Friday, January 31, 2020

कल 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का आगाज करेंगें महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

     

विशेष सम्पादकीय ।
फूल सिंह चौहान और नितिन बंसल 

फरीदाबाद के 34 वे  अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का शुभारंभ होने जा रहा है जिसका उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद जी करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से आम पब्लिक के लिए मेले में एंट्री 2:00 बजे के बाद की गई है यह केवल 1 फरवरी के लिए ही की गई है। आगे के दिनों में एंट्री सुबह 9:30 बजे से होगी।
यह जानकारी पर्यटन विभाग के एसीएस पर्यटन विजय वर्धन ने दी ।  इस मौके पर  हरियाणा और हिमाचल पर्यटन निगम के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे, जिनमे हरियाणा टूरिज्म के एमडी विकास यादव के अलावा हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के कलाकारों ने चौपाल पर
रंगारंग प्रस्तुति पेश की ।
इस मौके पर मिले से संबंधित जानकारी देते हुए एसीएस विजय वर्धन ने बताया कि  इस बार इस बार करीब 40 देशों के हस्तशिल्पी अपनी कला का जौहर दिखाएंगे , वही देश के सभी राज्यों से एक हज़ार से ज्यादा हस्तशिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे  जिनमें नेशनल और स्टेट अवार्ड हासिल  हस्तशिल्पी  शामिल होंगे। मेले का डिजाइन प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर रितु बेरी ने किया है। उन्होंने बताया कि मेले की तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है और हस्तशिल्पयों को स्टॉल आवंटित कर दिए गए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि को लेकर पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेला परिसर में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यही नहीं  आने वाले दर्शकों के लिए मेले में कई पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं । इस बार जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। उन्हों ने बताया कि जहां थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश है वही पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान अपनी पूरी तैयारी के  साथ पहुंच चुका है।  वहीं मेले में आने वाले स्कूली छात्रों जहां तरह-तरह के त्झूलों का आनंद उठाया जा सकेगा ।  रोज
मेले में सुबह के समय विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। मेले में बनी छोटी और बड़ी चौपाल पर हर रोज देश विदेश के कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे



Thursday, January 30, 2020

महात्मा गांधी ने देश को दिया अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का संदेश : कुमारी शैलजा

फरीदाबाद, 30 जनवरी । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि गांधी जी ने सदैव देश को अहिंसा, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गांधी जी की सोच एक समान विचारधारा और देश को एक सूत्र में पिरोनी की रही है, लेकिन आज देश को कुछ ताकतें धर्म व जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है, ऐसी ताकतों के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर लडऩा होगा।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सदैव गरीब, दलित व पिछड़ों के हकों के लिए संघर्ष किया है और आगे भी पार्टी इसी प्रकार संघर्ष करती रहेगी। कुमारी शैलजा गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाने के लिए सेक्टर-19 अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी। कुमारी शैलजा ने कहा कि गांधी जी का पहला मंत्र अनुशासन था और हमें इसी दायरे में रहकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के त्याग, बलिदान के चलते ही आज हम आजाद है इसलिए हमें आपसी गिले-शिकवे भुलाकर देशहित में कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सदैव गरीब, दलित व पिछड़ों को आगे लाने के लिए प्रयास किए,

देश में समान नीति और ऐसे कार्य किए, जिससे गरीबों के आंसुओं को पोंछा जा सके। उन्होंने कहा कि आज उनके इस बलिदान दिवस पर हम सभी विभिन्न धर्माे के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए है इसलिए हम सभी को आज देश की एकता, अखंडता को बनाए रखने के लिए संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी सहित देश के लिए अपने प्राणों की बलि देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई। वहीं एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। कुमारी सैलजा ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार आज मुद्दों से भटक गई है और विकास की बजाए लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और लोगों को धर्म व जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि कांग्रेस इन चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में निश्चित तौर पर सरकार बनाने का काम करेगी। उन्होंने भाजपा नेताओं के भडकाऊ बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह चुनाव इतने निम्र स्तर पर पहुंच गया है कि राजनीति में मुकाम हासिल करने के लिए भाजपा नेता ऐसी भाषा बोल रहे है, जो समाज को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने हमेशा भाईचारे व देश की एकता को राजनीति से दूर रखा है, लेकिन भाजपाई सत्ता हासिल करने के लिए हर औछे हथकंडे अपनाने से भी गुरेज नहीं कर रहे।
इस मौके पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं कार्यक्रम के संयोजक लखन कुमार सिंगला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देश व प्रदेश में एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के रुप में मनाने की जो शुरुआत की है, वह सराहनीय है और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश को एकजुट करने व समाज में भाईचारे कायम करने के लिए जी जान से जुटेगा। उन्होंने कुमारी शैलजा को विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद में कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा सरकार की हर वायदाखिलाफी एवं जनहित मुद्दों को लेकर सडक़ से लेकर शासन-प्रशासन के समक्ष उठाकर मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का काम करेगी।  कार्यक्रम में जैन समाज से अरुण सागर जी महाराज, सरदार बलजीत सिंह, पेस्टर जोसुआलाल, कैलाशनाथ हठयोगी, मुफ्ती मस्तजुबीद्दीन ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कार्यक्रम के संयोजक लखन कुमार सिंगला एवं सभी कांग्रेसियों ने कुमारी सैलजा को गांधी जी के चरखे का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर, विधायक नीरज शर्मा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, आनंद कौशिक, विजय प्रताप, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, पं. राजेंद्र शर्मा, सत्यवीर डागर, राकेश भड़ाना, राजन ओझा, कांग्रेस कोर्डिनेटर गौरव ढींगड़ा, मोहम्मद बिलाल, सेवादल के जिलाध्यक्ष संजय त्यागी, बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, योगेश ढींगड़ा, योगेश गौड़, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, अशोक अरोड़ा, यशपाल नागर, नीरज शर्मा, डा. राधा नरुला, नितिन सिंगला, रोहित सिंगला, डा. एस.एल. शर्मा, राजेंद्र भामला, मुकेश शर्मा, रेनू चौहान, गुलशन बगगा, अनीशपाल, मनोज नागर, चुन्नू राजपूत, कृष्ण अत्री, विकास वर्मा एडवोकेट, के.सी. शर्मा, पराग शर्मा, खुशबू खान, सीमा जैन, वेदप्रकाश यादव, हेम डागर, वेदपाल दायमा, रामजीलाल, डा. सौरव शर्मा, बिजेंद्र मावी, ब्रहमप्रकाश गोयल, हाजी इरफान, हरीचंद प्रधान, तुलसी प्रधान, कृष्ण कुमार, मालवती पांचाल, सत्यवती, सूरज ढेडा, सरला भामला, निशांत हुड्डा, चंद्रपाल, प्रीतम गुर्जर, सोनू इंद्रानगर, अमित कक्कड, मोहन कुमार, सरदार रतन सिंह, राकेश मोहर, हाजी वकील, गोविंद कौशिक, लाला शर्मा, प्रियंका भारद्वाज सहित जिले के अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।  



आशीर्वाद रसोई द्वारा जरूरतमंदों को 5 रुपए में कराया भरपेट भोजन साथ में फ्री पेस्ट्री भी

फरीदाबाद, 30 जनवरी। फूलसिंह चौहान। सेक्टर-46, हुडा मार्केट और सेक्टर-21सी में आशीर्वाद रसोई द्वारा जरूरतमंदों को 5 रुपए में भरपेट भोजन के साथ फ्री में पेस्ट्री भी मुहैया कराई गईं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने भोजन ग्रहण किया। आशीर्वाद रसोई प्रबंधकों के इस कार्य की यहां भोजन पाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। कुछ लोगों ने तो कहा कि वे पहली बार पेस्ट्री खा रहे हैं। एक व्यक्ति जो एक बड़ी-सी गाड़ी से उतरा और लाइन में लगकर उसने पांच रुपये का खाना लिया और पेस्ट्री का भी आनंद उठाया। आशीर्वाद रसोई के प्रबंधक सरदार
कुंदनराज सिंह ने कहा कि इस तरह की सेवा करने से उन्हें आनंद की अनुभूति होती है। यहां सभी छोटे-बड़े तथा अमीर-गरीब सभी पांच रुपये में भरपेट भोजन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला का उल्लेख करते हुए राजीव कोछड़ ने कहा कि गुरु महाराज कंतजी की कृपया से आगे भी समय-समय पर इसी तरह का आयोजन करते रहेंगे।

Wednesday, January 29, 2020

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत हमारा लक्ष्य इस वर्ष 15 लाख परिवारों तक पहुंचें लाभ : वी. उमाशंकर


विशेष संपादकीय  
नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट्स 
फरीदाबाद, 29 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत जिले के सभी पात्र परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपये तक है, ऐसे सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र जल्द से जल्द बनवाना सुनिश्चित करें, ताकि पात्र परिवारों को 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके। जिन परिवारों के पहचान पत्र बन चुके है, उनके खाते में अगले सप्ताह यह राशि पहुंच जाएगी। इस योजना के तहत सरकार द्वारा इस वर्ष 15 लाख परिवारों तक लाभ पहुंचाने का लक्षय निर्धारित किया गया है। जिलों में विशेष कैंप लगाकर मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत परिवार पहचान-पत्र बनाए जाएं।  वी. उमाशंकर ने कहा कि परिवार समृद्धि योजना मुख्यमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, पात्र व्यक्तियों तक इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाने के लिए सभी अधिकारियों को गहन रूचि लेकर कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की कारगुजारी की रिपोर्ट मुख्यालय पहुँचे, इसके लिए सभी उपायुक्तो का डेस्क बोर्ड बनाया जा रहा है तथा हैल्पलाईन नम्बर भी शुरू हो चुका है।
अतिरिक्त प्रधान सचिव ने बताया कि सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में कार्य योजना बनाकर काम करें, ग्राम पंचायत के माध्यम से मनादी करवाएं। ग्राम सचिव व पटवारी ज्यादा से ज्यादा लोगों को परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सम्बंधित व्यक्ति के लिए परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी है। यह परिवार पहचान पत्र सीएससी मे ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों को रजिस्ट्रड करवाया जाए, ताकि किसानों को आने वाले सीजन में फसल बेचते समय किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सीएससी संचालक परिवार पहचान पत्र बनाने में खास रूचि लें। परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए सीएससी संचालक को 20 रूपये प्रति कार्ड के हिसाब से मानदेय मिलेगा, जो उनके खाते में 15 दिन के अन्दर-अन्दर जमा करवा दिए जाएंगे। विडियो कांफ्रेंस में हरियाणा राज्य कृषि विपणन मण्डल के प्रशासक जे. गणेशन तथा पंचायती राज विभाग के निदेशक सुशील सारवान भी उपस्थित थे। में उपायुक्त यशपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के तहत पूरा जिला कवर किया जाना है, जिसमें सभी गांवों के सरपंच व पंच अपने क्षेत्र में यह पहचान-पत्र की प्रक्रिया पूरी करवाएंगे। इसमें गा्रम सचिव व पटवारी व जूनियर प्रोग्रामर गहरी रूचि लेकर कार्य पूरा करवाएं। अगर इसमें किसी गांव के पंच या सरपंच कोताही बरतते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का फायदा वहीं लोग उठा सकते हैं, जिनके पास परिवार पहचान पत्र होगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के पहचान पत्र हर हालत में 31 मार्च तक बना दिए जाएं।

Monday, January 27, 2020

कांग्रेस बलिदान दिवस के रुप में मनाएगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, कार्यक्रम को लेकर जिले के कांग्रेसियों की बैठक हुई सम्पन्न

फरीदाबाद, 27 जनवरी। नितिन बंसल और फूलसिंह चौहान। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को प्रदेश कांग्रेस कमेटी बलिदान दिवस के रुप में मनाएगी। इसी कड़ी में आगामी 30 जनवरी को सेक्टर-19 स्थित अग्रसेन भवन में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा शिरकत करेंगी। इस श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के लोग एकत्र होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए समाज में सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देंगे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के सम्बन्ध में जिला कांग्रेसी बैठक में शमिल हुए
इस कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजनीतिक सचिव चौ. रामकिशन गुज्जर व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कॉर्डिनेटर गौरव धींगड़ा ने सेक्टर-16ए स्थित सर्किट हाऊस में जिले के कांग्रेसियों की मीटिंग लेते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा तय की। बैठक में रामकिशन गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धांजलि सभा के उपरांत एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महात्मा गांधी के जीवनकाल से जुड़ी कलाकृतियों को लोगों के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और उनके इस अहिंसावादी साहस व दमखम को आने वाली पीढिय़ां याद रखें, इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बार उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मना रही है। उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान किया कि वह इस बलिदान दिवस को सफल बनाने के लिए जुट जाए। बैठक में पूर्व विधायक ललित नागर, विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, सुमित गौड़, पं. राजेंद्र शर्मा, सत्यवीर डागर, बलजीत कौशिक, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, रिंकू चंदीला, जगन डागर, एस.एल. शर्मा, डा. राधा नरुला, अनीशपाल, राजेंद्र भामला, मुकेश शर्मा, नितिन सिंगला, बिजेंद्र मावी, विजय कौशिक, पराग शर्मा, धर्मेन्द्र पोसवाल, विनोद कौशिक, वेद यादव, संदीप वर्मा, संजय सोलंकी, अनुज शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Sunday, January 26, 2020

गुरूग्राम में 71वें गणतंत्र दिवस पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों का किया उल्लेख व भविष्य की योजनाओं से कराया अवग्त

गुरूग्राम के सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सेल्यूट करते हुए।
गुरूग्राम, 26 जनवरी। फूल सिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट। जिला में 71वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह गुरूग्राम के सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के चैधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवहन मंत्री ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा भविष्य की योजनाओं से अवग्त भी कराया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त व बाधारहित सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘परिवार पहचान पत्र’ बनाने का कार्य शुरू किया गया है। सभी तहसीलों तथा उप तहसीलों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ई-रजिस्टेªशन और ई-स्टाम्प प्रणाली शुरू की गई है। हरियाणा में ई-इनिशिएटिव का जिक्र करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश में 115 से अधिक अंतोदय एवं सरल केंद्रों तथा 6 हजार से अधिक अटल सेवा केंद्रो के माध्यम से 38 विभागों की 526 योजनाएं और सेवाएं एक लिंक पर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि जहां प्रदेश में सभी प्रकार की समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढाकर 2250 रूपए प्रतिमाह की गई है, वहीं व्यापारियों के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी सामुहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना के नाम से दो नई बीमा योजनाएं शुरू की गई हैं।  श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश मे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए हर जिले में एंटी नारकोटिक सैल तथा पंचकुला में इंटर स्टेट ड्रग्स कंट्रोल सचिवालय स्थापित किया गया है। युवाओं के लिए शुरू किए गए कार्यक्रमों का ब्यौरा देते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि चालु वित्त वर्ष से प्रदेश में 5 नए राजकीय और 4 नीजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शुरू किए गए हैं। प्रदेश में 22 नए प्रशिक्षण संस्थानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्योगों में रोजगार के लायक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली की तर्ज पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊंचा माजरा के भवन में जापान-भारत वीनिर्माण संस्थान स्थापित करने के लिए मारूति सुजुकि इंडिया लिमिटिड के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने बताया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आईटीआई पास विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा के अंगे्रजी और हिंदी विषय की परीक्षाएं पास करने के बाद इन कक्षाओं का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। सन् 2022 तक सभी के लिए घर मिशन का उल्लेख करते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा में आवास बोेर्ड द्वारा भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक 19657 फलैट बनाए गए हैं। इनमें से 18115 फलैट बीपीएल परिवारों के लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत शहरी गरीबों के लिए आवासीय ऋणों पर ब्याज दरों में 6.5 प्रतिशत रियायत दी जा रही है। सड़क सुरक्षा के बारे में बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई राज्य सड़क सुरक्षा नीति बनाई गई है। राज्य सड़क सुरक्षा परिषद तथा जिला सड़क सुरक्षा समितियों का पुर्न गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सड़क सुरक्षा कोष के अंतर्गत प्रवर्तन ऐजेंसियों द्वारा कम्पाउंडिंग के रूप में एकत्रित की गई 50 प्रतिशत राशि का उपयोग सड़क सुरक्षा कार्याे के लिए किया जा रहा है। 
खनन के बारे में बोलते हुए श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने छोटे-छोटे खनन क्षेत्रों को ई-नीलामी के माध्यम से अलाट करने खनन गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया है। इससे खनन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छोटे उद्यमियों को भी अवसर मिले हैं। खनिज की ढुलाई के लिए ई-वे-बिलिंग प्रणाली शुरू की गई है जिससे न केवल खनिज ढुलाई की प्रभावी रूप से निगरानी की जा सकेगी बल्कि खनिज टैक्स व अन्य टैक्सों की वसूली में भी सुधार होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की जेलों में गौ-शालाएं खोली जा रही हैं जिससे कैदियों को पौष्टिक दूध मिलेगा और उन्हें गौमाता की सेवा करने का मौका भी मिलेगा। ताऊ देवीलाल स्टेडियम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने से पहले परिवहन मंत्री ने सिविल लाईन्स स्थिति युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी वीरांगनाओं को शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया। इसके अलावा परिवहन मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जिला के 34 व्यक्तियों को सम्मानित किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। समारोह में सीएसआर में सराहनीय कार्य करने वाली चार संस्थाओं तथा ठोस कचरा प्रबंधन करने वाली चार आरडब्ल्यूए को भी सम्मानित किया गया। आरडब्ल्यूए में पिनेकल कंडोमिनियम एसोसिएशन, विपुल ग्रीन्स, गुड़गांव वन अपार्टमेंट्स तथा गार्डन अस्टेट शामिल थे। 
समारोह में विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा 18 झांकियां भी निकाली गई। स्कूली बच्चों ने भारत की अनेकता में ऐकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आज आयोजित भव्य परेड का नेतृत्व एसीपी मुख्यालय उषा कुण्डु ने किया। इस बार जिला में गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ’ था, अर्थात् हम पौधों के पालन पोषण पर ध्यान दें। 
आज के समारोह की विशेषता यह भी रही कि इसके माध्यम से लोगों को पोलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संदेश देते हुए जिला उद्योग केंद्र द्वारा समारोह में शामिल सभी लोगों को कपडे़ के थैले वितरित करवाए गए, जिसकी शुरूआत परिवहन मंत्री के हाथों से करवाई गई। जिला के सोहना, पटौदी तथा बादशाहपुर उपमण्डलों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां पर संबंधित एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी प्रकार तहसील व उप तहसील कार्यालयों तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह में मेयर मधु आजाद, विधायक सुधीर सिंगला, कंवर संजय सिंह व सत्यप्रकाश जरावता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी एस कुण्डु, पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, उपायुक्त अमित खत्री, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, जीएमसीबीएल की सीईओ सोनल गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेंद्र यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक, सूरजपाल अम्मू, राष्ट्र दहिया, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हंसराज यादव, सुमन दहिया, मीनु शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा पुलिस विभाग की परेड टुकड़ियों को 2-2 लाख रूप्ये की राशि ईनाम स्वरूप देने की घोषणा की और सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। इसके अलावा, आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सोहना के विधायक संजय सिंह ने 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा तथा तेलंगाना की संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की प्रस्तुति को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान सालवान पब्लिक स्कूल, सैक्टर-15 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक को मिला। सालवान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण, वायु प्रदूषण सहित विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी गई थी। तीसरे स्थान पर डी ए वी स्कूल सैक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम रहा, जिसका थीम ‘स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत तथा श्रेष्ठ भारत‘ था। परिवहन मंत्री 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुतियों से खासे प्रभावित नजर आए और कई बार तालियां बजाकर बच्चों की हौंसला अफजाई की।
समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
समारोह में हुडा जिमखाना क्लब, सैक्टर-4 के प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। एक्रोबैटिक्स में सभी प्रतिभागियों ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक भूदेव तथा सज्जन सिंह द्वारा बच्चों को योग क्रियाएं करवाई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार, गुरूनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल, एसडी गल्र्स स्कूूल तथा माडूमल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दे व भांगड़े की प्रस्तुति दी गई जिन्होंने उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। समारोह में विभिन्न टुकडियो द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। मार्च पास्ट में पहला स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। दूसरे स्थान पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम पुरूष वर्ग की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को मिला। इसी प्रकार, समारोह में प्रदर्शित झांकियों में पहला स्थान जीएमसीबीएल की झांकी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर गुरूग्राम नगर निगम की झांकी रही। तीसरा स्थान नवी एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग की झांकी को मिला। लेफ्टिेनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल ट्रॉफी एनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर आॅफिसर कुनाल कुमार को दी गई। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ‘ रखा गया था। इस थीम के चलते आज विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र के साथ पौधे भी बांटे गए।

जिला फरीदाबाद में भी ७१ वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

जिला फरीदाबाद में भी ७१ वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया 



फरीदाबाद,26 जनवरी नितिन बंसल ।
फरीदाबाद के एसडीएम पंकज सेतिया परेड का निरीक्षण करते हुए 
बङखल के एनआईटी दशहरा ग्राउंड में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में एसडीएम पंकज सेतिया  ने ध्वजा रोहण कर परेड का निरीक्षण करके मार्च पास्ट की स्लामी ली।  एसडीएम पंकज सेतिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । आज के ही देश में 26 जनवरी 1950 को लोकतांत्रिक व्यवस्था की विधिवत शुरुआत की गई थी । उन्होंने कहा कि देश अनेक शहीदों की शहादत से भारत स्वतंत्र हुआ था । उनकी शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । भारत ने आज विश्व अपनी विशेष पहचान प्राचीन संस्कृति से अलग पहचान बनाई है।  गणतंत्र दिवस समारोह में   परेड में हरियाणा पुलिस की टुकङी, एनसीसी आर्मी की टुकङी,एनएसएस की टुकङी, स्कूली विद्यार्थियों की टुकङिया  शामिल थी।
गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली विद्यार्थियों द्वारा   पीटी शो, डम्बल व लेजियम शो की भी प्रस्तुति दी गई। सास्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल सैक्टर-49, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बङखल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी नम्बर-2,सीनियर सेकेंडरी स्कूल मेवला महाराजपूर और गांव पाली गर्ल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले पुलिस, शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में परेड, सास्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया।

अमर शहीदों के बलिदान व आजादी के दीवानों के लंबे संघर्ष के बाद ही देश को आजादी मिली है हमें इसके मह्त्व को समझना चाहिए :त्रिलोक चंद एसडीएम बल्लभगढ़

बल्लबगढ़ में 71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मान्या गया


बल्लबगढ़ से नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
गणतंत्र दिवस की परेड को सलामी देते एसडीएम त्रिलोक चंद 

बल्लबगढ़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मान्या गया एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने उप मण्डल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।  एसडीएम त्रिलोक चंद ने बल्लभगढ़ के दशहरा  ग्राउंड में आयोजित  71वें गणतंत्र दिवस समारोह की बधाई देते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदान व आजादी के दीवानों के  लंबे संघर्ष के बाद ही देश को आजादी मिली है हमें इसके मह्त्व को समझना चाहिए। सन् 1950 में आज ही के दिन संविधान लागू होने के साथ ही भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न गणराज्य बना। आजादी के आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, लाला लाजपत राय जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। स्वामी विवेकानंद, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अनेक देशभक्तों ने भी ‘खुशहाल भारत‘ के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अनेक शहीदों की शहादत से भारत स्वतंत्र हुआ था । बाबा भीमराव अम्बेडकर की मेहनत से हमें विश्व का बेहतरीन संविधान मिला। भारत  की  आजादी की लड़ाई  और इसके बाद राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए हरियाणा के वीर सपूतों के त्याग और बलिदान का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 
सेना के लिए रक्षा सामिग्री बनाने वाली स्टार वायर इंडिया लिमिटेड कंपनी की झांकी को मिला प्रथम स्थान 

स्कूली छात्राएं हरियाणा के पारंपरिक परिधानों में रंगारंग प्रस्तुति देते हुए 

गणतंत्र दिवस समारोह में  परेड में हरियाणा पुलिस की टुकङी, एनसीसी आर्मी की टुकङी,एनएसएस की टुकङी, स्कूली विद्यार्थियों की टुकङिया  शामिल थी। गणतंत्र दिवस समारोह स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पीटी शो, डम्बल व लेजियम शो तथा  देश भक्ति से ओत प्रोत सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट सेवाए देने वाले पुलिस, शिक्षा तथा अन्य विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह में परेड, सास्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर एसीपी जयबीर राठी, बीजेपी नेता टिपर चंद शर्मा, पार्षद दीपक यादव, बीईओ प्रेमलता सहित अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।


रक्तदान है अनमोल इस नेक कार्य के लिए लोग आगे आए और दूसरों को भी प्रेरित करें : पार्षद दीपक यादव

फरीदाबाद, फूलसिंह चौहान व नितिन बंसल की रिपोर्ट।  सीताराम मंदिर सिही गेट बल्लभगढ़ के प्रांगण में आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट एवं रेडक्रॉस सोसाईटी द्वारा विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
बल्लभगढ़ के लोकप्रिय पार्षद दीपक यादव रक्तदान शिविर में लोगों का हौसला बढ़ाते हुए
ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ एवं संजीव त्यागी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 136 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। ट्रस्ट के प्रधान गोपाल गोयल एवं महासचिव दिनेश देशवाल ने बताया कि
रक्तदान शिविर में शामिल राष्ट्रीय महिला जागृति संघ की राष्ट्रीय चेयरपर्सन  अंबिका शर्मा

श्री श्याम बाबा सेवा ट्रस्ट हर वर्ष गणतंत्र दिवस एवम स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता आया है। जिसमें हम हर बार सफल पर रहते हैं और इसमें शहर के हर खास और आम नागरिकों का सहयोग रहता है। इस अवसर पर वार्ड 36 के लोकप्रिय पार्षद दीपक यादव व नारी शक्ति की बेमिसाल नायिका अंम्बिका शर्मा ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर  पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। जिसमें दीपक यादव ने कहा कि इस प्रकार के नेक कार्य मे शहर की सामाजिक संस्थाओं व जागरूक लोगों को इसी प्रकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना व दूसरों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। रक्तदान अनमोल है। रक्तदान द्वारा हम किसी के प्राणों को बचा सकते है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अनिल वशिष्ठ, संजीव त्यागी प्रधान गोपाल गोयल, महासचिव दिनेश देशवाल,कोषाध्यक्ष नीरज सिंघला, मीडिया प्रभारी वेद वशिष्ठ, नगर निगम पार्षद दीपक यादव, अमित मित्तल, अजय गुप्ता, कमल गोयल, राजू गुप्ता, तुषार मित्तल, प्रमोद कुमार मनोज चौहान, दीपक मित्तल, निशांत सिंगला, हर्ष त्यागी, विजय शामरिवार, योगेश, प्रदीप बंसल, अमित गोयल, अश्विनी मिश्रा, दीपू ठाकुर आदि शामिल रहे।


Saturday, January 25, 2020

बल्लबगढ़ के प्रेस क्लब की नए कार्यकारणी सर्वसम्मति से हुआ

बल्लमगढ़ प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी और प्रधान का गठन सर्वसम्मति से  हुआ

विशेष संपादकीय
 नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान रिपोर्ट
बल्लबगढ़, 26जनवरी। बल्लभगढ़ प्रेस क्लब के दोबारा हुए चुनावों में पत्रकार विनोद मित्तल को पुनः अध्यक्ष चुना गया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का पीआरओ बनने के बाद निवर्तमान प्रधान जोगिंदर रावत ने नैतिकता के आधार पर क्लब के प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए दोबारा हुए चुनाव में विनोद मित्तल को बहुमत से प्रधान चुना गया। राजा नाहर सिंह महल में आयोजित यह चुनाव वरिष्ठ पत्रकार शकुन रघुवंशी की निगरानी में आयोजित किया गया। शकुन रघुवंशी ने बताया कि चेयरमैन के लिए अशोक जैन, प्रधान पद के लिए विनोद मित्तल को सभी पत्रकार साथियों ने दोबारा से प्रधान, सुभाष शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, विजेंद्र फौजदार को उपप्रधान, ओमदेव शर्मा को महासचिव, गोपाल अरोड़ा को सचिव, श्याम मित्तल को कोषाध्यक्ष तथा अमित चौधरी को संगठन सचिव चुना गया। संस्था के प्रधान विनोद मित्तल ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार जल्द ही कर लिया जाएगा। इस मौके पर नितिन बंसल, संजय शर्मा, प्रेम खान, पूजा भारद्वाज, यशवी गोयल, संदीप पाराशर, संदीप गोयल, राजीव भृगु प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-२ में रही गणतंत्र दिवस की धूम....



बल्लभगढ़, 25 जनवरी । फूलसिंह चौहान /नितिन बंसल ।विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-२ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन श्री धर्मपाल यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने छात्रों को स्वतंत्रता के संघर्ष और संविधान निर्माण के बारे में जानकारी दी। श्री यादव ने  कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने किया था। गणतंत्र दिवस के रूप में 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि 26 जनवरी 1930 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में अंग्रेजों से पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पास हुआ था। इसलिए 26 जनवरी का दिन भारत का संविधान लागू करने के लिए चुना गया। गणतंत्र को प्रजातंत्र, लोकतंत्र या जनतंत्र भी कहते हैं यानि यहां प्रजा यानी लोगों का शासन होता है। श्री यादव ने कहा कि हमें इस दिन देश सेवा, प्रगति और तरक्की के योगदान के बारे में कदम उठाने चाहिए और इन पर अमल करना चाहिए। इस अवसर पर ग्रेड 1 के बच्चों ने अच्छे आदर्शों पर एक सुंदर शो की प्रस्तुति दी। ग्रेड 2 के बच्चों ने देश की एकता, अखंडता और विविधता पर सुंदर नृत्य किया। साथ ही ग्रेड 3 और छात्राओं ने भी देशभक्ति गीतों की धुनों पर बेहद अनोख ढंग से नृत्य आदि की प्रस्तुति दी जिसने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय तक हमारी मातृभूमि भारत पर ब्रिटीश शासन का राज रहा है। लंबे संघर्ष के बाद भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अंतत:15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी दिलाई। आजादी के लगभग ढाई साल बाद यानी कि 26 जनवरी 1950 को भारत देश ने अपना संविधान लागू कर दिया। और भारत ने खुद को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रुप में घोषित कर दिया। भारतीय संविधान को हमारी संसद ने लगभग 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद 26 जनवरी 1950 को पास किया गया। भारत ने खुद को संप्रभु, लोकतांत्रिक, गणराज्य घोषित कर दिया। जिसके बाद 26 जनवरी को भारत के लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाने लगा। यह सब हमें बहुत संघर्षों से मिला है इसलिए हमें इसका सम्मान और रक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम को स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव व प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Friday, January 24, 2020

बल्लमगढ़ में बढ़ रही हैं अपराधिक और चोरी की वारदातें

चावला कॉलोनी में चोर हुए मकान का दृश्य
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल की रिपोर्ट।
बल्लमगढ़ शहर में इन दिनों चोरी की और अपराधिक वारदातों बढ़ती जा रही हैं जनवरी महीने में ही चोरी की दर्जनों वारदातें सामने आई जिन पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है चावला कॉलोनी में भी रात को 5 चोरों ने ऋषि नगर बल्लबगढ़  में स्थित कई घरो में हाथ साफ कर दिया और लाखों का माल लेकर फरार हो गए उनमें से स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर उसकी खूब पिटाई करी और चावला कॉलोनी पुलिस चौकी में दे दिया। जिन मकानों में चोरी हुई और चोरी का प्रयास हुआ यह घटना 6 महीने पूर्व भी हो चुकी हैं खबर लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए मुलजिम से पूछताछ कर रही है और मामले की छानबीन कर रहे हैं
शहर केे समाजसेवी मनोज अग्रवाल वे सेवाराम वर्मा का कहना हैै कि यह चोरी की वारदात है बीजेपी शासन में हो रही हैं इसका कारण बेरोजगारी और आर्थिक मंदी है जिसकेे चलते यह वारदातें हो रही हैं लेकिन इन वारदातो लगाम हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन लगानेे में विफल साबित हो रहा है
मोदी सरकार अपने झूठे वादों से लोगो को दोखा दे रहे है

बल्लभगढ़ में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल

बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में हरियाणा पुलिस की टुकडी की सलामी लेती खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता कोहरा। 

बल्लभगढ़ में हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान ।
 उप मण्डल स्तरीय गणतत्रं दिवस समारोह की फुल ड्रैस एवं फाइनल रिर्हसल आज दशहरा ग्राउंड में करवाई गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमलता कोहरा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पैरेड कमाण्डर पुलिस उप निरिक्षक उधम सिंह ने शानदार मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। इसके अन्तर्गत हरियाणा पुलिस की टुकडी के अलावा अग्रवाल कालेज से नेवल विंग, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विघालय से एन.सी.सी आर्मी, व एन.एस.एस की टुकडी तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय(मॉडल) बल्लभगढ की गल्र्ज गाइड की टुकडी शामिल रही। उपमण्डल के नौ स्कूलो के लगभग 700 छात्र-छात्राओं ने डीपी शिवकुमार व केवल सिंह के संचालन में सामूहिक पीटी प्रदर्शन, डम्बल व लेजियम शो की अन्तिम रिहर्सल की। सास्कृतिक कार्यक्रमों की कडी में सैनिक पब्लिक स्कूल ऊंचा गावं, डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल बल्लभगढ, राजकीय (आदर्श) कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय, सैन्ट जान्स स्कूल, राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-55 तथा अग्रवाल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय बल्लभगढ के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, नोडल अधिकारी कुलदीप कुमार, शिक्षक कवि देवेन्द्र कुमार, अशोक त्यागी तथा पुलिस ट्रैफिक ताऊ विरेन्द्र सिहं बल्हारा उपस्थित थे।

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति पर मुकदमा दर्ज

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति पर मुकदमा दर्ज

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार झाड़सेंतली बल्लभगढ़ निवासी मोहम्मद मुश्ताक पुत्र मोहम्मद कासिम ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी 19 वर्षीय बेटी निकहाट प्रवीण की शादी कुछ समय पूर्व झाड़सेंतली के ही रहने वाले मोहम्मद अफजल से की थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था और अक्सर उससे मारपीट करता था, जिसकी शिकायत कई बार उसकी बेटी ने उससे की थी और उसने कई बार अपने दामाद को भी समझा बुझाकर मामला शांत करवाया था। पीडि़त पिता ने बताया कि शुक्रवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते उसके पति ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रुप दे दिया। जांच अधिकारी एसआई नरवत ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है।

पुष्प कुमार शर्मा को मिला बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड


आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुष्प कुमार शर्मा को बेस्ट प्रिंसिपल के अवार्ड से सम्मानित करते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।

पुष्प कुमार शर्मा को मिला बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड
बल्लभगढ़, नितिन बंसल,फूल सिंह चौहान । बनियावाड़ा के आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल को बेस्ट प्रिंसिपल इन सैकेंडरी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार एक्सिलेंस इन एजुकेशन अवार्ड-2019 के समारोह में दिया गया। चंडीगढ़ के होटल ताज में रविवार को आयोजित समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने समारोह में शिक्षाविदों और स्कूलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आदर्श पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री पुष्प कुमार शर्मा ने बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड डिप्टी सीएम से प्राप्त किया, उन्हें यह अवार्ड उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान तथा 42 वर्षाे से विद्यालय के कुशल संचालन करने के लिए दिया गया। इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशन सिंह और एचपीएससी के पूर्व अध्यक्ष केसी बांगड़ भी उपस्थित थे।



Tuesday, January 21, 2020

स्कूल में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप, मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं, सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक का अनुमान


बल्लभगढ़, 21 जनवरी। फूलसिंह चौहान/नितिन बंसल। शहर के  वार्ड नंबर 36 अहीर वाड़ा इलाके में के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चौकीदार रमेशचंद का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तरह तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने पुलिस में सूचना दी वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव तुरंत ही मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्कूल की छुट्टी करा दी गई लेकिन एग्जाम होने की वजह से कुछ बच्चे जिनका आज एग्जाम था एग्जाम होने तक स्कूल मौजूद रहे। पुलिस ने आरंभिक जांच के बाद व रिश्तेदारों व परिजनों से बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के जरिए बी के हॉस्पिटल रवाना कर दिया।




मूल रूप से गांव नंगला बिलोटी, जिला भरतपुर, राजस्थान निवासी 45 वर्षीय रमेश चंद पुत्र सरुप पिछले कई सालों 2007 से कांटेक् कॉन्ट्रैक्ट बेस पर प्राथमिक राजकीय विद्यालय अहिरवारा, वार्ड नंबर 36 में कार्यरत था उनके परिवार में बीवी एक बच्ची भी है जो गांव में रहते हैं उनके भतीजे मनोज गांव नीमका निवासी ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे के लगभग हमारे घर से मिलने के बाद स्कूल आए तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि कल उनके चाचा नहीं रहेंगे आज समय जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो वह तुरंत ही परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंच गए। वह इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है शुरुआती जांच से देखने से यह पता लगता है कि ठंड या हार्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। जांच अधिकारी एसआई सुरेश भी जांच प्रक्रिया पूरे होने व अपने आला अधिकारियों को सूचना देने की बात कह कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।

Sunday, January 19, 2020

पंजाब केसरी ग्रुप के लोकप्रिय संपादक श्री अश्विनी कुमार मीना जी को अक्षुपूर्ण विदाई दी गई

, भीड़ दे रही थी परिचय कि जाने वाला कौन था समय ठहरा, दृश्य स्तब्ध और चहूऔर मौन था,
विशेष संपादकीय
फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
पंजाब केसरी ग्रुप के लोकप्रिय संपादक श्री अश्विनी कुमार मिन्ना जी को दिनांक 19 जनवरी को दिल्ली के निगम बोध घाट मैं अंतिम विदाई दी गई जिसमें सभी राजनेता सभी जगहों के पत्रकार बंधु संपादक बंधु दिल्ली के सीएम केजरीवाल गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के बड़े प्रमुख नेता सभी जिलों से आए हुए हजारों की तादाद में पत्रकार मिलने वाले में श्री अश्वनी कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित की उनके शव यात्रा में हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे निगमबोध घाट पर उनकी चर्चा चल रही थी उनके व्यक्तित्व के बारे में चर्चाएं चल रही थी श्री अश्विनी कुमार जी बहुत ही अच्छे चरित्र के और धार्मिक स्वभाव के व्यक्ति थे उनके सुपुत्र आदित्य चोपड़ा आकाश चोपड़ा और अर्जुन चोपड़ा जी ने अपने पिता को एक साथ मुखाग्नि दी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदित्य चोपड़ा अकाश चोपड़ा और अर्जुन चोपड़ा से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। श्री मीना जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेश के राहुल गांधी व प्रियंका गांधी , गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता भी श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद रहे 
श्री अश्विनी कुमार जी के तीनोंं सुपुत्र आदित्य चोपड़ा, आकाश चोपड़ा, अर्जुन चोपड़ा अंत्येष्टि को मुखाग्नि देते हुए  
पंजाब केसरी दिल्ली ग्रुप के बल्लमगढ़़ से संवादाता नितिन बंसल श्री अश्विनी चोपड़ा जी को भावभीनी विदाई देते हुए।

श्री मुन्ना जी की अंत्येष्टि स्थल पर सभी गणमान्य लोग उनके व्यक्तित्व  के बारे में चर्चा कर रहे थे मीना जी बड़े धार्मिक और अच्छे व्यक्तित्व के आदमी थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा अंत्येष्टि स्थल पर श्री अश्विनी कुमार जी को श्रद्धांजलि भेंट की। श्री मुन्ना जी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।सोमवार सुबह 9:00 बजे निगम बोध घाट पर मिन्ना जी की अस्थियां को एकत्रित करने की रसम पूरी की जाएगी। मीना जी का व्यक्तित्व बहुत ही महान था। 
    ,श्री मीन्ना जी की धर्मपत्नी किरण चोपड़ा जी ने ने कहा की चोपड़ा जी एक बात हमेशा कहते थे अखबार का संपादक और पत्रकार अखबार की आंख होता है 
           और आंख जो देखते है वही लिखती है,



Popular Posts