Tuesday, January 21, 2020

स्कूल में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप, मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं, सर्दी के मौसम में हार्ट अटैक का अनुमान


बल्लभगढ़, 21 जनवरी। फूलसिंह चौहान/नितिन बंसल। शहर के  वार्ड नंबर 36 अहीर वाड़ा इलाके में के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में चौकीदार रमेशचंद का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तरह तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगी मौके पर पहुंचे स्कूल प्रशासन ने पुलिस में सूचना दी वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव तुरंत ही मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में स्कूल की छुट्टी करा दी गई लेकिन एग्जाम होने की वजह से कुछ बच्चे जिनका आज एग्जाम था एग्जाम होने तक स्कूल मौजूद रहे। पुलिस ने आरंभिक जांच के बाद व रिश्तेदारों व परिजनों से बातचीत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस के जरिए बी के हॉस्पिटल रवाना कर दिया।




मूल रूप से गांव नंगला बिलोटी, जिला भरतपुर, राजस्थान निवासी 45 वर्षीय रमेश चंद पुत्र सरुप पिछले कई सालों 2007 से कांटेक् कॉन्ट्रैक्ट बेस पर प्राथमिक राजकीय विद्यालय अहिरवारा, वार्ड नंबर 36 में कार्यरत था उनके परिवार में बीवी एक बच्ची भी है जो गांव में रहते हैं उनके भतीजे मनोज गांव नीमका निवासी ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे के लगभग हमारे घर से मिलने के बाद स्कूल आए तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि कल उनके चाचा नहीं रहेंगे आज समय जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो वह तुरंत ही परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंच गए। वह इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है शुरुआती जांच से देखने से यह पता लगता है कि ठंड या हार्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। जांच अधिकारी एसआई सुरेश भी जांच प्रक्रिया पूरे होने व अपने आला अधिकारियों को सूचना देने की बात कह कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts