


मूल रूप से गांव नंगला बिलोटी, जिला भरतपुर, राजस्थान निवासी 45 वर्षीय रमेश चंद पुत्र सरुप पिछले कई सालों 2007 से कांटेक् कॉन्ट्रैक्ट बेस पर प्राथमिक राजकीय विद्यालय अहिरवारा, वार्ड नंबर 36 में कार्यरत था उनके परिवार में बीवी एक बच्ची भी है जो गांव में रहते हैं उनके भतीजे मनोज गांव नीमका निवासी ने बताया कि कल शाम 6:00 बजे के लगभग हमारे घर से मिलने के बाद स्कूल आए तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि कल उनके चाचा नहीं रहेंगे आज समय जब उन्हें यह दुखद समाचार मिला तो वह तुरंत ही परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंच गए। वह इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है शुरुआती जांच से देखने से यह पता लगता है कि ठंड या हार्ट अटैक की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। जांच अधिकारी एसआई सुरेश भी जांच प्रक्रिया पूरे होने व अपने आला अधिकारियों को सूचना देने की बात कह कोई भी बयान देने से बचते नजर आए।
No comments:
Post a Comment