Friday, August 29, 2025

एनपीटीआई और एआईडीए के बीच बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए समझौता

बिजली वितरण क्षेत्र में महिलाओं को दिया जाएगा तकनीकी प्रशिक्षण - डा. तृप्ता ठाकुर

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक।
सेक्टर 33 स्थित विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) एवं आल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन (एआईडीए) के बीच बिजली वितरण क्षेत्र में क्षमता निर्माण हेतु सह-कार्य के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एनपीटीआई की ओर से महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर और एआईडीए की ओर से महानिदेशक, पूर्व आईएएस एंव पूर्व ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने एमओयू पर आपसी सहमति जताई। जिसका उद्देश्य भारत के विद्युत वितरण क्षेत्र में सहयोग, तकनीकी उन्नति और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। जो भारत में एक व्यवहार्य, आधुनिक और भविष्य-तैयार करके विद्युत वितरण क्षेत्र का निर्माण करने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर ने बताया कि इस समझौते के तहत डिस्कॉम कर्मचारियों के प्रशिक्षण आवश्यकताओं का मूल्यांकन और तत्पश्चात प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण पर कार्य होगा। भारतीय विद्युत क्षेत्र में लगातार हो रहे परिवर्तनों के अनुरूप, बिजली वितरण क्षेत्र में कर्मचारियों की क्षमताओं को सुदृढ़ करने के लिए रणनीतियों और कार्यक्रमों का विकास, जिसमें विशेष रूप से प्रशिक्षित महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा। विद्युत वितरण क्षेत्र से संबंधित सहमत विषयों पर व्यापक अध्ययन किया जाएगा। संगोष्ठियों, कार्यशालाओं और बैठकों के माध्यम से ज्ञान और संवाद का आदान-प्रदान होगा।
स्मार्ट-मीटरिंग, एससीएडीए, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता/मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, सूचना प्रौद्योगिकी/परिचालन प्रौद्योगिकी, नेटवर्क योजना एवं ऊर्जा लेखांकन जैसे उन्नत तकनीकी क्षेत्रों में क्षमता निर्माण कार्यक्रमों का कार्यान्वयन किया जाएगा। वहीं एआईडीए के महानिदेशक डा. आलोक कुमार ने कहा कि इस समझौते द्वारा अनुशासित और अभिनव दृष्टिकोण के माध्यम से विद्युत वितरण क्षेत्र में आधुनिकीकरण, दक्षता और समावेशी विकास की राह पर मजबूती से कदम रखे जा सकते हैं। खासकर महिलाओं के लिए इस क्षेत्र में अवसरों का सृजन और तकनीकी प्रशिक्षण की गहरा असर सुनिश्चित करना इस साझेदारी की एक प्रमुख उपलब्धि मानी जाएगी।

Thursday, August 28, 2025

काँग्रेस नेता चौधरी विजय प्रताप उतरे सड़क पर, दिखाई शहर की दुर्दशा


हर सप्ताह शहर की सड़कों की हालत दिखाएंगे : विजय प्रताप

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। 
वरिष्ठ काँग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह वीरवार को अँखिर गोलचक्कर से सेक्टर 21 सी की तरफ जाने वाली सड़क पर पहुंचे और सड़क की दुर्दशा मीडिया के माध्यम से दिखाई। सड़क के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट पर सीवर का पानी घुसा हुआ है।  शहर की हालत काफी खराब है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर शहर की दुर्दशा को लेकर ठीकरा फोड़ और कहा कि फरीदाबाद का नगर निगम विभाग लोगों से 2500 करोड़ का टैक्स हर वर्ष लोगों से वसूलता है, लेकिन वो पैसा जा कहाँ रहा है। ये सोचने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि शहर के विकास का दावा करने वाली बीजेपी सरकार को मैं शहर में ऐसे हजारों पॉइंट दिखा दूंगा, जहां हालत बेहद खराब है। विजय प्रताप ने कहा की भाजपा नेता किसी भी मंच पर मेरे साथ बैठ जाएं, मैं डिबेट करने के लिए तैयार हूँ। ये लोग केवल लोगों को बरगलाने का काम करते हैं स्मार्ट सिटी इतनी बदहाल है 

 

विजय प्रताप ने कहा कि घर से बाहर निकलो और शहर का हाल आप देख लो। शहर की किसी भी सड़क को देख लो सब जगह गड्ढे और जलभराव और कचरा फैला हुआ है निगम की जवाबदेही कहीं नहीं दिख रही है। हाइवै पर एक-एक घंटा लोग जाम में फसे रहते हैं। शहर में मुख्यमंत्री आते हैं तो २ फुट गहरे पानी में शहर डूबा हुआ था लेकिन इसके बावजूद व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि अब वो हर सप्ताह शहर की एक सड़क का हाल मीडिया के माध्यम से दिखाएगे शायद तभी ये सरकार  काम करेगी

आगामी 30 अगस्त को न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित LED टीवी वितरण एवं डिजिटल मीडिया पॉलिसी धन्यवाद समारोह कार्यक्रम का निमंत्रण लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी जी को दिया एवं चर्चा की

डीसी विक्रम यादव को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल

सरपंच एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान सूरजपाल उर्फ भूरा ने उपायुक्त विक्रम सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए शील्ड भेंट कर सम्मानित किया और धन्यवाद व्यक्त किया।
इसके बाद जिला सचिवालय फरीदाबाद में आयोजित बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के जिला परिषद पार्षदों एवं सरपंच प्रतिनिधियों के साथ 11 सप्ताह चलने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक में जिला परिषद प्रधान विजय कुमार, सीईओ शिखा अंतिल, डीडीपीओ प्रदीप कुमार व सीटीएम अंकित कुमार मौजूद रहे।

पुराने कपड़े जरूरतमंद लोगों को देने के लिए एकत्रित किए कपड़े


फरीदाबाद, 28 अगस्त( नितिन बंसल)। महिला भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (WICCI) फरीदाबाद काउंसिल ने द मॉडर्न स्कूल में कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता और पुराने कपड़े संग्रह अभियान शुरूआत की। स्थायी प्रथाओं और जिम्मेदार कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के प्रयास में, फरीदाबाद ने द मॉडर्न स्कूल में दो आकर्षक जागरूकता सत्र आयोजित किए। एक जूनियर कक्षाओं के लिए और दूसरा सीनियर छात्राओं के लिए। काउंसिल की अध्यक्ष सुश्री गुरप्रीत कौर और उपाध्यक्ष सुश्री सीमा चौधरी धवन के नेतृत्व में मॉडर्न स्कूल सेक्टर 82 स्थित स्कूल फरीदाबाद की प्रिंसिपल डॉ. शालिनी साहनी और फैकल्टी सुश्री वनिता चीमा के सहयोग से आयोजित इन सत्रों में छात्रों को सचेत क्लोसेट विकल्पों, अपशिष्ट प्रबंधन के 3R (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल) और 'सम्मान के साथ दान' के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
संवादात्मक सत्रों के बाद, स्कूल ने पुराने कपड़े संग्रह अभियान शुरू किया। जिसमें छात्रों को अपने पुराने कपड़े दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्कूल परिसर में विशेष संग्रह डिब्बे रखे गए हैं, जहाँ छात्र आने वाले सप्ताह में कपड़े दान करने का संकल्प लिया। कौर ने बताया कि एकत्रित वस्त्रों का ज़िम्मेदारीपूर्वक प्रबंधन किया जाएगा और उन्हें साहस एनजीओ को सौंप दिया जाएगा, जिससे प्रभावी पुनर्चक्रण और टिकाऊ अंतिम उपयोग सुनिश्चित होगा।
डब्ल्यूआईसीसीआई फरीदाबाद की अध्यक्ष सुश्री गुरप्रीत कौर ने कहा, "यह पहल बच्चों में स्थायी आदतें डालने और उन्हें यह दिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि कैसे छोटे-छोटे कार्य बड़े पर्यावरणीय प्रभाव पैदा करते हैं।" इस अवसर पर संस्था की सदस्य उपमा अरोड़ा ने आम नागरिक से भी यह आह्वान किया कि उतरे हुए पुराने कपड़े जरूरतमंद लोगों को दिए जाएं। 
इस कार्यक्रम में उपमा अरोड़ा, सीमा धवन, नलिनी जैन, मोनिका संगीता, नायर, अनीशा सहपति और चारु सोनिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Wednesday, August 27, 2025

बल्लभगढ़ हाईवे पर ट्राले से गिरी लोहे की प्लेटें, बड़ा हादसा टला


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा-आगरा हाईवे स्थित जेसीबी चौक पर एक हादसा होने से टल गया। बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जा रहा एक बड़ा ट्राला लोहे की भारी-भरकम प्लेटें लेकर हाईवे से गुजर रहा था। जैसे ही ट्राला फ्लाईओवर क्रॉस करके रेड लाइट की ओर बढ़ा, ट्राले पर बंधे बेल्ट अचानक टूट गए और प्लेटें हाईवे पर बिखर गई। वहीं अचानक प्लेटें गिरने से हाईवे पर पीछे से आ रहे वाहन ड्राइवरों ने तुरंत ब्रेक लगाकर अपनी गाडिय़ों को रोक लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि लोहे की प्लेटें गिरने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा और बल्लभगढ़ की तरफ से आने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहन ड्राइवर को जाम में फंसे रहना पड़ा और धीरे-धीरे गाडिय़ां रेंगती हुई आगे बढ़ी। मौके पर मौजूद जेसीबी चौक ट्रैफिक बूथ इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि ट्राला अपनी लेन में चल रहा था, लेकिन प्लेटें गिरते ही जाम की स्थिति बन गई। तुरंत क्रेन को बुलवाकर हाईवे पर गिरी सभी प्लेटों को दोबारा ट्राला में रखा गया और गाडिय़ों को धीरे-धीरे निकालकर ट्रैफिक को सामान्य किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे को पूरी तरह खाली कराया गया और यातायात सुचारू हो गया। अनिल कुमार ने बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। एनएचआईए कर्मचारियों और होमगार्ड की टीम ने मौके पर रहकर थोड़ी देर की दिक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को फिर से सामान्य कर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का पार्षदों व व्यापारियों ने किया अभिनन्दन


4 सितंबर को वल्र्डकप में निशाना लगाने के लिए चायना होंगे रवाना
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर  अनमोल जैन का सोमवार की देर शाम उनके निवास वेदांता सोसायटी सेक्टर-2 बल्लभगढ़ पहुंच कर शहर के दो चचेरे भाई पार्षदों व शहर के व्यापारियों ने सहित अन्य लोगों ने अभिनन्दन किया। इस दौरान सभी ने अनमोल जैन को अपना आर्शीवाद देते हुए ओलंपिक में देश के लिए मैडल लाने का आर्शीवाद दिया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन गत शुक्रवार की दोपहर कजाखिस्तान के शिमकेंट नामक शहर से 10 मीटर एयरपिस्टल में सिलवर मैडल जीतकर अपने घर लौटे थे। अनमोल के मैडल जीतने की खबर सुनने के बाद सोमवार की देर शाम पार्षद दीपक यादव, उनके चचेरे भाई पार्षद पवन यादव, शहर के व्यापारी अरविंद सिंगला, रोहताश मित्तल, उद्योगपति योगेश कुमार बंसल,कमल कुमार गुप्ता, संजय सहित अनेकों शहरवासियों ने अनमोल जैन के निवास पर पहुंचकर उन्हें शॉल पहनाकर और गुलदस्ते और पुरूस्कार देकर कर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों पार्षदों ने कहा कि अनमोल जैन नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर और उन्होंने मैडल जीतकर देश व प्रदेश तथा शहर व फरीदाबाद नगर निगम का नाम रोशन किया है। इस दौरान व्यापारी रोहताश मित्तल व अरविंद सिंगला ने कहा कि अनमोल आज इस मुकाम तक अपनी मेहनत व लग्न से पहुंचा। उन्हें उम्मीद है कि अनमोल 2028 में होने वाले ओलंपिक में  अवश्य ही देश के लिए मैडल लाएगा। चाइना में सितंबर माह में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाले वल्र्डकप में हिस्सा लेने के लिए अनमोल जैन 4 सितंबर को देश से रवाना होंगे। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।



Tuesday, August 26, 2025

गुरु गोविंद दोनों खड़े - काके लागू पाए ,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो मिलाए

बल्लभगढ़ नितिन बंसल।
माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा भूदत कॉलोनी में सीवर लाइन की सफाई के कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने अचानक तिगांव कॉलेज में फिजिक्स विषय के लेक्चर रहे अपने गुरुजी श्री एमके स्याल दिखाई दिए । गुरु जी इसी कालोनी में रहते हैं,श्री शर्मा ने अपने फिजिक्स के गुरु जी को देखते ही उनका पैर छू कर आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर कर उनका सम्मान किया।
श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने जब तिगांव कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की थी तो फिजिक्स विषय की पढ़ाई स्याल गुरु जी ने ही पढ़ाई थी।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ,घरौड़ा में हेड गर्ल और हेड बॉय का चयन

बल्लभगढ़ नितिन बंसल।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, घरौड़ा में हाल ही में छात्र नेतृत्व के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लक्षिता को हेड गर्ल और दीपांशु को हेड बॉय चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य  रेखा मलिक द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि हेड गर्ल और हेड बॉय का पद केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि यह छात्रों के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है। इसके बाद दोनों छात्रों को डायरेक्टर दीपक यादव द्वारा बैज पहनाकर औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। पूरे सभागार में  बच्चों द्वारा गगनभेदी तालियों से सभी विनर्स का स्वागत हुआ।

हेड गर्ल बनी लक्षिता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए गर्व का विषय है और वे हमेशा छात्रों की समस्याओं को विद्यालय प्रशासन तक पहुँचाने और उनके समाधान में सहयोग करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने वचन दिया कि वे विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था और परंपराओं को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देंगी।

वहीं हेड बॉय बने दीपांशु ने अपने संबोधन में कहा कि वे विद्यालय के प्रत्येक छात्र के हित के लिए काम करेंगे और हर गतिविधि में सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करेंगे। उन्होंने अपने सहपाठियों को विश्वास दिलाया कि वे उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे और विद्यालय का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर शिक्षकों ने भी दोनों छात्रों के साथ -साथ उनकी जूनियर टीम और अभिभावकों को भी शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि वे अपने पद की जिम्मेदारी को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएँगे। इस चयन से विद्यालय का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया तथा सभी छात्रों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

Friday, August 8, 2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा बल्लमगढ़ के कुछ सम्मानित पत्रकारों को स्कूटी वितरण की गई

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा बल्लमगढ़ के कुछ सम्मानित पत्रकारों को  स्कूटी वितरण की गई
#faridabad #haryana #faridabadnews #india 
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि अच्छी और सच्ची पत्रकारिता करने वाले वह हर पत्रकार के हमेशा से प्रशंसक रहे हैं। इसलिए सभी को चाहिए कि अच्छी और सच्ची पत्रकारिता करें। पत्रकारों को इस तरह की खबरों को ज्यादा दिखाना चाहिए जिससे अधिकारियों में जागरूकता आए और अधिकारी भी इन खबरों को देखकर लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण करें। 

श्री गोयल आज सेक्टर 16 फरीदाबाद सागर सिनेमा स्थित अपने कार्यालय पर बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों को स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित करते समय बोल रहे थे। एसोसिएशन के प्रधान विनोद मित्तल ने बताया कि पहले योजना में फिलहाल 8 पत्रकार साथियों को स्कूटी का वितरण किया गया है और जल्द ही 14 और पत्रकारों को स्कूटी संस्था द्वारा दी जाएगी। इस मौके पर मंत्री ने सभी स्कूटी धारकों को मिठाई का डिब्बा और चाबी देकर उन्हें रवाना किया। विपुल गोयल ने कहा कि केवल वे ही नहीं बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पत्रकारों की समस्या का ध्यान रखते हैं। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा भर के सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक की और उनकी समस्याओं को जाना। विपुल गोयल ने कहा हरियाणा के इतिहास में उनकी भाजपा सरकार ही पहली ऐसी सरकार है जिसने पत्रकारों को पेंशन देने का काम किया। इसी सरकार में पत्रकारों को स्वास्थ्य लाभ की योजना से भी जोड़ा गया। कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा स्कूटी वितरण के कार्यक्रम की सरहाना की। उन्होंने कहा स्कूटी वितरण से पत्रकारों को कवरेज करने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन से और पत्रकारों को भी सीख लेनी चाहिए। 
इस अवसर पर वेद वशिष्ठ, सुनील जांगड़ा, नीरज मित्तल, सुमितगोयल, निश्चिंत शर्मा, गोपाल शर्मा, अमित कुमार तथा भाजपा नेता कुलदीप जयसिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Tuesday, August 5, 2025

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में "अश्वगंधा : स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में राष्ट्रीय कदम" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन



बल्लभगढ़ नितिन बंसल पंजाब केसरी।
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ संभाग -1 के सभागार में सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (SEVA) द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से "अश्वगंधा – एक स्वास्थ्य संवर्धक" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन  किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य औषधीय पौधों विशेषकर अश्वगंधा के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य को  सशक्त बनाना  था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) महेश कुमार दधीच ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) उपस्थित रहे। 
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे: श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, (अध्यक्ष, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़), अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार गुप्ता (महासचिव, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़), डॉ. अनीस अहमद अंसारी (सेवानिवृत्त वैज्ञानिक-ई एवं कार्यालय प्रमुख, बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, इलाहाबाद), श्री विकास मिश्रा (डीन एवं प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, IMT कॉलेज, नोएडा), डॉ. प्रशांत राकेश चौहान (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, समाजकार्य विभाग, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा), श्री उदय शंकर सिंह (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली) , डॉ. जीतेंद्र कुमार( वैश्य अनुसंधान अधिकारी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), डॉ. जी. महेश (सहायक प्रोफेसर, सामाजिक कार्य विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली), डॉ. निकिता शर्मा (सहायक प्रोफेसर, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, सरिता विहार, नई दिल्ली) थे।
इस कार्यक्रम की भव्यता और सफलता का श्रेय अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव श्री एडवोकेट दिनेश गुप्ता को जाता है। कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और विंग-1 प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सचिन गर्ग के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया  गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि ने  अपने उद्बोधन में अश्वगंधा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अश्व की तरह शक्ति देने वाली आयुर्वेद की एक प्रमुख औषधि है, जो न केवल तनाव कम करने में सहायक है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। यह शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार की थकान को दूर करने में उपयोगी है। निसंतान दंपतियों को भी लाभकारी है।
इस अवसर पर अश्वगंधा के 5000पौधों का वितरण किया गया। कॉलेज के सभागार में लगभग 450 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने विशेषज्ञों से औषधीय पौधों और विशेष रूप से अश्वगंधा के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी और वृत्तचित्र के माध्यम से अश्वगंधा के प्रमुख लाभों को प्रदर्शित किया गया - तनाव और चिंता को कम करता है ,शारीरिक ऊर्जा और सहनशक्ति को बढ़ाता है | नींद को बेहतर बनाता है | मस्तिष्क की कार्यक्षमता में वृद्धि करता है। प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समस्त अतिथियों का धन्यवाद करते हुए  वृक्षारोपण की महत्ता बताई और युवाओं से प्रकृति संरक्षण में भागीदारी की अपील की। उन्होंने प्राचीन से आधुनिक जीवन की तुलना करते हुए विद्यार्थियों को प्राकृतिक औषधीयों से जीविका उपार्जन का साधन बनाने की प्रेरणा दी।
राकेश जी ने  उत्साह पूर्वक जागरूकता लाने को अपने वक्तव्य में कहा “औषधीय पौधे घर में लगाएं घर के लोगों को अस्पताल जाने से बचाए”।
विकास मिश्रा जी ने अश्वगंधा के लाभ के साथ-साथ संयुक्त परिवार और संयुक्त परिवार पर भी चर्चा की। 
श्री उदय शंकर जी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भारतीय परंपराओं, सभ्यता, संस्कृति को विज्ञान के साथ-साथ अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया और युवा पीढ़ी का आह्वान किया।
डॉ अंसारी ने अश्वगंधा के अनेक उपयोगी पर सटीक जानकारी दी। यह कार्यक्रम युवाओं को आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के महत्व को समझाने तथा प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।
अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में वृक्षों की हमारे जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ इस सेमिनार में 450 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ उठाया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts