बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट।
अदालती आदेशों के बाद डिग्री होल्डर्स द्वारा 2 दिन पहले से जारी पार्क पर कब्जे की कार्रवाई से बल्लभगढ़ कल्पना चावला सिटी पार्क की दुर्दशा देख शहर की जनता में भारी रोष व्याप्त है इस घटना को नहीं होना चाहिए था आज उसके पास कोई ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं है जो इस जवलंत मुद्दे पर शहर की जनता के साथ खड़ा हो। सत्तारूढ़ बीजेपी व प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं लेकिन सामने कोई नहीं आ रहा है। आखिर दो दिन बाद देर से ही सही आम आदमी पार्टी जो हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है उसे पार्क का यह् मुद्दा मिला जिससे वह सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर वार कर सकती है आज सुबह 6:00 बजे से ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पार्क में जुड़ने शुरू हो गए और उन्होंने लोगों से संवाद जारी किया व 7:00 बजे से उन्होंने पूर्व बल्लभगढ़ विधानसभा प्रत्याशी आम आदमी पार्टी हरेंद्र भाटी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जिसमे सरकार व भू माफियाओं के खिलाफ जोरदार नारे लगाए नरेंद्र भाटी ने आरोप लगाया की भाजपा सरकार निकम्मी है जो भू माफियाओं के साथ मिलीभगत कर पार्क को बड़ी ही आसानी से जनता से छीनने दिया उन्होंने कहा कि अगर अदालत ने किसी के हक में फैसला दिया भी है तो भी जनहित को देखते हुए उनको वैकल्पिक जमीन दी जानी चाहिए और सरकार जब तक उन्हें वैकल्पिक जमीन नहीं दी जाती या इस मुद्दे को नहीं सुलझती तब तक हम यह संघर्ष जारी रखेंगे और कल से हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा अगर जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे मंत्री मूलचंद् शर्मा ने इस पार्क को जनता से आसानी से भू-माफियाओं के हाथो मे जाने दिया इससे जनता में भारी रोष है जिसका खामियाजा उन्हे व बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा
इस मौके पर हरेंद्र भाटी और उनकी टीम के अमन गोयल संतोष यादव निशांत वशिष्ट,महेश गुप्ता, लोकेश अग्रवाल डॉ चक्रपाल,नितिन राजपूत चिराग अग्रवाल, सतवीर चौधरी, दिनेश मंगला व पार्क में आए अन्य लोग मौजूद थे । इन आरोपों के जवाब में मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने कहा कि इंक्वायरी कमेटी बैठा दी गई है जिसका निर्णय शीघ्र आने की उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट ने इनका पक्ष मानकर इनको यह जमीन खेती करने के लिए दी है ना की किसी दुकान या मकान बनाने के लिए अगर यह ऐसा करते हैं तो इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता परेशान ना हो बल्लभगढ़ शहर के लोगों से पार्क को नहीं छीनने देंगे साथ ही शहर की शोभा को बिगड़ने नहीं देगे । उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों का कब्जा कांग्रेस के कार्यकाल में मजबूत हुआ जिस दौरान इनकी रजिस्टर हुए जिस कारण जनता को आज यह दिन देखना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment