Tuesday, August 5, 2025

अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में "अश्वगंधा : स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में राष्ट्रीय कदम" विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन



बल्लभगढ़ नितिन बंसल पंजाब केसरी।
अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़ संभाग -1 के सभागार में सोशल एम्पावरमेंट विलेजर्स एसोसिएशन (SEVA) द्वारा राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से "अश्वगंधा – एक स्वास्थ्य संवर्धक" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन  किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य औषधीय पौधों विशेषकर अश्वगंधा के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य को  सशक्त बनाना  था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. (डॉ.) महेश कुमार दधीच ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार) उपस्थित रहे। 
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे: श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, (अध्यक्ष, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़), अधिवक्ता श्री दिनेश कुमार गुप्ता (महासचिव, अग्रवाल कॉलेज, बल्लभगढ़), डॉ. अनीस अहमद अंसारी (सेवानिवृत्त वैज्ञानिक-ई एवं कार्यालय प्रमुख, बोटैनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, इलाहाबाद), श्री विकास मिश्रा (डीन एवं प्रोफेसर, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, IMT कॉलेज, नोएडा), डॉ. प्रशांत राकेश चौहान (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, समाजकार्य विभाग, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा), श्री उदय शंकर सिंह (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली) , डॉ. जीतेंद्र कुमार( वैश्य अनुसंधान अधिकारी, राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार), डॉ. जी. महेश (सहायक प्रोफेसर, सामाजिक कार्य विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली), डॉ. निकिता शर्मा (सहायक प्रोफेसर, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, सरिता विहार, नई दिल्ली) थे।
इस कार्यक्रम की भव्यता और सफलता का श्रेय अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के प्रधान एवं कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता, महासचिव श्री एडवोकेट दिनेश गुप्ता को जाता है। कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता और विंग-1 प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. सचिन गर्ग के सहयोग से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया  गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पगुच्छ देकर अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि ने  अपने उद्बोधन में अश्वगंधा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अश्व की तरह शक्ति देने वाली आयुर्वेद की एक प्रमुख औषधि है, जो न केवल तनाव कम करने में सहायक है, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। यह शारीरिक और मानसिक दोनों ही प्रकार की थकान को दूर करने में उपयोगी है। निसंतान दंपतियों को भी लाभकारी है।
इस अवसर पर अश्वगंधा के 5000पौधों का वितरण किया गया। कॉलेज के सभागार में लगभग 450 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने विशेषज्ञों से औषधीय पौधों और विशेष रूप से अश्वगंधा के बारे में उपयोगी जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी और वृत्तचित्र के माध्यम से अश्वगंधा के प्रमुख लाभों को प्रदर्शित किया गया - तनाव और चिंता को कम करता है ,शारीरिक ऊर्जा और सहनशक्ति को बढ़ाता है | नींद को बेहतर बनाता है | मस्तिष्क की कार्यक्षमता में वृद्धि करता है। प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करता है। अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में समस्त अतिथियों का धन्यवाद करते हुए  वृक्षारोपण की महत्ता बताई और युवाओं से प्रकृति संरक्षण में भागीदारी की अपील की। उन्होंने प्राचीन से आधुनिक जीवन की तुलना करते हुए विद्यार्थियों को प्राकृतिक औषधीयों से जीविका उपार्जन का साधन बनाने की प्रेरणा दी।
राकेश जी ने  उत्साह पूर्वक जागरूकता लाने को अपने वक्तव्य में कहा “औषधीय पौधे घर में लगाएं घर के लोगों को अस्पताल जाने से बचाए”।
विकास मिश्रा जी ने अश्वगंधा के लाभ के साथ-साथ संयुक्त परिवार और संयुक्त परिवार पर भी चर्चा की। 
श्री उदय शंकर जी ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भारतीय परंपराओं, सभ्यता, संस्कृति को विज्ञान के साथ-साथ अक्षुण्ण बनाए रखने पर जोर दिया और युवा पीढ़ी का आह्वान किया।
डॉ अंसारी ने अश्वगंधा के अनेक उपयोगी पर सटीक जानकारी दी। यह कार्यक्रम युवाओं को आयुर्वेद एवं पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के महत्व को समझाने तथा प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम सिद्ध हुआ।
अग्रवाल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में वृक्षों की हमारे जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ इस सेमिनार में 450 विद्यार्थियों ने भाग लेकर लाभ उठाया। साथ ही महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts