Wednesday, August 27, 2025

बल्लभगढ़ हाईवे पर ट्राले से गिरी लोहे की प्लेटें, बड़ा हादसा टला


बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-मथुरा-आगरा हाईवे स्थित जेसीबी चौक पर एक हादसा होने से टल गया। बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जा रहा एक बड़ा ट्राला लोहे की भारी-भरकम प्लेटें लेकर हाईवे से गुजर रहा था। जैसे ही ट्राला फ्लाईओवर क्रॉस करके रेड लाइट की ओर बढ़ा, ट्राले पर बंधे बेल्ट अचानक टूट गए और प्लेटें हाईवे पर बिखर गई। वहीं अचानक प्लेटें गिरने से हाईवे पर पीछे से आ रहे वाहन ड्राइवरों ने तुरंत ब्रेक लगाकर अपनी गाडिय़ों को रोक लिया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि लोहे की प्लेटें गिरने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा और बल्लभगढ़ की तरफ से आने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहन ड्राइवर को जाम में फंसे रहना पड़ा और धीरे-धीरे गाडिय़ां रेंगती हुई आगे बढ़ी। मौके पर मौजूद जेसीबी चौक ट्रैफिक बूथ इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि ट्राला अपनी लेन में चल रहा था, लेकिन प्लेटें गिरते ही जाम की स्थिति बन गई। तुरंत क्रेन को बुलवाकर हाईवे पर गिरी सभी प्लेटों को दोबारा ट्राला में रखा गया और गाडिय़ों को धीरे-धीरे निकालकर ट्रैफिक को सामान्य किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद हाईवे को पूरी तरह खाली कराया गया और यातायात सुचारू हो गया। अनिल कुमार ने बताया कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ है। एनएचआईए कर्मचारियों और होमगार्ड की टीम ने मौके पर रहकर थोड़ी देर की दिक्कत के बाद यातायात व्यवस्था को फिर से सामान्य कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts