Tuesday, August 26, 2025

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ,घरौड़ा में हेड गर्ल और हेड बॉय का चयन

बल्लभगढ़ नितिन बंसल।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, घरौड़ा में हाल ही में छात्र नेतृत्व के लिए चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें लक्षिता को हेड गर्ल और दीपांशु को हेड बॉय चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्राचार्य  रेखा मलिक द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि हेड गर्ल और हेड बॉय का पद केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि यह छात्रों के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है। इसके बाद दोनों छात्रों को डायरेक्टर दीपक यादव द्वारा बैज पहनाकर औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। पूरे सभागार में  बच्चों द्वारा गगनभेदी तालियों से सभी विनर्स का स्वागत हुआ।

हेड गर्ल बनी लक्षिता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए गर्व का विषय है और वे हमेशा छात्रों की समस्याओं को विद्यालय प्रशासन तक पहुँचाने और उनके समाधान में सहयोग करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने वचन दिया कि वे विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था और परंपराओं को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देंगी।

वहीं हेड बॉय बने दीपांशु ने अपने संबोधन में कहा कि वे विद्यालय के प्रत्येक छात्र के हित के लिए काम करेंगे और हर गतिविधि में सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करेंगे। उन्होंने अपने सहपाठियों को विश्वास दिलाया कि वे उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे और विद्यालय का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर शिक्षकों ने भी दोनों छात्रों के साथ -साथ उनकी जूनियर टीम और अभिभावकों को भी शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि वे अपने पद की जिम्मेदारी को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएँगे। इस चयन से विद्यालय का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया तथा सभी छात्रों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts