निवारण सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। हर विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन आई शिकायतों का एक बार जरूर हर रोज चेक करें। उन शिकायतो से संबंधित निवारण करके डीआईओ कार्यालय को भी आवश्यक सूचना प्रेषित करें। ताकि निर्धारित समय पर ऑनलाइन शिकायत को निरस्त किया जा सके।

बैठक में एडीसी सतबीर मान ने एक-एक करके विभाग वार समीक्षा की। उन्होंने डीआरओएमसीएफदक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमजिला विकास एवं पंचायत विभाग,  जिला शिक्षासमाज कल्याण विभागएसडीएम फरीदाबादएसडीएम बड़खलएसडीएम बल्लभगढ़तहसीलदार फरीदाबादनायब तहसीलदार दयालपुरएक्साइज एंड टैक्सेशनआयुषटूरिज्मकृषि एवं किसान कल्याण पशुपालन एवं डेयरीहोमगार्डसिंचाईकॉपरेटिवखननसूचना जनसंपर्क भाषा विभाग सहित तमाम विभागों की एक-एक समीक्षा करने उपरांत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए।

सीएमजीजीए करण कपूर ने विभाग बार एक-एक करके सीएम विंडोएसएमजीटीसीपीग्रामसरल केंद्र में आई ऑनलाइन शिकायतों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विभाग को ऑनलाइन शिकायतों के निवारण के लिए जो भी तकनीक की जरूरत है उसके लिए उनसे वे संपर्क करके उसका निर्माण करवा सकते हैं।

फोटो कैप्शन- अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान बैठक को सम्बोधित करते हुए। छाया नितिन बंसल


Wednesday, February 16, 2022

बल्लभगढ़ की जनता व विपक्ष के चौतरफा दवाब के बाद सरकार व प्रशासन की जगी सिटी पार्क को बचने की इच्छा शक्ति....

बल्लभगढ़,नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान(लाइव न्यूज़ मंत्रा)।
बल्लभगढ़ की जनता व  विपक्ष के चौतरफा दवाब के बाद सरकार व प्रशासन की जगी सिटी पार्क को बचने की इच्छा शक्ति......प्रशासन आया एक्शन मोड में  भू माफियाओं द्वारा लगाई गई सिटी पार्क पर चारदीवारी को जेसीबी की मदद से सुबह धराशाई कर दिया गया  





Tuesday, February 15, 2022

पुलिस टीम ने गांव धौज मे पकड़े 5 गौ तस्कर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस टीम की पीठ थपथपाई

बल्लबगढ़, नितिन बंसल(लाइव न्यूज़ मंत्रा) ।फरीदाबाद में गौ तस्कर सक्रिय होने लगे हैं फरीदाबाद के ही गांव ध्वज में बीती रात पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ा है जिसमें एक महिला भी शामिल है गौ तस्करों ने पुलिस पर हमला भी किया पुलिस पर हमला करने वाले गौ-तस्करों के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई,
थाना पुलिस व 5 क्राइम ब्रांच टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया साथ ही उन सभी आरोपियों के खिलाफ गौरक्षा अधिनियम,हिंसा करने, पुलिस पार्टी पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने तथा अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
गौ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला करने के पश्चात कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना धौज व 5 क्राइम ब्रांच की टीमों ने मामल में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 14 फरवरी  की सुबह 4:00 बजे पुलिस थाना धौज की टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि
गुप्त सूत्रों से उन्हें सूचना प्राप्त हुई की धौज गांव में निजाम नाम का व्यक्ति अपने घर के सामने गाय को काट रहा है और काट के बाद इसके मीट को बेचता है। यदि रेड की जाए तो आरोपी को मौके से काबू किया जा सकता है।
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसआई धर्मेंद्र की अगुवाई में टीम गठित की गई जिसमें हवलदार वीरेंद्र व सत्यवान, सिपाही प्रदीप, राजकुमार व अनिल शामिल थे पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां पर आरोपी निजाम, बद्री, साजिद इत्यादि गाय को काट रहे थे। पुलिस को देखकर बाकी आरोपी फरार हो गए परंतु निजाम को जब पुलिस पकड़ने लगी तो उसने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाड़ी
पुलिस टीम की तरफ फेंककर मारी। पुलिसकर्मी नीचे बैठ गए जिसकी वजह से
कुल्हाड़ी उन्हें लगते लगते रह गई और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके
बावजूद पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए आरोपी निजाम को पकड़
लिया। पुलिसकर्मी जैसे ही आरोपी निजाम को पकड़कर लाने लगे तो उसने शोर
मचा दिया और शोर सुनकर उसके घर से उसके कई साथी आ गए जिसमें महिलाएं भी
शामिल थी। उसके साथियों में आरोपी बदरू, साजिदा, आयशा, मेहरूमा तथा उसकी
बेटियां भी मौके पर पहुंच गई और लाठी-डंडों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए आरोपी निजाम को छुड़ाकर ले गए। इस हमले में पुलिस कर्मियों को काफी चोटें आई तथा 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस पार्टी ने इसकी सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी जिसके पश्चात पुलिस टीम को वापस बुलाया गया। पुलिस टीम ने मौके से 120 किलो
मांस, लोहे की तीन छुरियां, एक कुल्हाड़ी, एक सुआ और तराजू बाट अपने कब्जे में ले लिए।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा को जैसे ही इस मामले की सूचना प्राप्त हुई उन्होंने पुलिसकर्मियों की बहादुरी के लिए उनकी हौसला अफजाई की तथा आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के निर्देश दिए जिसके पश्चात क्राइम डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच 17, 48, 56,65, बॉर्डर तथा थाना पुलिस की एक टीम तैयार की गई जिसमें करीब 35 से 40 पुलिसकर्मी शामिल थे।
गठित की गई टीम आरोपियों को दोबारा से पकड़ने के लिए गांव में गई जहां पर उन्होंने आरोपी साजिद उर्फ टिल्लम, बदरू तथा उसकी पत्नी मेहरून को मौके से काबू कर लिया। इस मामले में शामिल अन्य आरोपी निजाम,यूनिस, आयशा, साजिदा, ईशा और मुस्कान पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार चल रहे हैं जिन्हें पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 65 ने 870 ग्राम गांजे सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद,नितिन बंसल (लाइव न्यूज़ मंत्रा) ।पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी लाजपत की टीम ने अवैध गांजा तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विक्रम उर्फ विक्की है जो राजस्थान केझुंझुनू का निवासी है और फरीदाबाद में न्यू भारत कॉलोनी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना बीपीटीपी एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से आरोपी के गांजा तस्करी करने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एएसआई राकेश कुमार की टीम ने आरोपी को गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 870 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को काबू करके थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जल्दी पैसा कमाने के लालच में आकर गांजा तस्करी करने का काम करता था। पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

"मैं चौकीदार हूं चोर नहीं, बहन जी बहा रही है घड़ियाली आंसू"- मंत्री मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़,नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान(लाइव न्यूज़ मंत्रा)। बल्लभगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क पर कोर्ट द्वारा कब्जा देने के बाद विपक्षी दलों में पार्क के गेट पर नारे और विरोध प्रदर्शन किया था साथ ही मौजूदा हरियाणा सरकार पर कब्जे को लेकर आरोप लगाए थे इसकी जवाबदेही में परिवहन मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने इसपर अपना बयान दिया  मैं चौकीदार हूं मेरे रहते बल्लमगढ़ की जनता को कोई दुख नहीं हो सकता  उन्होंने कहा कि पार्क  पर कब्जे की नीव तो कांग्रेस  शासन में रखी जा चुकी थी उस समय की विधायक शारदा राठौर ने पार्क पर कब्जे को लेकर इसका कोई विरोध  नहीं किया था अब जनता को गुमराह कर मगरमच्छ के आंसू बहाने से क्या फायदा ।  कुछ विपक्षी लोगों द्वारा की जा रही राजनीति धरने प्रदर्शन के मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जुलाई 2013 में ही कल्पना चावला सिटी पार्क का कब्जा भूमाफियों को दिलाने वाली कांग्रेस सरकार में उस समय के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया, उस समय बल्लभगढ़ की जनता के दिलो की धड़कन इस सिटी पार्क को बचाने के लिए प्रयास क्यों नही किया गया। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि  जनता को
गुमराह करना ठीक नही है बल्लबगढ की जनता सब जानती है। कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में क्या कारनामे हुए है ये लोग क्या सिद्ध करना चाहते है अपने गिरेबान में झांककर देखे। उन्होंने कहा कि 2013 में  बल्लबगढ से विधायक रही थी कुमारी शारदा राठौर ने अपने कार्यकाल में ही इस पार्क को बचाने के लिए  सरकार से पैरवी क्यों नही की थी। उस समय धरना क्यों नही दिया गया।  परिवहन मंत्री प मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज वह बल्लबगढ की जनता के चौकीदार है जो बल्लबगढ कि चौकीदारी मजबूती से कर रहे है और करते रहेंगे। भाजपा सरकार भू माफियाओं को 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी यही नही जिन लोगो ने कब्जा सरकारी जमीन पर किया है उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।  साथ ही उन्होंने उन सभी कागजों को निकलवाया जिसमें फेरबदल कर जमीन को दूसरे के नाम किया गया था लेकिन असल में जमीन सरकार की ही है मंत्री उन सभी कागजों को जनता को दिखाना चाहते हैं  मंत्री  मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जिस जमीन पर पार्क बना हुआ है उस जमीन को कागजों में हेराफेरी कर सरकार और न्यायपालिका को गुमराह करके जमीन को अपने नाम कराने वालों पर हरियाणा सरकार जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रही है परिवहन मंत्री एवं बल्लबगढ से विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की जनता  को आश्वसन दिया है कि न तो पार्क कहीं जाएगा नही सड़क कहीं जाएगी सब कुछ यही रहेगा। सरकार इस मामले को लेकर पहले ही गंभीर है और उन्होंने स्वमं पार्क को बचाने के लिए लंबे समय से मुकदमा लड़ रही संघर्ष समिति का हमेशा साथ देते हुए मार्गदर्शन किया है उन्होंने कहा कि न्यायपालिका द्वारा जो आदेश अब हुए है प्रसासन ने उनके ऊपर अमल किया क्योंकि न्यापालिका का फैंसला सर्वोपरि है। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले को सुलझा कर जनता की भावनाओ पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने जनता में वह कागजात भी जारी किया है जिसमे कांग्रेस के राज में साल 2013 में इस जमीन का कब्जा भूमाफियों को देने का काम किया है। मंत्री ने विश्वास हराया इस मामले की कार्रवाई जल्द से जल्द निपटा ली जाएगी और दोषियों कड़ी सजा दी जाएगी।


 

फरीदाबाद की राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा सहमति समझौता और ट्रैफिक चालान केसों का निपटारा होगा जल्द - सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे

फरीदाबाद, 16 फरवरी,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान ( लाइव न्यूज़ मंत्रा)। फरीदाबाद जिला न्यायालय की लोक अदालत में पेंडिंग केसों को जल्द निपटाने के लिए मुख्य सीजेएम

 द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार यह आदेश दिया गया हैकि जिला आगामी 12 मार्च को ज्यादा से ज्यादा दावे लगाकर विचाराधीन केसों का अधिवक्ता आपस में समझौता करवा कर निपटारा  करवाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक चालानों और धनराशि सम्बंधित/पैटी केसों का अधिक से अधिक निपटारा लोगों की सहमति से करवाएं।सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि सभी अधिवक्ता 12 मार्च से पहले पहलेतीसरे और पांचवे हर शनिवार को ट्रैफिक चालान ले सकते है। उन्होंने कहा कि बिजली निगमफैक्ट्री और बैंक केसों का आपसी सहमति से समझौता करवा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटान करवाने के लिए मुकदमे को प्रोत्साहित करें। यदि समझौता लगता हैतो पार्टियों का बयान दर्ज पहले किया जा सकता है। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने अदालतों मे विचाराधीन केसों को सम्बंधित लोगों से आपसी  समझौता करते हुए कहा कि कोर्ट में बैंकफैक्ट्री और बिजली के बिलों से सम्बंधित विचाराधीन केसों को आपसी सहमति से राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटान करवाएं।


Sunday, February 13, 2022

मंत्री द्वारा निवर्तमान पार्षदों को उनके 5 साल के सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी और साथ ही आने वाले निकाय चुनाव के लिए संघर्ष करने के लिए कहा

बल्लभगढ़, नितिन बंसल की रिपोर्ट।
बल्लभगढ़ विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के सभी कार्यकर्ता और साथ ही बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) के सभी निवर्तमान पार्षद गण और साथ ही पार्षद उम्मीदवार सभी लोग शामिल हुए इस बैठक के दौरान मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी निवर्तमान पार्षदों का उनके सफल 5 साल कार्यकाल के लिए उन्हें शोल पहना कर और बुक्का देकर सम्मानित किया यह आयोजन सेक्टर 11 स्थित मिलन वाटिका में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्नल गोपाल सिंह ने की।
 इस बैठक में  12 फरवरी 2022 से निवर्तमान पार्षदों उनके 5 साल के कार्यकाल की विदाई पर सम्मान किया ,बैठक में हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भाजपा सरकार के 7 सालों में विकास कार्यो पर चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं के साथ  भविष्य के शहरी निकाय चुनावों को लेकर मंथन किया साथ ही  हर बूथ स्तर पर मजबूती से कार्य करने के टिप्स भी दिए जिसमें भाजपा के शासन और प्रशासन को मजबूत किया जा सके इस बैठक के दौरान वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव को उनके वार्ड में हुए अच्छे कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपाई साथ ही अन्य पार्षद गणों को भी 5 साल के सफर कार्यकाल के लिए उनको बधाई दी इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महामंत्री मूलचन्द मित्तल,टिपरचंद शर्मा, बृजलाल शर्मा, पारस जैन, ईश्वरदास ग़ोयल,बल्लभगढ़ के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र बंसल, भाजपा युवा मोर्चा के कार्तिक वशिष्ठ, वरिष्ठ भाजपा नेता लखन बेनीवाल पवन सैनी दीपक चौधरी, सुनील सैनी, हरप्रसाद गॉड, दया चंद यादव, जितेंद्र सैनी, महेश गोयल,बुद्धा सैनी, राकेश गुर्जर,प्रेम खट्टर, कैलाश वशिष्ठ,गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग, शीला शर्मा, मुनेश नरवाल, गायत्री देवी, नीलम चौधरी, अम्बिका शर्मा, शैली बब्बर, कुशम, महिला जिला उपाध्यक्ष भाजपा अलका भाटिया, सुभाष लाम्बा, योगेश शर्मा, सतवीर शर्मा, पुरन शर्मा,रामकिशन बिंदल, रवि भगत, दिपांसु अरोड़ा, प्रमोद गिल, रवि सोनी,कुलदीप सिंह, जीतराम रावत, मास्टर रामकिशन तेवतिया,अनंगपाल राठी, महावीर सैनी,ज्ञानेंद्र भारद्वाज, हरेराम प्रधान,कौशल शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी व समस्त मंडल अध्यक्ष, सभी बूथ प्रमुख, सभी पालक सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।सभी पार्षद गण और कार्यकर्ता इस सम्मान समारोह और बैठक में शिरकत ली मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि बूथ मजबूत होगा तो भाजपा संगठन प्रदेश के साथ देश में भी मजबूत होगा ।

आखिर सिटी पार्क के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी आई सामने

बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट।

आम आदमी पार्टी के नेता गण कल्पना चावला सिटी पार्क पर कब्जे के विरोध में सरकार व् भूमाफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए

अदालती आदेशों के बाद डिग्री होल्डर्स द्वारा 2 दिन पहले से जारी पार्क पर कब्जे की कार्रवाई से बल्लभगढ़ कल्पना चावला सिटी पार्क की दुर्दशा देख शहर की जनता में भारी रोष व्याप्त है  इस घटना को नहीं  होना चाहिए था आज उसके पास कोई ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं है जो इस जवलंत मुद्दे पर शहर की जनता के साथ खड़ा हो। सत्तारूढ़ बीजेपी व प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं लेकिन सामने कोई नहीं आ रहा है। आखिर दो दिन बाद देर से ही सही आम आदमी पार्टी जो हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है उसे पार्क का यह् मुद्दा मिला जिससे वह सत्तारूढ़ बीजेपी पर  जमकर वार कर सकती है आज सुबह 6:00 बजे से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्क में जुड़ने शुरू हो गए और उन्होंने लोगों से संवाद जारी किया व 7:00 बजे से उन्होंने पूर्व बल्लभगढ़ विधानसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी हरेंद्र भाटी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जिसमे सरकार व भू माफियाओं के खिलाफ जोरदार नारे लगाए नरेंद्र भाटी ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार निकम्मी है जो भू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर पार्क को बड़ी ही आसानी से  जनता से छीनने दिया उन्होंने कहा कि अगर अदालत ने किसी के हक में फैसला दिया भी है तो भी जनहित को देखते हुए उनको वैकल्पिक जमीन दी जानी चाहिए और सरकार जब तक उन्हें वैकल्पिक जमीन  नहीं दी जाती या इस मुद्दे को नहीं सुलझती तब तक हम यह संघर्ष जारी रखेंगे और कल से हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे मंत्री मूलचंद् शर्मा ने इस पार्क को जनता से आसानी से भू-माफियाओं के हाथो मे जाने दिया इससे जनता में भारी रोष है जिसका खामियाजा उन्हे व बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा
आप नेता अमन गोयल मिडिया से बातचीत करते हुए

इस मौके पर हरेंद्र भाटी और उनकी टीम के अमन गोयल संतोष यादव निशांत वशिष्ट,महेश गुप्ता, लोकेश अग्रवाल डॉ चक्रपाल,नितिन राजपूत चिराग अग्रवाल, सतवीर चौधरी, दिनेश मंगला व पार्क में आए अन्य लोग मौजूद थे । इन आरोपों के जवाब में मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने कहा कि इंक्वायरी कमेटी बैठा दी गई है जिसका निर्णय शीघ्र आने की उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट ने इनका पक्ष मानकर इनको यह जमीन खेती करने के लिए दी है ना की किसी दुकान या मकान बनाने के लिए अगर यह ऐसा करते हैं तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता परेशान ना हो बल्लभगढ़ शहर के लोगों से पार्क को नहीं छीनने देंगे साथ ही शहर की शोभा को बिगड़ने नहीं देगे । उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों का कब्जा कांग्रेस के कार्यकाल में मजबूत हुआ जिस दौरान इनकी रजिस्टर हुए जिस कारण जनता को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।   
पार्क पर कब्जे का काम बदस्तूर जारी है

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts