बल्लभगढ़, नितिनबंसल, फूलसिंहचौहान (लाइव न्यूज़ मंत्रा)।
बल्लभगढ़ शहर में क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और स्थानीय पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैया से शराब माफिया और गुंडों की हैं बल्ले-बल्ले हो रही है बदमाशों भूत का अंदाजा इस बात को देखकर लगाया जा सकता है के गत दिवस बल्लभगढ़ के अग्रसेन चौक पुलिस चौकी की चंद दूरी पर ही दिनदहाड़े लगभग साढ़े ग्यारह बजे कार से आए बदमाशों द्वारा शादी के घर पर हथौड़ों और हत्यारों से तोड़ा-फोड़ी शुरू कर दी इस समय घर में सिर्फ महिलाएं थी जो इस नजारे को देख घबरा गई लाख मिन्नतें करने के बाद जब यह लोग नहीं रुके कुछ महिलाएं पुलिस चौकी की ओर भागी चारों ओर अफरा तफरी फैल गई आसपास के दुकानदार आसपास के दुकानदार और लोग इस नजारे को देख हैरान परेशान थे जल्द ही पुलिस टीम चौकी इंचार्ज राजेंद्र की अगुवाई में इस आते दिखाईं दी लेकिन गुंडे पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने लगे। भागने वाले कुछ लोगों पुलिस ने भागकर रोका तो लेकिन शायद गुंडों की सही पहचान का अनुमान न होने के चलते पुलिस ने उन्हें बिना कोई बड़ी पूंछताछ जाने दिया। तभी सूचना मिलने पर इस घर के कुछ युवा आए और अपने ताऊ परिवार को इस हमले के जिम्मेदार ठहराने लगे
तभी उनकी नजर उस कार पर पड़ी जिसमें यह हमलावर आए थे गुस्से में आए इस कार के शीशे को तोड़ दिया और पुलिस को इसकी इत्तला दी जिसमें कुछ डंडे पाइप आदि पड़े थे आए थे। पीड़ित घरवालों ने इस बाबत एक लिखित शिकायत अग्रसेन पुलिस चौकी बल्लभगढ़ में दी है । बताया कि यह जमीनी विवाद को लेकर चाचा ताऊ का मामला है पीड़ित परिवार वालों ने पुलिस को आरोपियों के सभी नाम बता दिए लेकिन जिसके बाद पुलिस द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं नहीं हुई है। फिलहाल पीड़ित परिवार भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं क्योंकि उनके घर में शादी है और हमारे विरोधी हमारे परिवार की खुशियां को नहीं देखना चाहते। बहराल अपराधियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं होने देते हैं ऐसे ही क्राइम की घटनाएं बल्लभगढ़ घंटाघर चौकी के लिए आए दिन होती रहती हैं लेकिन पुलिस अपराध को कम करने में और अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ साबित हो रही है । जहां एक ओर फरीदाबाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि फरीदाबाद को क्राइम फ्री डिस्ट्रिक्ट बनाएंगे लेकिन बल्लमगढ़ चौकी के लिए क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा बल्लभगढ़ में अवैध रूप से शराब माफिया भी पनप रहे हैं जो शराब और नशे का कारोबार करते हैं साथ ही बल्लभगढ़ की युवा पीढ़ी को भी खराब कर रहे हैं ऐसे ही एक शराब माफिया के बारे में चौकी घंटाघर को भाटिया कॉलोनी निवासियों ने शिकायत दी थी लेकिन पुलिस द्वारा 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई उल्टा उन शिकायत कर्ताओं के नाम उन माफियाओं को बता दिए जिस कारण उन्हें शराब माफियाओं द्वारा धमकाया जाता है जिस कारण उन्हें अपनी जान का खतरा सताने लगा है और शराब माफिया धड़ल्ले से अपने नशे का कारोबार कर रहे हैं कहीं ना कहीं माने तो क्राइम और नशे के कारोबार को बढ़ाने में घंटाघर पुलिस चौकी अपराधियों की मदद कर रही है अगर ऐसा रहा तो बल्लभगढ़ में अपराधों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेंगे और कोई शिकायतकर्ता शिकायत करने से घबराता रहेगा।
No comments:
Post a Comment