Saturday, September 19, 2020

"मोदी को हा, ..पोलोथिन को ना" को सभी लोगो को समझने के लिए मंत्री जी द्वारा लोगो को कपड़े के बैग वितरित किए "नो प्लास्टिक बैग का नारा दिया"

बल्लभगढ़ की  वार्ड 39 में भी लोगो को बांटे गए जूट से बने थैले, नो प्लास्टिक बैग का नारा दिया
बल्लभगढ। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
भारत देश के यशस्वी एवं ऊर्जावान प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी  के जन्मदिन केे उपलक्ष  में  सेवा सप्ताह के दौरान वार्ड 39 में भी लोगों  को पॉलिथीन से दूर रहने की सलाह दी गई ,यही नहीं उन्हें जूट के बने हुए थैले वितरित किए गए। इस मौके पर हरियाणाा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा के साथ वार्ड 39 के पार्षद हरप्रसाद गोड़ ने मलेरणा रोड  स्थित पंजाबी धर्मशाला के सामने कॉलोनी वासियों को जूट के बैग वितरित किए । इस मौके पर भाजपा केे कार्यकर्ता भी मौजूद रहे । पार्षद हरप्रसाद ने लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि पॉलिथीन से ना कहे और मोदी जी को हां कहे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव  पारस जैन, निगरानी कमेटी के चेयरमैन महावीर सैनी ,योगेश शर्मा ,लकी सिंगला, महेश गोयल ,शीला शर्मा ,मुनेश नरवाल, राजबाला ,चंद्रसेन ,कौशल शर्मा ,मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, विनोद डागर, राजू धारीवाल, जितेंद्र बंसल,लोकेश शर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts