Friday, January 24, 2020

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति पर मुकदमा दर्ज

विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, पति पर मुकदमा दर्ज

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । एक विवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपने दामाद पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार झाड़सेंतली बल्लभगढ़ निवासी मोहम्मद मुश्ताक पुत्र मोहम्मद कासिम ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी 19 वर्षीय बेटी निकहाट प्रवीण की शादी कुछ समय पूर्व झाड़सेंतली के ही रहने वाले मोहम्मद अफजल से की थी। शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान करता था और अक्सर उससे मारपीट करता था, जिसकी शिकायत कई बार उसकी बेटी ने उससे की थी और उसने कई बार अपने दामाद को भी समझा बुझाकर मामला शांत करवाया था। पीडि़त पिता ने बताया कि शुक्रवार को उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती बल्कि दहेज की मांग पूरी न होने के चलते उसके पति ने उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रुप दे दिया। जांच अधिकारी एसआई नरवत ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरु कर दिए है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts