Wednesday, September 30, 2020

गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबधित जागरूक करने के लिए बल्लभगढ़ ब्लाक के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेले का आयोजन किया गया।

बल्लभगढ़,01 अक्टूबर, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लभगढ़ की महिला 
एसडीएम अपराजिता ने बच्चों के पोषण के लिए कहा कि छोटे बच्चों के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार होता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध पिलाने वाली छात्री माताओ को कुपोषण से बचने के लिए विटामिन युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए।एसडीएम अपराजिता ने यह बात स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में बल्लभगढ़ शहरी ब्लाक के  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण मेले में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान स्वस्थ रहने के लिए उतम आहार लेना चाहिए। पोषण मेले में कोविड-19के संक्रमण के बचाव के लिए ट्रेनिंग दी गई। जनभागीदारी के लिए जागरूकता अभियान के सही संचालन के लिए सुझाव भी सांझा किए।  न्यूनतम लागत पर बनाए गए व्यंजन तथा अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओ की प्रतियोगिता आयोजित भी की गई। इसमें श्रीमती लतेश ने पहला, श्रीमती रेखा रानी ने दूसरा, मुकेश ने तीसरा स्थान पर प्राप्त किया। मेले में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रूपला सक्सेना,  खाद्य एवं पोषण इकाई के नरेश कुमार, डब्लूसीडीपीओ अनिता शर्मा   ने गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को और  दूध पिलाने वाली  माताओ को स्वच्छ और आहार सम्बन्धी जानकारी विस्तार पूर्वक दी।  मेले में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी रूपला सक्सेना, डब्लूसीडीपीओ  श्रीमती शकुन्तला रखेजा,डब्लूसीडीपीओ अनिता शर्मा, सुपरवाइजर श्रीमती शीला, पूनम, सुनीता रावत,रानी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रही।
एसडीएम अपराजिता मेले  का निरीक्षण करते हुए। साथ में अन्य अधिकारी।

Sunday, September 27, 2020

"मोदी को हां-पोलथिन को ना"के तहत जुट के थैले वितरित करते हुए चावला कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता व पंजाबी सेवा समिति के प्रमुख प्रेम खट्टर

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान
गत दिवस बल्लबगढ़ मैं मस्ताना चौक जय अम्बा इलेक्ट्रिकल पर ("मोदी को हां-पोलथिन को ना") के तहत जुट के थैले वितरित करते हुए परिवहन मंत्री माननीय मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा जी,साथ सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे....चौक पर बाजार में हजारों की संख्या में जुट के थैले बांटे जिसमें सभी दुकानदार और सभी गणमान्य लोग साथ थे युवा व्यापार संघटन चावला कॉलोनी के संचालक जितेंद्र  भारद्वाज विपिन मंगला जी हरीश शर्मा दीपक शर्मा जी बंटी गोयल जी नितिन गर्ग जी करण मनचंदा जी गौरव कुकरेजा जी हरीश कालरा जी गौरव सपरा जी संजय गुप्ता जी योगेश गोयल जी विजय मंगला जी हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान श्री प्रेम खट्टर जी बृजलाल शर्मा जी वीरेंद्र मनचंदा जी विनोद गोस्वामी जी महेश गोयल जी जगदीश ठाकुर जी बीजेपी नेता श्रीमती अंबिका शर्मा जी मैडम मुनेश जी गायत्री देवी जी बिट्टू पंजाबी मुख्य रूप से पॉलिथीन मुक्त भारत करने में साथ रहे।

बल्लभगढ़ शहर का आखिरी रविवार का अवकाश सफल रहा व मार्केट पूर्णतया बंद रही।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, आरव नेगी।
बल्लबगढ़ वस्त्र व्यापार मंडल व बल्लभगढ़ के सभी व्यापार मंडलों व्यापार समितियों युवा व्यापार मंडल को लेकर व्यापारियों की आपसी सहमति से महीने के आखिरी रविवार को बाजार बंद करने का आह्वान किया गया  था वो आज पूरी तरह सफल रहा कोई एक दो दुकानों को छोड़कर सभी व्यपारियो ने अपने अपने प्रतिस्ठान बन्द रखे जबकि इस बन्द को लेकर एक संगठन बार-बार अपने बाजार को खोलने की बात कह रहा था और साथ ही सभी व्यापारी भाइयों से भी कह रहा था कि वह किसी के बहकावे में ना आए और अपने प्रतिष्ठानों को बंद ना करें और कभी वह कह रहा था कि महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद करने का कोई सरकारी आदेश नहीं है लेकिन बल्लभगढ़ बाजार और चावला कॉलोनी बाजार के व्यापारियों ने अपनी आपसी सहमति से आज अपने हित ओर अनहित को सोचते हुए अपने प्रतिष्ठानों को आपसी सहमति से पूरी तरह से बंद रखा ओर बल्लबगढ़ बाजार की व्यपारी एकता का परिचय दिया संजय गुप्ता जी और उनकी कर्मठ टीम ने सभी संगठनों और सभी वर्ग के व्यपारियो को एक जुट करने और व्यपारी एकता को दिखाने का जो कार्य किया वो बहुत सराहनीय है क्योंकि जिस व्यपारियों की महापंचायत में महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने की बात को सभी संघठनो ने मान्य किया वह महापंचायत संजय गुप्ता जी और उनकी कर्मठ टीम की मेहनत का ही नतीजा था! व्यापार मंडल व्यापार समिति वस्त्र व्यापार मंडल युवा व्यापार मंडल ने सभी व्यपारियो का एक जुट होने और आपसी सहमति से आखरी रविवार को बाजार बन्द रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया

बल्लभगढ़ की पंजाबी सेवा समिति द्वारा लगाए गये 6 वा रक्तदान शिविर में 360 रक्तदाओं ने किया रक्तदान ।

मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए रक्तदान श्रेष्ठ कार्य : मूलचंद शर्मा
फरीदाबाद। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में  रविवार 27 सितंबर को बल्लभगढ़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में पंजाबी समिति बल्लभगढ़ द्वारा छटा विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें समिति द्वारा 360 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान कोविद-19 को ले सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए समिति के सदस्यों ने मास्क व दस्ताने भी पहन रखे थे। साथ ही शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाईज का भी ध्यान रखा गया। रक्तदाता को भी रक्तदान से पूर्व सैनिटाईज भी किया गया। आपकों बता दें कि समिति द्वारा आयोजित हुये प्रथम शिविर 2015 में 150 यूनिट रक्त, 2016 में 201, 2017 में 225, 2018 में 251 एवं 2019 में 275 यूनिट रक्त  एकत्रित किया गया था मा। जोकि अपने आप में एक मिसाल है। हर वर्ष कि भांति समिति द्वारा रक्तदाता का उपहार स्वरूप कुछ ना कुछ दिया जाता है इसी के चलते इस बार समिति द्वारा सडक़ सुरक्षा और यातायात के नियमों को ध्यान में रखते हुए रक्तदाता को उपहार स्वरूप में (आईएसआई) हेलमेट प्रदान किया गया। शिविर में सदस्यों द्वारा माक्स भी वितरित किए गए। इस शिविर में महिला एवं पुरुष व युवाओं ने बढ़चढ़ रक्तदान किया। यह शिविर रेडक्रॉस सिविल हस्पताल (बीके हॉस्पिटल), डिवाइन ब्लड बैंक, रोटरी ब्लड बैंक की टीम द्वारा लगाया गया। शिविर में मुख्य अतिथि हरियाणा के कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा ने रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा मानव सेवा व थैलेसीमिया रोगियों के लिए श्रेष्ठ कार्य किया गया है। शिविर में विशिष्ठ अतिथि के तोर पर जिला उपायुक्त यशपाल यादव, श्री रवि कालरा (अर्थ सेवियर फाउंडेशन) समिति के पदाधिकारियों ने फूल बुक्के से उनका व आये हुये अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
इस शिविर में महिला शक्ति रोमीता खट्टर , इंदू खट्टर , अंजू छाबड़ा , भव्या , प्रियंका , सान्या ,  तान्या छाबड़ा , हर्षिता , श्रुति हंस ने भी रक्तदान किया। समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति द्वारा लगातार हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है। यह समिति का 6वां विशाल रक्तदान शिविर है। जिसमें समिति द्वारा 351 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। लगभग 425 लोगों ने हिस्सा लिया ॥  उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर साल ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करने का होता है। श्री खट्टर के अनुसार उन्होंने बताया कि रक्तदाता द्वारा दिया अमूलय रक्त से किसी जरूरतमंद के काम आ सके यही समिति का मुख्य उदद्ेश्य है। इस मौके पर समिति के मुख्य संरक्षक बसंत विरमानी ने रक्तदान महादान के कार्य के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों को बधाई दी व उत्साह बढ़ाया। जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं। श्री गोपाल शर्मा , जिला अध्यक्ष , दीपक यादव , दीपक चौधरी , गुरमीत सिंह , संजय खट्टर को 50 बार रक्त देने पर सम्मानित किया , सुनील डांगी ,  समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि सभी के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया जाता है और समिति समाज उत्थान में बढ़चढ़ कर आगे आती रही है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटना, गरीब बच्चों को पढ़ाना, शहीदों के प्रति हर साल श्रद्धांजलि के रूप में एक दीप ‘शहीदों के नाम’ कार्यक्रम करना, सार्वजनिक स्थानों पर आग बुझाने के लिए सिलेंडर लगवाना व महिलाओं और बच्चों के एवं बुर्जुगों के लिए कार्यक्रम करना, सरकार के स्वच्छ अभियान में भाग लेती रही है। श्री छाबड़ा ने बताया कि इस वर्ष देश कोरोना नामक महामारी की चपेट में आ चुका है जिस वजह से हमारे मजदूर को पालायन करना पड़ा। उनके लिए भी समिति ने विशेष तौर पर राशन इत्यादि का प्रबंध भी किया। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा व अन्य सदस्यों में संजय खट्टर, वेद प्रकाश आर्य, राकेश विरमानी, रोशन लाल डुडेजा, वीरेंद्र मनचंदा, अशोक सेठी, वेद प्रकाश सपरा, दयानंद विरमानी, अशोक, अनिल, राज गांधी, विजय आर्य, प्रहलाद छाबड़ा, विजय, बिट्टू पंजाबी, मुखी दीपक, पप्पू बत्तरा, और वॉलिंटियर में शिवम, पवन, संजय विरमानी , राकेश हंस , धर्मेंद आर्य , वेद प्रकाश खट्टर आदि सभी गणमान्य लोग मौजूद थे।

Saturday, September 26, 2020

"पत्रकार सुरक्षा कानून " लागू करवाने के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया द्वारा केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को ज्ञापन दिया

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में ज़ूम मीटिंग के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा करके पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मजबूत कानून बनाने की बात कही।उन्होंने वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिया कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकारों को पत्र लिखेंगे। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह भरोसा बुधवार देर शाम अपने दफ्तर में वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबंधित भारतीय मजदूर संघ के उच्च प्रतिनिधि मंडल को दिया। यह जानकारी वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और महासचिव नरेंद्र भंडारी ने दी।उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार के गृह राज मंत्री नित्यानंद राय को ज्ञापन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, माह सचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय और उपााध्यक्ष विजय तोगा शामिल थे। ज्ञापन का मुख्य विषय देश मे " पत्रकार सुरक्षा कानून " लागू करवाने, मीडिया को संविधान में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ घोषित करवाने व मीडियाकर्मियों को भी कोरोना योद्धा घोषित करने की मांगें प्रमुख थीं।    वर्किंग जर्नलिस्टस ऑफ इंडिया संबंध भारतीय मजदूर संघ, देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन है। हाल ही में देश में पत्रकारों की हत्याएं एवम अन्य अपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है। बलिया में रतन सिंह हत्याकांड, गाजियाबाद में विक्रम जोशी हत्याकांड, मध्यप्रदेश में सुनील तिवारी हत्याकांड, उत्तरप्रदेश में शुभम मणि त्रिपाठी हत्याकांड, दंतेवाड़ा में अचुत्यानंद साहू हत्याकांड, कश्मीर में शुजात बुखारी हत्याकांड इत्यादि कई घटनाएं हाल के दिनों में घटित हुईं है। इस तरह की घटनाओं को लेकर यूनियन ने देशभर के पत्रकारों के बीच एक ऑनलाइन सर्वे भी करवाया। पत्रकारों ने इस सर्वे में भाग लिया और खुलकर अपनी राय जाहिर की है। सर्वे में ज्यादातर पत्रकारों की राय रही कि केंद्र सरकार देश मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे व संविधान में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा खंभा घोषित करे । जहाँ तक देश मे मीडियाकर्मियों की असुरक्षा का सवाल है, तो उसपर सर्वे में पत्रकार बंटे दिखाई दिए । पत्रकारों का ये कहना है कि कई हत्याए, सिर्फ खबरों के प्रकाशन के लिये ही नही हुई है।  विश्व के कई संगठन, पत्रकारों की स्तिथि व हालातो पर सर्वे करके रिपोर्ट जाहिर करते रहते है।  विश्व के एक संगठन सीपीजे की सूची में भारत 11 बार आ चुका है। 2017 में भारत 12 वे स्थान पर था। 2016 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने पत्रकारों के लिये, सबसे खतरनाक देशो में भारत को आठवें नंबर पर रखा है। यूनियन का मानना है कि देश मे कलम की आज़ादी होनी चाहिये। यदि कोई भी उस आज़ादी पर हमला करता है, तो सरकार को उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिये ।       हमारे देश मे सबसे पहले एक राज्य महाराष्ट्र ने वर्ष 2017 में, " पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान अधिनियम 2017" पारित किया। इस तरह से इस राज्य, ने सबसे पहले पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बिल पारित किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्य ने भी पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बिल पारित करने का फैसला विचाराधीन है। यूनियन का ये मानना है कि इस मामले में केंद्र सरकार को कोई अहम फैसला लेकर संसद में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक बिल पारित करना चाहिये और पत्रकारों को पूरी सुरक्षा मिलनी चाहिए।    कोरोना काल मे उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश में पत्रकारों के खिलाफ कई फर्जी मुकदमे दायर किये गए है। अगर कोई पत्रकार, राज्य सरकार की किसी भी कमी को खबर के जरिये उजागर करता है, तो उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाते है ।               यूनियन ने यह भी मांग  कि की मीडिया को संविधान में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का दर्जा दिया जाए। देश मे लोकतंत्र को मजबूत रखना है, तो सबसे पहले मीडिया को मजबूत करना होगा।  सारे देश मे कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है। इस महामारी से रोजाना करीब एक हज़ार, नागरिको की मृत्यु हो रही है। लेकिन इस महामारी व संभावित मृत्यु से बेख़ौफ़, हमारे मीडियाकर्मी साथी दिनरात अपने कार्यो व जिम्मेदारियों को अंजाम दे रहे है। मीडियाकर्मी, जहाँ सरकारी कमियों को उजागर कर रहे है, वही सरकारी योजनाओं को भी आम लोगो तक पहुंचा रहे है। इन सब कार्यो को अंजाम देते हुए, हमारे दर्जनों साथी कोरोना वायरस का शिकार होकर शहीद हो गए है। हमलोग लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि मीडियाकर्मियों को भी "  कोरोना योद्धा " घोषित किया जाए, ताकि यदि कोई भी मीडियाकर्मी , इस महामारी का शिकार होकर, शहीद होता है, तो उसके परिवार के सदस्यों को वे सभी सुविधाएं मिल सके।

बल्लभगढ़ के सभी व्यपारियो की आपसी सहमति से बाजार होगा इस महीने के आखरी रविवार को एक जुट बन्द -बल्लबगढ़ समस्त व्यापार संगठन

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लबगढ़ के व्यापारी वर्ग की बीती 5 सितंबर को महापंचायत हुई जिसमें मासिक अवकाश पर चर्चा हुई जिसमें सभी के सहमति के बाद महीने के आखिरी रविवार को संपूर्ण मार्केट बंद करने का निर्णय लिया गया लेकिन मीटिंग के
कुछ दिन बाद बल्लभगढ़ में मासिक एक छुट्टी के लेकर बल्लबगढ़ मैन बाज़ार ओर चावला कॉलोनी बाजार के व्यपारियो में कुछ असंमजस की स्थिति बानी हुई थी तो आज हमारी व्यापारी टीम ने महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद  रखने के निर्णय पर सभी व्यापार संगठनो के प्रतिनिधियों से बात की ओर यह जानने की कोशिश की आखिर इस महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने में सभी व्यपारी एक मत है या जैसे एक व्यपारी संगठन दावा कर रहा है कि बाजार बंद रखने में सभी खुश नही है आखिर सच क्या है यह जानने के लिए जब सभी संगठनो के प्रतिनिधियो से बनिया बाड़ा  कार्यालय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी संगठनो के व्यापारीयो की आपसी सहमति से महीने के आखरी रविवार को बल्लबगढ़ ओर चावला कॉलोनी बाजार बन्द रहेगा उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर 2020 को बल्लबगढ़ व्यपारियो ने ब्राह्मण वाडॉ सिथित एक कार्यालय पर महापंचायत की जिसमे बल्लबगढ़ के सभी संगठनो के प्रतिनिधि व थोक व रिटेल व्यापार करने वाले दुकानदार भाई एकत्रित हुए जिसमे सभी ने अपने बच्चों के साथ व बाजार को प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर कराने पर एक मत जताते हुए इस महीने के आखरी रविवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया इस निर्णय में सभी व्यापारी एक जुट है और सभी एक मत है एक जुट है उन्होंने उस एक संगठन के बाजार में व्यपारियो के दो फाड़ की बात के बारे में बताया कि उनका ये कहना बिल्कुल गलत है क्योंकि ये सभी व्यपारियो का आपसी रजामंदी का फैसला है जिसको उनको सम्मान देना चाहिए ओर इसको राजनीतिक मंच ना बनाकर व्यपारियो की एक जुटता को बल देना चाहिए क्योकि वस्त्र व्यापार मंडल बल्लबगढ़, व्यापार समिति बल्लबगढ़, उद्योग ब्यापार मंडल,व्यापार मंडल बल्लबगढ़, चावला कॉलोनी व्यपारी संगठन ,युवा व्यापार मंडल चावला कॉलोनी,होलसेल जूता एसोसिएशन व अन्य संगठन व सभी वर्गों के व्यपारीयो का इस बन्द का पुरजोर समर्थन है एक संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि जो एक संगठन रविवार को बंद नही करना चाहता है हम उस संगठन से बात करेंगे क्योंकि हम सभी वव्यापारी भाई एक ही परिवार के सदस्य है और अगर बड़ा भाई छोटे भाइयो से नाराज हो जाता है तो हम छोटे भाई सब मिलकर उसको मनाने की कोसिस करेंगे क्योंकि ये कोई राजनीतिक मंच नही है और ना ही बड़े भाई को मनाने से या अपनी गलती मानने से हम छोटे बन जाएंगे क्योकि हमे तो व्यपारियो की एकता पर बल देना है और उनकी भावनाओ का ख्याल रखना है लेकिन अगर वो संगठन प्रतिनिधि नही मानते है तो भी सभी संगठनो की एक मत रॉय यही है 27/09/20 को बाजार पूर्णतया बन्द रहेगा अगर वो संगठन अपनी दुकानें खोलना चाहते है तो वो संगठन स्वतंत्र है जब हमने इस व्यपारी एकता की सच्चाई को जानना चाहा तो हमारी टीम ने व्यापियो से मिलकर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की जिसमे एक व्यापारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब एक संगठन अपने एक आहवान पर अपने बाजार को हम बाजार के सभी व्यपारियो की राय जाने बिना बन्द करा सकते है और दूसरा संगठन अपने आहवान पर अपना बाजार बंद कर सकते है लेकिन वो भी हम बाजार वालो की बिना राय जाने और हम उन सभी संगठनों से कोई गिला शिकवा नही करते तो जब हम बाजार के सभी व्यपारी भाई एक जुट होकर अपना निर्णय लेना चाहते है तो वो अपनी राजनीति क्यो कर रहे है ये जो फैसला है वो सभी व्यपारियो की एकजुटता का प्रमाण बनेगा इसलिए ही कुछ लोग इस एकता से घबरा रहे है। जो व्यक्ति अपने आप को हरियाना व्यापार मंडल का प्रधान बताते है उस संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य इस मीटिंग में मौजूद थे

Tuesday, September 22, 2020

शहीदी दिवस को बल्लमगढ़ शहर स्थानीय मंत्री के बड़े भाई टीपर चंद व पार्षद दीपक यादव,सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ़ के शहीद स्मारक पुष्प अर्पित करें।

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
पूरे भारत वर्ष में आज का दिन वीरो के दिन के रूप में मनाया जाता और शहीदों के बलिदान को याद किया जाता है आज हरियाणा वीर शहीदी दिवस के मौके पर  बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पार्क में शहीद स्मारक पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा पहुँचे जहाँ उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदी स्मारक पर  वीर शहीदों को दी पुष्प अर्पित करश्रद्धांजलि  दी। उन्होंने कहा कि आज वीर शहीदों की शहादत के कारण ही भारत देश का हर नागरिक आजादी की सांस ले रहा है।
भाजपा नेता टिपर शर्मा ने इस मौके पर कहा देश की आजादी में हरियाणा के वीर शहीदों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है आज भी हमारे देश की फौज में सबसे ज्यादा हरियाणा के वीर सपूत अपनी सेवाएं दे रहे है । हरियाणा के वीरों का इतिहास में वर्णन मिलता है । उन्होंने कहा कि शहीद राजा नाहर सिंह , शहीद भूरा बाल्मीकि, वीर शहीद राव रामतुलाराम जैसे  वीरों की  गाथाओं को  आज भी हरियाणा का हर बच्चा बच्चा जानता है। टिपर चंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के वीरों ने जब जब देशपरआंच आई है तब तब अपनी कुर्बानी देश हित मे दी है। उन्होंने कहा कि 1857 से लेकर कारगिल की जंग में भी हरियाणा के वीरों का नाम बड़े गर्व से याद किया जाता है।भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के चलते शहीदों की याद में यह कार्यक्रम सीमित रखा गया है । उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों को कोविड-19 को लेकर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही है।इस मौके पर वार्डों के पार्षद दीपक यादव, पार्षद राकेश सविता गुर्जर, पार्षद उर्मिला बुद्धा सैनी, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव, कैलाश वशिष्ठ, अनुराग गर्ग, निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी, भाजपा कार्यकर्ता लखन बेनीवाल, योगेश शर्मा, महेश गोयल, संजीव बैंसला बिल्लू पहलवान, रवि भगत,शशांक जैन, संदीप बहादुरपुर, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लबगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, बिट्टू पंजाबी, वीरेंद्र मनचंदा, विनोद गोस्वामी, विनोद डागर, राजू धारीवाल, रवि भगत,मुनेश नरवाल भी मौजूद रहे।

Monday, September 21, 2020

बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में एक बार फिर बनेगें वोटर कार्ड अपराजिता एसडीएम बल्लभगढ़ अधिकारियों को दिशा।

अपराजिता एसडीएम बल्लभगढ़अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

बल्लभगढ़, 21 सितंबर। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल। बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के नयें युवा वोटर जो की एक जनवरी 2021को 18 वर्ष के हो जाएंगें व जिन लोगों के अभी वोटर कार्ड अभीतक नहीं बनवा सकें हैं या फिर उनके वोटर कार्ड मे किसी प्रकार की कोई त्रुटि है और वे इसके लिये काफी दिनों से परेशान थे। उनके लिये एक अच्छी ख़बर है। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एक जनवरी 2021को क्वालिफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचीयों का विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके लिये पंजीयन अधिकारी अपराजिता (एसडीएम बल्लभगढ़) ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को कहा कि जिस भी अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ को जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपराजिता आज सोमवार को अपने कार्यालय में बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सुपरवाइजर के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 16 नवम्बर को मतदाता सूची का इलेक्टरल रोल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा और मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जिस भी सुपरवाइजर को बीएलओ के साथ बूथ पर बैठक करनी है, वहां पर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सौशल डिस्टेन्श  बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने और सेनेटाइजर  की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पीडब्लूडी वोटरों,  दिव्यागं जनों और बुजुर्ग  वोटरों के लिए निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बूथ बनाने सुनिश्चित करें। बूथों पर रैम्प, पेयजल, बिजली सहित निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार तमाम व्यवस्थाए करनी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो सुपरवाइजर और बीएलओ रिटायर हो गए हैं या उनका स्थानान्तरण हो गया है, उनके स्थान पर नए सुपरवाइजर और बीएलओ की ड्यूटिया लगाना सुनिश्चित करें। विधान सभा क्षेत्र में क्वालिफाइंग तिथि अनुसार नए मतदाता सूची में शामिल करवाने और जिन  मतदाताओ का विधान सभा क्षेत्र बदल गया है और जिन मतदाताओ का निधन हो गया है उनका पूरा विवरण सहित फ़ार्म/नार्म पूरे करवा कर मतदाता सूची में नाम कटवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सुपरवाइजर के साथ मतदाता सूची में नाम शामिल करने और नाम या बूथ बदलने के लिए आपस में सुझाव सांझा किए गए। 

Sunday, September 20, 2020

फरीदाबाद में मोदी जी के जन्म दिवस के सप्ताह में रक्त दान शिवर का आयोजन हुआ साथ ही सेक्टर 8 के पार्क में लाइब्रेरी और ओपन जिम का उद्घाटन मंत्री जी ने किया

फरीदाबाद, 20 सितम्बर, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनसेवा के दौरान आज सेक्टर 19 में जिला भाजपा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मोके कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश को नरेंद्र मोदी जी जैसे ऊर्जावान प्रधानमंत्री आयोजन किया गया । इस मोके कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश को नरेंद्र मोदी जी जैसे ऊर्जावान प्रधानमंत्री मिले है जिनके नेतृत्व में देश का नाम पूरी दुनिया में सम्मान से लिया जा रहा है और वो दिन दूर नही जब भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरु कहलायेगा। साथ ही साथ किसान के अध्यादेश पर बोलते हुए कहा कि यह किसान हितेषी है । कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज किसान आंदोलन नहीं कर रहा है बल्कि कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिए जा रहे देशहित के निर्णय से बौखला कर प्रदर्शनों पर उतारू है। मंत्री  ने कहा कि यह सप्ताह जनसेवा का है । देश भर में जन सेवा के कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे जिसमे जनता बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है। जन सेवा सप्ताह  रक्तदान के अलावा पेड़ पौधे लगाकर व साफ सफाई  अभियान चलाकर व कपडे के बैग बांटकर कर  मना रहे हैं है। इस मौके पर रक्तदान करने वालो को भी सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता,तिगांव के विधायक राजेश नागर, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गोड,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द मित्तल,वजीर सिह डागर, विमल खंडेलवाल,किरण सौरोत,जिला रेडक्रोस के सचिव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा सेक्टर 8 अपना पार्क में आरडब्लूए द्वारा आयोजित लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे । जहां उन्होंने लाइब्रेरी के रिबन काटने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइब्रेरी से सेक्टर वासियों को लाभ मिलेगा । मंत्री ने कहा कि आज  लगभग सभी पार्क  स्वच्छ और सुंदर बनाए गए हैं  सभी पार्कों में  ओपन जिम  की व्यवस्था हरियाणा सरकार द्वारा की गई है, जिसका लाभ आम नागरिक उठा रहा है । पार्कों में ओपन जिम लगने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उसी तरीकेेेेेे लाइब्रेरी का लाभ भी आम व्यक्ति उठा पाएगा लाइब्रेरी में बैठकर सामाजिक और धार्मिक किताबें पढ़ने से जहां बुजुर्ग लोग अपना समय व्यतीत कर सकेंगे वहीं युवाओं को अपनी अलग से बैठकर पढ़ाई के लिए भी स्थान मिल जाएगा। मंत्री श्री शर्मा ने इंडियन ऑयल द्वारा लाइब्रेरी बनाये जाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद इंडियन ऑयल के निदेशक का आभार जताया। मंत्री ने कहा कि आज इंडियन ऑयल देश की तरक्की में काफी योगदान दे रही है। इस अवसर पर विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता ने भी कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का अपनी विधानसभा में आने पर स्वागत किया। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहांं प्रदेश में जमकर विकास कार्य हो रहे है। इस मौके पर फरीदाबाद से विधायक नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।  इंडियन ऑयल के कार्पोरेट के सहयोग से  अपना पार्क लाइबेर्री बनाई गई। इस मौके पर इंडियन ऑयल के निदेशक डॉ, एसएसवी रामाकुमार,संघसंचालक गंगा मिश्र ,सेक्टर 8 आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, ग्यालला गुप्ता, तिलकराज, पवन सौरोत, वी एस राना, एन के गर्ग मौजूद रहे।

 

Saturday, September 19, 2020

किसान विरोधी तीन अध्यादेश रूपी अपने काले कानून को वापिस ले भाजपा सरकार: मनोज अग्रवाल

किसान विरोधी अध्यादेश लाकर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ किया है विश्वासघात: मनोज अग्रवाल
आप सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है की इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर देश की भविष्य को बचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, आरव नेगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में आगामी 21 सिंतबर को प्रदेशभर में धरने पर बैठेंगे ।बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा की भाजपा की तानाशाही सरकार में किसानों से अध्यादेशों के खिलाफ आवाज उठाने का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है; किसानों पर प्रदर्शन करने पर लाठी बरसाई जा रही है। भाजपा सरकार काले अध्यादेशों के खिलाफ किसानों की आवाज को कुंद कर देना चाहती है। कृषि विधेयक में ऐसा एक क्लॉज नहीं है, जिससे किसानों को संरक्षण मिल सके, सारे क्लॉज जो हैं, वो ये हैं कि पूंजीपति लोग कैसे आज की तारीख में बिना किसी रेगुलेशन के, बिना किसी सुपरविजन के कैसे देश के किसानों को और शोषित करें। अनाज मंडी-सब्जी मंडी (APMC) को खत्म करने से ‘कृषि उपज खरीद व्यवस्था’ पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। ऐसे में किसानों को न तो ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) मिलेगा और न ही बाजार भाव के अनुसार फसल की कीमत। देश के मजदूर-किसान व कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ‘सड़क से संसद तक’ इन काले कानूनों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष लड़ेंगे। हमारी बुलंद आवाज को बहुमत की गुंडागर्दी से नहीं दबाया जा सकता। हमारा हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है और हमारे किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरीयाणा कांग्रेस कृतसंकल्पित है, इसी कड़ी में हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में आगामी 21 सिंतबर को प्रदेशभर में धरने, प्रदर्शन के माध्यम से अन्नदाताओं की आवाज को बुलंद करने हेतु जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन  सौपें जाएंगे।


"मोदी को हा, ..पोलोथिन को ना" को सभी लोगो को समझने के लिए मंत्री जी द्वारा लोगो को कपड़े के बैग वितरित किए "नो प्लास्टिक बैग का नारा दिया"

बल्लभगढ़ की  वार्ड 39 में भी लोगो को बांटे गए जूट से बने थैले, नो प्लास्टिक बैग का नारा दिया
बल्लभगढ। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
भारत देश के यशस्वी एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी  के जन्मदिन केे उपलक्ष  में  सेवा सप्ताह के दौरान वार्ड 39 में भी लोगों  को पॉलिथीन से दूर रहने की सलाह दी गई ,यही नहीं उन्हें जूट के बने हुए थैले वितरित किए गए। इस मौके पर हरियाणाा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा के साथ वार्ड 39 के पार्षद हरप्रसाद गोड़ ने मलेरणा रोड  स्थित पंजाबी धर्मशाला के सामने कॉलोनी वासियों को जूट के बैग वितरित किए । इस मौके पर भाजपा केे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । पार्षद हरप्रसाद ने लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पॉलिथीन से ना कहे और मोदी जी को हां कहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव  पारस जैन, निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी ,योगेश शर्मा ,लकी सिंगला, महेश गोयल ,शीला शर्मा ,मुनेश नरवाल, राजबाला ,चंद्रसेन ,कौशल शर्मा ,मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, विनोद डागर, राजू धारीवाल, जितेंद्र बंसल,लोकेश शर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के उपलक्ष में 27 सितंबर को पंजाबी सेवा समिति द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन

बल्लभगढ़,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।  बल्लभगढ़ की पंजाबी सेवा समिति के तत्वाधान में आगामी 27 सितंबर को बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लगातार छटा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस पर उनकी संस्था पिछले 6 साल से लगातार यह कैंप आयोजित कर रही हैउल्लेखनीय है कि पंजाबी सेवा समिति रक्तदान शिविर के साथ साथ हैं समाज सेवा के अन्य कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही है श्री खट्टर के अनुसार यूं तो उनकी संस्था प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करती है तथा वर्ष 2015 में 151 यूनिट वर्ष 2016 में 200 यूनिट वर्ष 2017 में 225 यूनिट वर्ष 2018 में 251 यूनिट तथा वर्ष 219 में समिति ने 275 यूनिट रक्त एकत्रित कर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को सौंपा थालेकिन इस वर्ष इस रक्तदान शिविर का महत्व और अधिक बढ़ गया है क्योंकि समिति की एक सोच है कि थैलेसीमिया के साथ-साथ कोरोनावायरस के दौरान भी जिन मरीजों को रक्त की आवश्यकता हो उनको रक्त की कोई समस्या नहीं रहनी चाहिए यही कारण है कि 27 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले इस कैंप के लिए समिति ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि कैंप की सफलता के लिए गत दिवस समिति के प्रधान प्रेम खट्टर के अध्यक्षता में समिति के सभी सदस्यों की एक बैठक भी बुलाई गई जिसमें समिति के संरक्षक सोहनलाल कथूरिया देश राज हंस रोशन लाल डूडेजा वीरेंद्र मनचंदा वेद प्रकाश सपरा राकेश विरमानी बिट्टू पंजाबी विजय विरमानी संजय खट्टर दयानंद विरमानी नरेश थरेजा विजय आर्य अनिल गुलाटी विजय कालड़ा अशोक गोसाई जयदयाल सहित समिति के लगभग सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें यह फैसला लिया गया कि यातायात के नियमों का प्रत्येक व्यक्ति पालन करें यह संदेश देने के लिए इस बार प्रत्येक रक्तदाता को समिति की तरफ से एक हेलमेट भी उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा श्री छाबड़ा के अनुसार इसके साथ साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार आयोजित किए जाने वाले रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन तथा मास्क के प्रयोग को भी आवश्यक किया जाए यही नहीं इस बार कैंप के समय को भी सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है ताकि अधिक से अधिक रक्त दाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान कर सके उन्होंने सभी रक्त दाताओं का आह्वान किया कि इस कोरोन काल में अधिक से अधिक रक्त दान करें ताकि रक्त के कारण किसी साथी की जान ले जाए

"मेरी फसल मेरा ब्यौरा" का पंजीकरण अब आगामी 25 सितम्बर से चालू होगा एसडीम ने जारी किए निर्देश

बल्लभगढ़,19 सितम्बर। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में "मेरी फसल मेरा ब्यौरा" का पंजीकरण अब आगामी 25 सितम्बर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी  हिदायतों के अनुसार बाजरा की फसल का पंजीकरण 20 सितम्बर तक और अन्य खरीफ की फसलों का पंजीकरण 25 सितम्बर तक किया जाएगा।
      एसडीएम अपराजिता ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियो में बेचने तथा कृषि या बागवानी विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' की पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। किसान स्वयं आनॅ लाइन तथा कामन सर्विस सेन्टर/सीएससी के माध्यम से भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' में पंजीकृत किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि अनुदानों लाभ देने में भी सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाती है।
 एसडीएम ने आगे बताया कि फसलों का पंजीकरण fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर अपलोड करवाए। इसके आलावा अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
फाइल फोटो- एसडीएम अपराजिता ।

Tuesday, September 15, 2020

बल्लभगढ़ शहर में विकास की नई सौगात, मेट्रो स्टेशन के करीब नवलू कॉलोनी में आरएमसी सड़क का निर्माण कार्य शुरू।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। भाजपा सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में बल्लभगढ़ विधानसभा में लगातार विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है आज बल्लभगढ़ की नवलु कालोनी नाली मुक्त हो गई है और कालोनी की सभी गलियां कंक्रीट की बनाई गई है , कालोनी की अंतिम गली के निर्माण कार्य का कालोनीवासियों ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया है।इस मौके पर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई एवं भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। कालोनी वासियों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।मेट्रो स्टेशन बल्लबगढ़ के बराबर नवलु कालोनी में आज हम बची हुई अंतिम गली को भी कंक्रीट की बनाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। कालोनी के मुख्य लोगो ने परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई की मौजूदगी में गली का नारियल तोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर राव पूरण, वेदराम शर्मा, आजाद छिकारा, हरि शर्मा, विश्वेश्वर गुप्ता ,पारस जैन ,अशोक शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा की आज देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है तो वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में चहुमुँखीं विकास हो रहा है। टिपर चंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा मे लगातार हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में विकास कार्यों को कराया जा रहा है । शिक्षा के क्षेत्र में जहां बल्लभगढ़ आगे निकल गया है वही शहर में सभी कालोनियों की गलियों और सड़कों को कंक्रीट और टाइल्स से बनवाया जा रहा है। नवलु  कॉलोनी के लोगों ने भी इस मौके पर कहा कि आज उनकी कॉलोनी की सारी गलियां पक्की ओर नालियां मुक्त हो चुकी है जिसके कारण कॉलोनी में गंदगी दूर हो गई है ।जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है । कॉलोनी के लोगों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद जताया है , उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़  विधानसभा स्थानीय विधायक एवं हरियाणा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में विकास दौड़ में आगे बढ़ रहा है।। कॉलोनी की गलियों को पक्का करने वाले ठेकेदार विष्णु अग्रवाल ने बताया कि कॉलोनी की सभी गलियों को पक्का करने में लगभग  75 लाख की लागत आई है।

Monday, September 14, 2020

कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के चलते सभी सरकारी स्कूलों में ई-लर्निंग शिक्षा पद्धति को लागू किया जाना चाहिए- एसडीएम

बल्लभगढ़,14 सितम्बर। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि उपमंडल में  ई-लर्निंग शिक्षा पद्धति को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपराजिता आज सोमवार को अपने कार्यालय में सक्षम ब्लाक योजना के क्रियान्वयन बारे  शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दे रही थी।एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सक्षम ब्लाक योजना  के तहत  सरकारी स्कूलों में बेहतर ई-शिक्षा प्रणाली को1 उपमंडल में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियो को ई-लर्निंग व्यवस्था से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शिक्षा पद्धति में बदलाव के साथ बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें।  बल्लभगढ़ में ई-लर्निंग  सीखने के लिए  गांवों में ग्राम पंचायत के साथ तालमेल करके वाईफाई स्थापित करने के संबंध में बातचीत करें  ताकि छात्र साप्ताहिक क्विज (पायलट प्रोजेक्ट) में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि  छात्रों को प्रेरित करें ताकि वे प्रश्नोत्तरी में अधिक से अधिक भागीदार बनें। 
एसडीएम ने कहा कि  शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियो के लिए दीक्षा प्रशिक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे   शिक्षकों को समय पर अपना प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रेरित करें। 
 बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अन्जू मदान, सीएमजीजीए रूपाला, एबीआरसी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन - एसडीएम अपराजिता आईएएस बैठक को संबोधित करते हुए। 

हरियाणा सरकार के विजन जीरो तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग का ट्रस्ट निजी तौर पर देना होगा पूरी ख़बर जानने के लिए आगे पढें

बल्लभगढ़,14 सितम्बर। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि उपमंडल में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को वाहन चलाने का टेस्ट निजी तौर पर उपस्थित होकर देना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा के परिवहन मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा द्वारा जारी आदेशों की पालना के  अनुसार हरियाणा विजन जीरो की हिदायतों की पालना  उपमंडल में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विजन जीरो अभियान का उद्देश्य राज्य में सड़क यातायात से होने वाली दुर्घटनाओ से  मौतों को कम करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विजन जीरो   सड़क सुरक्षा के लिए सङक दुर्घटनाओ को जीरो दृष्टिकोण अपनाने के की हरियाणा भारत का पहला राज्य जहां  2020 तक सड़क  यातायात की दुर्घटनाओ से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने का इरादा रखती है।

 । फोटो-एसडीएम अपराजिता आईएएस।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts