Thursday, February 17, 2022

सरल केंद्र, सीएम विंडो, एसएमजीटी, सीपीग्राम पर आई शिकायतों का निर्धारण करें निर्धारित समय पर: एडीसी सतबीर मान

फरीदाबाद, 17 फरवरी,नितिन बंसल(लाइव न्यूज़ मंत्रा)। एडीसी सतबीर मान की अध्यक्षता में सरल केंद्रसीएम विंडोएसएमजीटीसीपीग्राम पर आई शिकायतों का आनंँ लाइन निर्धारण के लिए जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरल केंद्रसीएम विंडो,एसएमजीटी और सीपीग्राम पर आनंँ लाइन आई शिकायतों के निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक में एसडीएम परमजीत चहलएसडीएम पंकज सेतियासीटीएम नसीब कुमारसीएमजीजीए करण कपूरजिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरीजिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला सहित सभी विभागों के अधिकारी और सीएम विंडोसरल केंद्र पर आई शिकायतों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। एडीसी सतबीर मान ने कहा कि आनंँ लाइन आई शिकायतों का निवारण सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें। हर विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित ऑनलाइन आई शिकायतों का एक बार जरूर हर रोज चेक करें। उन शिकायतो से संबंधित निवारण करके डीआईओ कार्यालय को भी आवश्यक सूचना प्रेषित करें। ताकि निर्धारित समय पर ऑनलाइन शिकायत को निरस्त किया जा सके।

बैठक में एडीसी सतबीर मान ने एक-एक करके विभाग वार समीक्षा की। उन्होंने डीआरओएमसीएफदक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगमजिला विकास एवं पंचायत विभाग,  जिला शिक्षासमाज कल्याण विभागएसडीएम फरीदाबादएसडीएम बड़खलएसडीएम बल्लभगढ़तहसीलदार फरीदाबादनायब तहसीलदार दयालपुरएक्साइज एंड टैक्सेशनआयुषटूरिज्मकृषि एवं किसान कल्याण पशुपालन एवं डेयरीहोमगार्डसिंचाईकॉपरेटिवखननसूचना जनसंपर्क भाषा विभाग सहित तमाम विभागों की एक-एक समीक्षा करने उपरांत संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी को दिशा निर्देश भी दिए।

सीएमजीजीए करण कपूर ने विभाग बार एक-एक करके सीएम विंडोएसएमजीटीसीपीग्रामसरल केंद्र में आई ऑनलाइन शिकायतों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विभाग को ऑनलाइन शिकायतों के निवारण के लिए जो भी तकनीक की जरूरत है उसके लिए उनसे वे संपर्क करके उसका निर्माण करवा सकते हैं।

फोटो कैप्शन- अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान बैठक को सम्बोधित करते हुए। छाया नितिन बंसल


No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts