बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लबगढ़ के व्यापारी वर्ग की बीती 5 सितंबर को महापंचायत हुई जिसमें मासिक अवकाश पर चर्चा हुई जिसमें सभी के सहमति के बाद महीने के आखिरी रविवार को संपूर्ण मार्केट बंद करने का निर्णय लिया गया लेकिन मीटिंग के
कुछ दिन बाद बल्लभगढ़ में मासिक एक छुट्टी के लेकर बल्लबगढ़ मैन बाज़ार ओर चावला कॉलोनी बाजार के व्यपारियो में कुछ असंमजस की स्थिति बानी हुई थी तो आज हमारी व्यापारी टीम ने महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने के निर्णय पर सभी व्यापार संगठनो के प्रतिनिधियों से बात की ओर यह जानने की कोशिश की आखिर इस महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने में सभी व्यपारी एक मत है या जैसे एक व्यपारी संगठन दावा कर रहा है कि बाजार बंद रखने में सभी खुश नही है आखिर सच क्या है यह जानने के लिए जब सभी संगठनो के प्रतिनिधियो से बनिया बाड़ा कार्यालय पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी संगठनो के व्यापारीयो की आपसी सहमति से महीने के आखरी रविवार को बल्लबगढ़ ओर चावला कॉलोनी बाजार बन्द रहेगा उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर 2020 को बल्लबगढ़ व्यपारियो ने ब्राह्मण वाडॉ सिथित एक कार्यालय पर महापंचायत की जिसमे बल्लबगढ़ के सभी संगठनो के प्रतिनिधि व थोक व रिटेल व्यापार करने वाले दुकानदार भाई एकत्रित हुए जिसमे सभी ने अपने बच्चों के साथ व बाजार को प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर कराने पर एक मत जताते हुए इस महीने के आखरी रविवार को अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया इस निर्णय में सभी व्यापारी एक जुट है और सभी एक मत है एक जुट है उन्होंने उस एक संगठन के बाजार में व्यपारियो के दो फाड़ की बात के बारे में बताया कि उनका ये कहना बिल्कुल गलत है क्योंकि ये सभी व्यपारियो का आपसी रजामंदी का फैसला है जिसको उनको सम्मान देना चाहिए ओर इसको राजनीतिक मंच ना बनाकर व्यपारियो की एक जुटता को बल देना चाहिए क्योकि वस्त्र व्यापार मंडल बल्लबगढ़, व्यापार समिति बल्लबगढ़, उद्योग ब्यापार मंडल,व्यापार मंडल बल्लबगढ़, चावला कॉलोनी व्यपारी संगठन ,युवा व्यापार मंडल चावला कॉलोनी,होलसेल जूता एसोसिएशन व अन्य संगठन व सभी वर्गों के व्यपारीयो का इस बन्द का पुरजोर समर्थन है एक संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि जो एक संगठन रविवार को बंद नही करना चाहता है हम उस संगठन से बात करेंगे क्योंकि हम सभी वव्यापारी भाई एक ही परिवार के सदस्य है और अगर बड़ा भाई छोटे भाइयो से नाराज हो जाता है तो हम छोटे भाई सब मिलकर उसको मनाने की कोसिस करेंगे क्योंकि ये कोई राजनीतिक मंच नही है और ना ही बड़े भाई को मनाने से या अपनी गलती मानने से हम छोटे बन जाएंगे क्योकि हमे तो व्यपारियो की एकता पर बल देना है और उनकी भावनाओ का ख्याल रखना है लेकिन अगर वो संगठन प्रतिनिधि नही मानते है तो भी सभी संगठनो की एक मत रॉय यही है 27/09/20 को बाजार पूर्णतया बन्द रहेगा अगर वो संगठन अपनी दुकानें खोलना चाहते है तो वो संगठन स्वतंत्र है जब हमने इस व्यपारी एकता की सच्चाई को जानना चाहा तो हमारी टीम ने व्यापियो से मिलकर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की जिसमे एक व्यापारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जब एक संगठन अपने एक आहवान पर अपने बाजार को हम बाजार के सभी व्यपारियो की राय जाने बिना बन्द करा सकते है और दूसरा संगठन अपने आहवान पर अपना बाजार बंद कर सकते है लेकिन वो भी हम बाजार वालो की बिना राय जाने और हम उन सभी संगठनों से कोई गिला शिकवा नही करते तो जब हम बाजार के सभी व्यपारी भाई एक जुट होकर अपना निर्णय लेना चाहते है तो वो अपनी राजनीति क्यो कर रहे है ये जो फैसला है वो सभी व्यपारियो की एकजुटता का प्रमाण बनेगा इसलिए ही कुछ लोग इस एकता से घबरा रहे है। जो व्यक्ति अपने आप को हरियाना व्यापार मंडल का प्रधान बताते है उस संस्था के वरिष्ठ संस्थापक सदस्य इस मीटिंग में मौजूद थे
No comments:
Post a Comment