Sunday, September 27, 2020

बल्लभगढ़ शहर का आखिरी रविवार का अवकाश सफल रहा व मार्केट पूर्णतया बंद रही।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, आरव नेगी।
बल्लबगढ़ वस्त्र व्यापार मंडल व बल्लभगढ़ के सभी व्यापार मंडलों व्यापार समितियों युवा व्यापार मंडल को लेकर व्यापारियों की आपसी सहमति से महीने के आखिरी रविवार को बाजार बंद करने का आह्वान किया गया  था वो आज पूरी तरह सफल रहा कोई एक दो दुकानों को छोड़कर सभी व्यपारियो ने अपने अपने प्रतिस्ठान बन्द रखे जबकि इस बन्द को लेकर एक संगठन बार-बार अपने बाजार को खोलने की बात कह रहा था और साथ ही सभी व्यापारी भाइयों से भी कह रहा था कि वह किसी के बहकावे में ना आए और अपने प्रतिष्ठानों को बंद ना करें और कभी वह कह रहा था कि महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद करने का कोई सरकारी आदेश नहीं है लेकिन बल्लभगढ़ बाजार और चावला कॉलोनी बाजार के व्यापारियों ने अपनी आपसी सहमति से आज अपने हित ओर अनहित को सोचते हुए अपने प्रतिष्ठानों को आपसी सहमति से पूरी तरह से बंद रखा ओर बल्लबगढ़ बाजार की व्यपारी एकता का परिचय दिया संजय गुप्ता जी और उनकी कर्मठ टीम ने सभी संगठनों और सभी वर्ग के व्यपारियो को एक जुट करने और व्यपारी एकता को दिखाने का जो कार्य किया वो बहुत सराहनीय है क्योंकि जिस व्यपारियों की महापंचायत में महीने के आखरी रविवार को बाजार बंद रखने की बात को सभी संघठनो ने मान्य किया वह महापंचायत संजय गुप्ता जी और उनकी कर्मठ टीम की मेहनत का ही नतीजा था! व्यापार मंडल व्यापार समिति वस्त्र व्यापार मंडल युवा व्यापार मंडल ने सभी व्यपारियो का एक जुट होने और आपसी सहमति से आखरी रविवार को बाजार बन्द रखने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद किया

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts