Monday, September 21, 2020

बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में एक बार फिर बनेगें वोटर कार्ड अपराजिता एसडीएम बल्लभगढ़ अधिकारियों को दिशा।

अपराजिता एसडीएम बल्लभगढ़अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए।

बल्लभगढ़, 21 सितंबर। फूलसिंह चौहान, नितिन बंसल। बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के नयें युवा वोटर जो की एक जनवरी 2021को 18 वर्ष के हो जाएंगें व जिन लोगों के अभी वोटर कार्ड अभीतक नहीं बनवा सकें हैं या फिर उनके वोटर कार्ड मे किसी प्रकार की कोई त्रुटि है और वे इसके लिये काफी दिनों से परेशान थे। उनके लिये एक अच्छी ख़बर है। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एक जनवरी 2021को क्वालिफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचीयों का विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसके लिये पंजीयन अधिकारी अपराजिता (एसडीएम बल्लभगढ़) ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को कहा कि जिस भी अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ को जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपराजिता आज सोमवार को अपने कार्यालय में बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र के सुपरवाइजर के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 16 नवम्बर को मतदाता सूची का इलेक्टरल रोल ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा और मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन आगामी 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि जिस भी सुपरवाइजर को बीएलओ के साथ बूथ पर बैठक करनी है, वहां पर कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सौशल डिस्टेन्श  बनाए रखने, मुंह पर मास्क लगाने और सेनेटाइजर  की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधान सभा क्षेत्र में पीडब्लूडी वोटरों,  दिव्यागं जनों और बुजुर्ग  वोटरों के लिए निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बूथ बनाने सुनिश्चित करें। बूथों पर रैम्प, पेयजल, बिजली सहित निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार तमाम व्यवस्थाए करनी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो सुपरवाइजर और बीएलओ रिटायर हो गए हैं या उनका स्थानान्तरण हो गया है, उनके स्थान पर नए सुपरवाइजर और बीएलओ की ड्यूटिया लगाना सुनिश्चित करें। विधान सभा क्षेत्र में क्वालिफाइंग तिथि अनुसार नए मतदाता सूची में शामिल करवाने और जिन  मतदाताओ का विधान सभा क्षेत्र बदल गया है और जिन मतदाताओ का निधन हो गया है उनका पूरा विवरण सहित फ़ार्म/नार्म पूरे करवा कर मतदाता सूची में नाम कटवाना सुनिश्चित करें। बैठक में सुपरवाइजर के साथ मतदाता सूची में नाम शामिल करने और नाम या बूथ बदलने के लिए आपस में सुझाव सांझा किए गए। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts