Thursday, August 28, 2025

पुराने कपड़े जरूरतमंद लोगों को देने के लिए एकत्रित किए कपड़े


फरीदाबाद, 28 अगस्त( नितिन बंसल)। महिला भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (WICCI) फरीदाबाद काउंसिल ने द मॉडर्न स्कूल में कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता और पुराने कपड़े संग्रह अभियान शुरूआत की। स्थायी प्रथाओं और जिम्मेदार कपड़ा अपशिष्ट प्रबंधन को बढ़ावा देने के प्रयास में, फरीदाबाद ने द मॉडर्न स्कूल में दो आकर्षक जागरूकता सत्र आयोजित किए। एक जूनियर कक्षाओं के लिए और दूसरा सीनियर छात्राओं के लिए। काउंसिल की अध्यक्ष सुश्री गुरप्रीत कौर और उपाध्यक्ष सुश्री सीमा चौधरी धवन के नेतृत्व में मॉडर्न स्कूल सेक्टर 82 स्थित स्कूल फरीदाबाद की प्रिंसिपल डॉ. शालिनी साहनी और फैकल्टी सुश्री वनिता चीमा के सहयोग से आयोजित इन सत्रों में छात्रों को सचेत क्लोसेट विकल्पों, अपशिष्ट प्रबंधन के 3R (रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल) और 'सम्मान के साथ दान' के महत्व के बारे में शिक्षित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
संवादात्मक सत्रों के बाद, स्कूल ने पुराने कपड़े संग्रह अभियान शुरू किया। जिसमें छात्रों को अपने पुराने कपड़े दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। स्कूल परिसर में विशेष संग्रह डिब्बे रखे गए हैं, जहाँ छात्र आने वाले सप्ताह में कपड़े दान करने का संकल्प लिया। कौर ने बताया कि एकत्रित वस्त्रों का ज़िम्मेदारीपूर्वक प्रबंधन किया जाएगा और उन्हें साहस एनजीओ को सौंप दिया जाएगा, जिससे प्रभावी पुनर्चक्रण और टिकाऊ अंतिम उपयोग सुनिश्चित होगा।
डब्ल्यूआईसीसीआई फरीदाबाद की अध्यक्ष सुश्री गुरप्रीत कौर ने कहा, "यह पहल बच्चों में स्थायी आदतें डालने और उन्हें यह दिखाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि कैसे छोटे-छोटे कार्य बड़े पर्यावरणीय प्रभाव पैदा करते हैं।" इस अवसर पर संस्था की सदस्य उपमा अरोड़ा ने आम नागरिक से भी यह आह्वान किया कि उतरे हुए पुराने कपड़े जरूरतमंद लोगों को दिए जाएं। 
इस कार्यक्रम में उपमा अरोड़ा, सीमा धवन, नलिनी जैन, मोनिका संगीता, नायर, अनीशा सहपति और चारु सोनिक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts