Tuesday, February 15, 2022

"मैं चौकीदार हूं चोर नहीं, बहन जी बहा रही है घड़ियाली आंसू"- मंत्री मूलचंद शर्मा

बल्लभगढ़,नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान(लाइव न्यूज़ मंत्रा)। बल्लभगढ़ के कल्पना चावला सिटी पार्क पर कोर्ट द्वारा कब्जा देने के बाद विपक्षी दलों में पार्क के गेट पर नारे और विरोध प्रदर्शन किया था साथ ही मौजूदा हरियाणा सरकार पर कब्जे को लेकर आरोप लगाए थे इसकी जवाबदेही में परिवहन मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने इसपर अपना बयान दिया  मैं चौकीदार हूं मेरे रहते बल्लमगढ़ की जनता को कोई दुख नहीं हो सकता  उन्होंने कहा कि पार्क  पर कब्जे की नीव तो कांग्रेस  शासन में रखी जा चुकी थी उस समय की विधायक शारदा राठौर ने पार्क पर कब्जे को लेकर इसका कोई विरोध  नहीं किया था अब जनता को गुमराह कर मगरमच्छ के आंसू बहाने से क्या फायदा ।  कुछ विपक्षी लोगों द्वारा की जा रही राजनीति धरने प्रदर्शन के मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जुलाई 2013 में ही कल्पना चावला सिटी पार्क का कब्जा भूमाफियों को दिलाने वाली कांग्रेस सरकार में उस समय के जनप्रतिनिधियों ने क्या किया, उस समय बल्लभगढ़ की जनता के दिलो की धड़कन इस सिटी पार्क को बचाने के लिए प्रयास क्यों नही किया गया। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि  जनता को
गुमराह करना ठीक नही है बल्लबगढ की जनता सब जानती है। कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में क्या कारनामे हुए है ये लोग क्या सिद्ध करना चाहते है अपने गिरेबान में झांककर देखे। उन्होंने कहा कि 2013 में  बल्लबगढ से विधायक रही थी कुमारी शारदा राठौर ने अपने कार्यकाल में ही इस पार्क को बचाने के लिए  सरकार से पैरवी क्यों नही की थी। उस समय धरना क्यों नही दिया गया।  परिवहन मंत्री प मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज वह बल्लबगढ की जनता के चौकीदार है जो बल्लबगढ कि चौकीदारी मजबूती से कर रहे है और करते रहेंगे। भाजपा सरकार भू माफियाओं को 1 इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी यही नही जिन लोगो ने कब्जा सरकारी जमीन पर किया है उनके खिलाफ भी कार्यवाही करेगी।  साथ ही उन्होंने उन सभी कागजों को निकलवाया जिसमें फेरबदल कर जमीन को दूसरे के नाम किया गया था लेकिन असल में जमीन सरकार की ही है मंत्री उन सभी कागजों को जनता को दिखाना चाहते हैं  मंत्री  मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जिस जमीन पर पार्क बना हुआ है उस जमीन को कागजों में हेराफेरी कर सरकार और न्यायपालिका को गुमराह करके जमीन को अपने नाम कराने वालों पर हरियाणा सरकार जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रही है परिवहन मंत्री एवं बल्लबगढ से विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की जनता  को आश्वसन दिया है कि न तो पार्क कहीं जाएगा नही सड़क कहीं जाएगी सब कुछ यही रहेगा। सरकार इस मामले को लेकर पहले ही गंभीर है और उन्होंने स्वमं पार्क को बचाने के लिए लंबे समय से मुकदमा लड़ रही संघर्ष समिति का हमेशा साथ देते हुए मार्गदर्शन किया है उन्होंने कहा कि न्यायपालिका द्वारा जो आदेश अब हुए है प्रसासन ने उनके ऊपर अमल किया क्योंकि न्यापालिका का फैंसला सर्वोपरि है। वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही इस मामले को सुलझा कर जनता की भावनाओ पर खरा उतरने का काम करेगी। उन्होंने जनता में वह कागजात भी जारी किया है जिसमे कांग्रेस के राज में साल 2013 में इस जमीन का कब्जा भूमाफियों को देने का काम किया है। मंत्री ने विश्वास हराया इस मामले की कार्रवाई जल्द से जल्द निपटा ली जाएगी और दोषियों कड़ी सजा दी जाएगी।


 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts