Monday, September 14, 2020

कोरोना वायरस के भयंकर प्रकोप के चलते सभी सरकारी स्कूलों में ई-लर्निंग शिक्षा पद्धति को लागू किया जाना चाहिए- एसडीएम

बल्लभगढ़,14 सितम्बर। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। 
बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि उपमंडल में  ई-लर्निंग शिक्षा पद्धति को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। एसडीएम अपराजिता आज सोमवार को अपने कार्यालय में सक्षम ब्लाक योजना के क्रियान्वयन बारे  शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें दिशा निर्देश दे रही थी।एसडीएम अपराजिता ने कहा कि सक्षम ब्लाक योजना  के तहत  सरकारी स्कूलों में बेहतर ई-शिक्षा प्रणाली को1 उपमंडल में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियो को ई-लर्निंग व्यवस्था से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शिक्षा पद्धति में बदलाव के साथ बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें।  बल्लभगढ़ में ई-लर्निंग  सीखने के लिए  गांवों में ग्राम पंचायत के साथ तालमेल करके वाईफाई स्थापित करने के संबंध में बातचीत करें  ताकि छात्र साप्ताहिक क्विज (पायलट प्रोजेक्ट) में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि  छात्रों को प्रेरित करें ताकि वे प्रश्नोत्तरी में अधिक से अधिक भागीदार बनें। 
एसडीएम ने कहा कि  शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियो के लिए दीक्षा प्रशिक्षण किया जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे   शिक्षकों को समय पर अपना प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रेरित करें। 
 बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अन्जू मदान, सीएमजीजीए रूपाला, एबीआरसी व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन - एसडीएम अपराजिता आईएएस बैठक को संबोधित करते हुए। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts