Friday, August 8, 2025

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा बल्लमगढ़ के कुछ सम्मानित पत्रकारों को स्कूटी वितरण की गई

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल द्वारा बल्लमगढ़ के कुछ सम्मानित पत्रकारों को  स्कूटी वितरण की गई
#faridabad #haryana #faridabadnews #india 
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक।
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा है कि अच्छी और सच्ची पत्रकारिता करने वाले वह हर पत्रकार के हमेशा से प्रशंसक रहे हैं। इसलिए सभी को चाहिए कि अच्छी और सच्ची पत्रकारिता करें। पत्रकारों को इस तरह की खबरों को ज्यादा दिखाना चाहिए जिससे अधिकारियों में जागरूकता आए और अधिकारी भी इन खबरों को देखकर लोगों की समस्याओं का तुरंत निवारण करें। 

श्री गोयल आज सेक्टर 16 फरीदाबाद सागर सिनेमा स्थित अपने कार्यालय पर बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों को स्कूटी वितरण समारोह को संबोधित करते समय बोल रहे थे। एसोसिएशन के प्रधान विनोद मित्तल ने बताया कि पहले योजना में फिलहाल 8 पत्रकार साथियों को स्कूटी का वितरण किया गया है और जल्द ही 14 और पत्रकारों को स्कूटी संस्था द्वारा दी जाएगी। इस मौके पर मंत्री ने सभी स्कूटी धारकों को मिठाई का डिब्बा और चाबी देकर उन्हें रवाना किया। विपुल गोयल ने कहा कि केवल वे ही नहीं बल्कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भी पत्रकारों की समस्या का ध्यान रखते हैं। 2 दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने पूरे हरियाणा भर के सोशल मीडिया के पत्रकारों के साथ चंडीगढ़ में एक बैठक की और उनकी समस्याओं को जाना। विपुल गोयल ने कहा हरियाणा के इतिहास में उनकी भाजपा सरकार ही पहली ऐसी सरकार है जिसने पत्रकारों को पेंशन देने का काम किया। इसी सरकार में पत्रकारों को स्वास्थ्य लाभ की योजना से भी जोड़ा गया। कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन द्वारा स्कूटी वितरण के कार्यक्रम की सरहाना की। उन्होंने कहा स्कूटी वितरण से पत्रकारों को कवरेज करने के लिए अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ पत्रकार एसोसिएशन से और पत्रकारों को भी सीख लेनी चाहिए। 
इस अवसर पर वेद वशिष्ठ, सुनील जांगड़ा, नीरज मित्तल, सुमितगोयल, निश्चिंत शर्मा, गोपाल शर्मा, अमित कुमार तथा भाजपा नेता कुलदीप जयसिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts