Sunday, September 27, 2020

"मोदी को हां-पोलथिन को ना"के तहत जुट के थैले वितरित करते हुए चावला कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता व पंजाबी सेवा समिति के प्रमुख प्रेम खट्टर

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान
गत दिवस बल्लबगढ़ मैं मस्ताना चौक जय अम्बा इलेक्ट्रिकल पर ("मोदी को हां-पोलथिन को ना") के तहत जुट के थैले वितरित करते हुए परिवहन मंत्री माननीय मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा जी,साथ सभी भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे....चौक पर बाजार में हजारों की संख्या में जुट के थैले बांटे जिसमें सभी दुकानदार और सभी गणमान्य लोग साथ थे युवा व्यापार संघटन चावला कॉलोनी के संचालक जितेंद्र  भारद्वाज विपिन मंगला जी हरीश शर्मा दीपक शर्मा जी बंटी गोयल जी नितिन गर्ग जी करण मनचंदा जी गौरव कुकरेजा जी हरीश कालरा जी गौरव सपरा जी संजय गुप्ता जी योगेश गोयल जी विजय मंगला जी हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान श्री प्रेम खट्टर जी बृजलाल शर्मा जी वीरेंद्र मनचंदा जी विनोद गोस्वामी जी महेश गोयल जी जगदीश ठाकुर जी बीजेपी नेता श्रीमती अंबिका शर्मा जी मैडम मुनेश जी गायत्री देवी जी बिट्टू पंजाबी मुख्य रूप से पॉलिथीन मुक्त भारत करने में साथ रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts