Saturday, September 19, 2020

किसान विरोधी तीन अध्यादेश रूपी अपने काले कानून को वापिस ले भाजपा सरकार: मनोज अग्रवाल

किसान विरोधी अध्यादेश लाकर भाजपा सरकार ने किसानों के साथ किया है विश्वासघात: मनोज अग्रवाल
आप सभी प्रदेशवासियों से अनुरोध है की इस विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो कर देश की भविष्य को बचाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, आरव नेगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में आगामी 21 सिंतबर को प्रदेशभर में धरने पर बैठेंगे ।बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने भाजपा सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा की भाजपा की तानाशाही सरकार में किसानों से अध्यादेशों के खिलाफ आवाज उठाने का संवैधानिक अधिकार छीना जा रहा है; किसानों पर प्रदर्शन करने पर लाठी बरसाई जा रही है। भाजपा सरकार काले अध्यादेशों के खिलाफ किसानों की आवाज को कुंद कर देना चाहती है। कृषि विधेयक में ऐसा एक क्लॉज नहीं है, जिससे किसानों को संरक्षण मिल सके, सारे क्लॉज जो हैं, वो ये हैं कि पूंजीपति लोग कैसे आज की तारीख में बिना किसी रेगुलेशन के, बिना किसी सुपरविजन के कैसे देश के किसानों को और शोषित करें। अनाज मंडी-सब्जी मंडी (APMC) को खत्म करने से ‘कृषि उपज खरीद व्यवस्था’ पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। ऐसे में किसानों को न तो ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ (MSP) मिलेगा और न ही बाजार भाव के अनुसार फसल की कीमत। देश के मजदूर-किसान व कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ‘सड़क से संसद तक’ इन काले कानूनों के खिलाफ निर्णायक संघर्ष लड़ेंगे। हमारी बुलंद आवाज को बहुमत की गुंडागर्दी से नहीं दबाया जा सकता। हमारा हरियाणा एक कृषि प्रधान प्रदेश है और हमारे किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हरीयाणा कांग्रेस कृतसंकल्पित है, इसी कड़ी में हरीयाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा जी के नेतृत्व में आगामी 21 सिंतबर को प्रदेशभर में धरने, प्रदर्शन के माध्यम से अन्नदाताओं की आवाज को बुलंद करने हेतु जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन  सौपें जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts