बल्लभगढ़ नितिन बंसल।
माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा भूदत कॉलोनी में सीवर लाइन की सफाई के कार्यक्रम का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने अचानक तिगांव कॉलेज में फिजिक्स विषय के लेक्चर रहे अपने गुरुजी श्री एमके स्याल दिखाई दिए । गुरु जी इसी कालोनी में रहते हैं,श्री शर्मा ने अपने फिजिक्स के गुरु जी को देखते ही उनका पैर छू कर आशीर्वाद लिया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर कर उनका सम्मान किया।
श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने जब तिगांव कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की थी तो फिजिक्स विषय की पढ़ाई स्याल गुरु जी ने ही पढ़ाई थी।
No comments:
Post a Comment