Tuesday, February 15, 2022

फरीदाबाद की राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा सहमति समझौता और ट्रैफिक चालान केसों का निपटारा होगा जल्द - सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे

फरीदाबाद, 16 फरवरी,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान ( लाइव न्यूज़ मंत्रा)। फरीदाबाद जिला न्यायालय की लोक अदालत में पेंडिंग केसों को जल्द निपटाने के लिए मुख्य सीजेएम

 द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार यह आदेश दिया गया हैकि जिला आगामी 12 मार्च को ज्यादा से ज्यादा दावे लगाकर विचाराधीन केसों का अधिवक्ता आपस में समझौता करवा कर निपटारा  करवाएं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक चालानों और धनराशि सम्बंधित/पैटी केसों का अधिक से अधिक निपटारा लोगों की सहमति से करवाएं।सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे ने कहा कि सभी अधिवक्ता 12 मार्च से पहले पहलेतीसरे और पांचवे हर शनिवार को ट्रैफिक चालान ले सकते है। उन्होंने कहा कि बिजली निगमफैक्ट्री और बैंक केसों का आपसी सहमति से समझौता करवा कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटान करवाने के लिए मुकदमे को प्रोत्साहित करें। यदि समझौता लगता हैतो पार्टियों का बयान दर्ज पहले किया जा सकता है। सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने अदालतों मे विचाराधीन केसों को सम्बंधित लोगों से आपसी  समझौता करते हुए कहा कि कोर्ट में बैंकफैक्ट्री और बिजली के बिलों से सम्बंधित विचाराधीन केसों को आपसी सहमति से राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटान करवाएं।


No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts