![]() |
गुरूग्राम के सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित 71वें गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सेल्यूट करते हुए। |
खनन के बारे में बोलते हुए श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने छोटे-छोटे खनन क्षेत्रों को ई-नीलामी के माध्यम से अलाट करने खनन गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया है। इससे खनन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले छोटे उद्यमियों को भी अवसर मिले हैं। खनिज की ढुलाई के लिए ई-वे-बिलिंग प्रणाली शुरू की गई है जिससे न केवल खनिज ढुलाई की प्रभावी रूप से निगरानी की जा सकेगी बल्कि खनिज टैक्स व अन्य टैक्सों की वसूली में भी सुधार होगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की जेलों में गौ-शालाएं खोली जा रही हैं जिससे कैदियों को पौष्टिक दूध मिलेगा और उन्हें गौमाता की सेवा करने का मौका भी मिलेगा। ताऊ देवीलाल स्टेडियम के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचने से पहले परिवहन मंत्री ने सिविल लाईन्स स्थिति युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र चढाकर देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी वीरांगनाओं को शाॅल भेंट कर सम्मानित भी किया। इसके अलावा परिवहन मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले जिला के 34 व्यक्तियों को सम्मानित किया जिन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ एक-एक पौधा भी भेंट किया गया। समारोह में सीएसआर में सराहनीय कार्य करने वाली चार संस्थाओं तथा ठोस कचरा प्रबंधन करने वाली चार आरडब्ल्यूए को भी सम्मानित किया गया। आरडब्ल्यूए में पिनेकल कंडोमिनियम एसोसिएशन, विपुल ग्रीन्स, गुड़गांव वन अपार्टमेंट्स तथा गार्डन अस्टेट शामिल थे।
समारोह में विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं द्वारा 18 झांकियां भी निकाली गई। स्कूली बच्चों ने भारत की अनेकता में ऐकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। आज आयोजित भव्य परेड का नेतृत्व एसीपी मुख्यालय उषा कुण्डु ने किया। इस बार जिला में गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ’ था, अर्थात् हम पौधों के पालन पोषण पर ध्यान दें।
आज के समारोह की विशेषता यह भी रही कि इसके माध्यम से लोगों को पोलिथीन का प्रयोग नहीं करने का संदेश देते हुए जिला उद्योग केंद्र द्वारा समारोह में शामिल सभी लोगों को कपडे़ के थैले वितरित करवाए गए, जिसकी शुरूआत परिवहन मंत्री के हाथों से करवाई गई। जिला के सोहना, पटौदी तथा बादशाहपुर उपमण्डलों में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां पर संबंधित एसडीएम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी प्रकार तहसील व उप तहसील कार्यालयों तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। समारोह में मेयर मधु आजाद, विधायक सुधीर सिंगला, कंवर संजय सिंह व सत्यप्रकाश जरावता, सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना, जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी एस कुण्डु, पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, उपायुक्त अमित खत्री, नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह, जीएमसीबीएल की सीईओ सोनल गोयल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेंद्र यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक, सूरजपाल अम्मू, राष्ट्र दहिया, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हंसराज यादव, सुमन दहिया, मीनु शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा पुलिस विभाग की परेड टुकड़ियों को 2-2 लाख रूप्ये की राशि ईनाम स्वरूप देने की घोषणा की और सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 27 जनवरी को अवकाश की घोषणा की। इसके अलावा, आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर सोहना के विधायक संजय सिंह ने 11 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा तथा तेलंगाना की संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की प्रस्तुति को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान सालवान पब्लिक स्कूल, सैक्टर-15 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक को मिला। सालवान पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण, वायु प्रदूषण सहित विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी गई थी। तीसरे स्थान पर डी ए वी स्कूल सैक्टर-49 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम रहा, जिसका थीम ‘स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत तथा श्रेष्ठ भारत‘ था। परिवहन मंत्री 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में प्रस्तुतियों से खासे प्रभावित नजर आए और कई बार तालियां बजाकर बच्चों की हौंसला अफजाई की।
समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
समारोह में हुडा जिमखाना क्लब, सैक्टर-4 के प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। एक्रोबैटिक्स में सभी प्रतिभागियों ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक भूदेव तथा सज्जन सिंह द्वारा बच्चों को योग क्रियाएं करवाई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार, गुरूनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल, एसडी गल्र्स स्कूूल तथा माडूमल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दे व भांगड़े की प्रस्तुति दी गई जिन्होंने उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। समारोह में विभिन्न टुकडियो द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। मार्च पास्ट में पहला स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। दूसरे स्थान पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम पुरूष वर्ग की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को मिला। इसी प्रकार, समारोह में प्रदर्शित झांकियों में पहला स्थान जीएमसीबीएल की झांकी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर गुरूग्राम नगर निगम की झांकी रही। तीसरा स्थान नवी एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग की झांकी को मिला। लेफ्टिेनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल ट्रॉफी एनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर आॅफिसर कुनाल कुमार को दी गई। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ‘ रखा गया था। इस थीम के चलते आज विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र के साथ पौधे भी बांटे गए।
समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
समारोह में हुडा जिमखाना क्लब, सैक्टर-4 के प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा एक्रोबैटिक्स योगा का प्रदर्शन किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। एक्रोबैटिक्स में सभी प्रतिभागियों ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक भूदेव तथा सज्जन सिंह द्वारा बच्चों को योग क्रियाएं करवाई गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-4/7 के विद्यार्थियों द्वारा गुजराती नृत्य प्रस्तुत किया गया। आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों ने राजस्थानी डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसी प्रकार, गुरूनानक स्कूल, वैदिक कन्या स्कूल, एसडी गल्र्स स्कूूल तथा माडूमल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी गिद्दे व भांगड़े की प्रस्तुति दी गई जिन्होंने उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटौरी। समारोह में विभिन्न टुकडियो द्वारा भव्य मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया गया। मार्च पास्ट में पहला स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। दूसरे स्थान पर हरियाणा पुलिस गुरुग्राम पुरूष वर्ग की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को मिला। इसी प्रकार, समारोह में प्रदर्शित झांकियों में पहला स्थान जीएमसीबीएल की झांकी को मिला जबकि दूसरे स्थान पर गुरूग्राम नगर निगम की झांकी रही। तीसरा स्थान नवी एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग की झांकी को मिला। लेफ्टिेनेंट अतुल कटारिया मैमोरियल ट्रॉफी एनसीसी सीनियर डिवीजन के प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर आॅफिसर कुनाल कुमार को दी गई। इस बार गणतंत्र दिवस का थीम ‘प्लांट हैल्थ‘ रखा गया था। इस थीम के चलते आज विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशंसा पत्र के साथ पौधे भी बांटे गए।
No comments:
Post a Comment