Sunday, August 30, 2020

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है बल्लभगढ़ शहर का सबसे बड़ा कल्पना चावला सिटी पार्क

      कल्पना चावला सिटी पार्क की बदहाली का दृश्य।


बल्लभगढ़, नितिन बंसल, आरव नेगी।
 बल्लभगढ़ शहर का एकमात्र कल्पना चावला सिटी पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। सिटी पार्क कल्पना चावला संघर्ष समिति और सिटी पार्क के संचालकों को सरकार द्वारा सहायतार्थ राशि मुहैया करवाई गई थी लेकिन उस राशि के बावजूद भी सिटी पार्क की हालत बद से बदतर है। पार्क में गिर ग्रीन ग्रीन घास का अभाव है, हर जगह कूड़ा करकट गंदगी फैली हुई है। यही नहीं पारक जहां पर वीटा डेयरी अपना भूत बनाया हुआ है, उसके जस्ट पीछे लोगों द्वारा अवैध रूप से पेशाब करने का अड्डा का बनाया हुआ है। यहां पर आने वाले लोग इस दुर्दशा परेशान है।  समाजसेवी मनोज गोयल, कांग्रेसी वरिष्ठ नेता सेवाराम वर्मा, कांग्रेस पार्टी के सदस्य मनोज अग्रवाल, व्यापारी राजेंद्र जैन, सुरेश मित्तल, हुकुमचंद जैन आदि समाजसेवियों सीएम विंडो पर भी इस दुर्दशा के बारे में अपील डाली हुई है लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से भी कोई भी जवाब नहीं आया है और ना ही पारक की दुर्दशा दूर ही है। यही नहीं पार्क में रखरखाव के लिए कोई माली भी तैनात नहीं है जो पार्क को शांति प्रदान कर सकें। हालांकि 7 महीने पूर्व फरवरी माह में मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा सिटी पार्क में एक डस्टबिन लगवाया गया था और उसका उद्घाटन भी किया गया था लेकिन गुडग़ांव में केवल डमी बॉक्स बनकर रह गया है भारत में किसी भी तरह की कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं है। बल्लभगढ़ शहर का यह सबसे बड़ा पार्क है जो आज की डेट में बदहाली पर आंसू बहा रहा है इसमें कहीं पर भी गिरे नहीं है नहीं है। केवल कुछ ही जगहों पर घास है साथ ही साथ इसमें बना हुआ फव्वारा भी केवल शोपीस बनकर रह गया है, उसकी कोई भी मरम्मत की व्यवस्था भी सरकार द्वारा क्या प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। समाजसेवियों वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल का कहना है कि बीजेपी सरकार द्वारा अगर पार्कों की दुर्दशा को सुधारा नहीं गया कोर्ट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। 

Saturday, August 29, 2020

पंजीकरण नम्बर प्लेट नहीं हुई तो हो जाएगा चालान सरकार व बल्लबगढ़ एसडीएम ने जारी किए निर्देश । अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर को पढ़े

बल्लभगढ़,29 अगस्त। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लबगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने कहा कि उपमंडल में सरकार द्वारा जारी मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बिना एचएसआरपी के पंजीकरण तहत चलाए जा रहे वाहनों के चालान काटने सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार वाहनों पर एचएसआरपी पंजीकरण चिन्ह होना जरूरी है।
 उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी मोटर वाहन अधिनियम की हिदायतों के अनुसार एचआरएसपी पंजीकृत वाहनों की जानकारी उनकी उच्च सुरक्षा पंजीकरण नम्बर प्लेट से मिलती है एचएसआरपी आदेश 2018 के नियम 5 व 6 मे संशोधित अधिसूचना के अनुसार मौजूदा वाहनों में एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन अधिनियम की हिदायतों के अनुसार डीजल वाहनों के लिए क्रोमियम आधारित नारंगी होलोग्राम स्टीकर , पट्रोल व सीएनजी वाहनों के लिए हल्के नीले रंग का होलोग्राम स्टीकर,अन्य सभी वाहनों के लिए ग्रे रंग होलोग्राम स्टीकर होना जरूरी है।पंजीकरण के निशान रखने वाहन निर्माता और अधिकृत विक्रेता एजेन्सियों के लिए भी जरूरी है । इसके अलावा उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेटो की आपूर्तिकर्ता डीलरों या अधिकृत उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट निर्माता द्वारा यह सुनिश्चित करना है कि वाहनों की पुरानी नम्बर प्लेट को नष्ट कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट haryanatransport .gov. in पर जाकर ले सकते हैं।
         एसडीएम अपराजिता आईएएस।

Friday, August 28, 2020

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए ,"मेरी फसल मेरा ब्योरा" का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से शुरू- एसडीएम अपराजिता बल्लभगढ़

बल्लभगढ़,28 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
 बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार "किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा" का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक  आन लाइन करवा सकते हैं। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की मदद करेंगे।उन्होंने बताया कि फसलों के रजिस्ट्रेशन के बिना किसानों को अपनी फसल बेचने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानो को फ़सल का पूरा ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अपलोड करना अनिवार्य है।
  उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने इस बारे उपमंडल के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी अपनी खरीफ की फसलों का पूरा ब्यौरा आन लाइन अवश्य करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा जनकल्याणकारी योजना के तहत फसलों में नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए  बताया कि किसान यथाशिघ्र अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा ले। किसान अपने समीपवर्ती सीएससी सैन्टर पर जाकर अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा पार्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा ले।फसल का आन लाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान होता है। यदि किसान सीएससी सैन्टर पर रजिस्ट्रेशन न करवा सकते तो कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में जाकर भी यह कार्य आसानी से करवा सकते हैं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार इसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त है, इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना बंद हो जाएगा। 
इस कार्य के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे किसानों की मदद करेंगे। 
 

Wednesday, August 26, 2020

सरकार ने नौ माह बाद किया फरीदाबाद नगर निगम का जेई बर्खास्त "न्याय में देरी से नहीं होता न्याय का आभास" : नीरज शर्मा

नीरज शर्मा जी द्वारा लॉक डाउन की अवधि में दुकानदारों को सरकार द्वारा किसी भी तरह की बिजली माफी नहीं दी गई इसके लिए विधान सभा के सत में छूट की मांग की।


चंडीगढ़/ फरीदाबाद : नितिनबंसल,फूलसिंह चौहान स्पेशल रिपोर्ट।
हरियाण सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम के जेई हेमंत त्यागी को बूस्टर पर अनियमिताओं का दोषी पाने पर बर्खास्त कर दिया है। एनआइटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने दो दिसंबर 2019 को एनआइटी-86 विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी बूस्टर पर रात्रि 1.40 बजे निरीक्षण किया तो वहां तीन-चार झुग्गियां बनी हुई थीं और वहां अवैध रूप से ठेकेदार के मजदूर रह रहे थे। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार यहां रहने के पैसे जेई को देता है। इसी बूस्टर के अंदर एक बारातघर भी बना हुआ है। इस पर बिजली के एक निजी ठेकेदार का कब्जा था। पूरे परिसर में शराब की खाली बोतलें फैली थीं। ऐसा लग रहा था कि यह कोई सरकारी परिसर न होकर किसी का निजी क्षेत्र हो। जेई की इस लापरवाही की बाबत जब निगमायुक्त को शिकायत दी तो उसे आंतरिक जांच में दोषी पाया गया मगर उसके खिलाफ राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं हुई। अब जब विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में इस मामले में कार्रवाई के लिए सवाल पूछा तो सरकार ने कार्रवाई के रूप में नौ माह बाद जेई को बर्खास्त कर दिया है। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि बूस्टर बंद रहने से करीब एक लाख लोगों की जलापूर्ति प्रभावित होती है। इसके चलते उन्होंने बूस्टर का औचक निरीक्षण किया था। शर्मा के अनुसार जेई के खिलाफ सरकार ने नौ माह बाद कार्रवाई की है। न्याय में देरी से न्याय का आभास नहीं होता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि जेई को अब राजनीतिक संरक्षण के चलते किसी अन्य विभाग में भी नौकरी दी जा सकती है। इसलिए ऐसे लापरवाह लोगों को सरकारी नौकरियों से दूर रखा जाए। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज का आभार जताया।
संलग्न प्रति: न्यूज़ पेपर में प्रकाशित बूस्टर के औचक निरीक्षण की खबर

Sunday, August 23, 2020

बल्लभगढ़वासियों को जल्द मिलेगी मीठे पेयजल आपूर्ति की सौगात - कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा।

    4 ट्यूबेलो का निर्माण कार्य किया शुरू।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
"बल्लभगढ़ में अब नहीं होगी पीने की पानी की कमी" इसी बात को पूरा करने के लिए बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने 36 लाख की लागत से आज 4 नए  ट्यूबवेल लगाए जाने के कार्य का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में और देश में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार जन हित के कार्यों को क्रियान्वित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं। विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने पर विरोधीपार्टियों के लोग भी दबी जुबान से सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं 
मंत्री  पण्डित मूलचंद शर्मा  ट्यूबवेल निर्माण का शुभारंभ करते हुए । साथ में अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति।

        सरकार द्वारा जन हित के कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली, पेयजल आपूर्ति, सङको तथा गलियों के विकास कार्यों के साथ साथ शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन चार ट्यूबेलो के मीठे पानी की पेयजल सप्लाई से बल्लभगढ़ की कई कालोनियों और  सेक्टरो को लाभ मिलेगा। ये ट्यूवेल लगभग अगले 20 दिनों में लग कर तैयार हो जाएंगे और शहर की जनता को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  भरपूर मात्रा  पेयजल सप्लाई का पानी मिलेगा । ये नए चार ट्यूबेल सेक्टर 65 की ग्रीन बेल्ट में  लगाए जाएंगे । परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन ट्यूबेलों से सेक्टर 64 -65-62 हरि बिहार, सुभाष कॉलोनी,आदर्श नगर विष्णु कालोनी के लोगो  को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ शहर में पानी की समस्या को लेकर वह स्वयं नजर बनाए हुए हैं और इस कार्य को पूरा करने वाले  अधिकारियों तथा कर्मचारियों के साथ लगातार तालमेल बनाकर ये कार्य करवाए जा रहे  उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी 6 ट्यूबेल जनता को समर्पित किए गए थे ।  जल्द ही ये ट्यूबेल भी जनता को रेगुलर पेयजल आपूर्ति के लिए  समर्पित हो जाएंगे । जिससे पानी की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने ट्यूबेलो का निर्माण के शुभारंभ पर उपस्थित लोगों को कोविड-19 के संक्रमण बचाव बारे भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार पालना करने बारे लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ,पार्षद हरप्रसाद गोड़, भाजपा नेता राकेश गुर्जर ,बुद्धा सैनी, कौशल पंडित ,पारस जैन, महावीर सैनी ,योगेश शर्मा,रविन्द्र वैष्णव ,संजीव बैंसला के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा  शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
 

Monday, August 17, 2020

दुष्यन्त चौटाला की चौ. देवी लाल की तरह कार्यशैली को देखते हुए फरीदाबाद की जनता हो रही जननायक जनता पार्टी में शामिल- प्रेम सिंह धनखड़, मनोज गोयल, ललित बंसल

       "लोकराज लोकलाज से चलता है"। 
 हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी के साथ जजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, मनोज गोयल, सुरजीत चौधरी, सुरेन्द्र गोला इत्यादि।

फरीदाबाद,नितिन बंसल, आरव नेगी।
 हरियाणा प्रदेश में विकास की लहर व कार्य करने की गति को देखते हुए व हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्य करने की शैली चौधरी देवी लाल की तरह लगती है उससे प्रभावित होकर फरीदाबाद की जनता जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की होड़ सी लग गई हरियाणा की जजपा पार्टी है जो हरियाणा का संपूर्ण विकास हो सकती है और सभी को समान हक दिला रही है जजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ललित बंसल मनोज को प्रेम सिंह धनखड़ व अन्य जिसपा कार्यकर्ताओं मिलकर पार्टी को मजबूत बनाया हैदिल्ली फार्म पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी से मिलकर जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, ललित बंसल, जयप्रकाश चौधरी, कँवरसेन चौधरी तथा सुरेन्द्र गोला के नेतृत्व में प्रदीप कुमार अग्रवाल, राहुल चौहान, सुरजीत चौधरी, जेहरुदीन अंसारी, हरवीर चौधरी, सुरेश चाहर, भगवान सिंह फौजदार, गगन सिंह, गुरदयाल प्रजापति (प्रधान 210 गांव प्रजापति समाज) , रामकिशन प्रजापति, लाल चंद, महेन्द्र गोला, राहुल गोला, प्रदीप गोला, विक्की सैनी, रामबीर सैनी, कमल सैनी, राजेन्द्र गोला, योगेश गोला, संतलाल गोला, सुरेश गोदारा, सुमित तेवतिया, साहिल तेवतिया, धीरज रावत, प्रवीण सैनी, कृष्ण, मोहित, अनिल, दीपक बिष्ट, शैलेन्द्र सिंह, श्रीचन्द चाहर, देवेन्द्र नोहवार, श्रीकृष्ण, शिवदयाल यादव, पंडित दीपनारायण शुक्ला, डा. वेदवीर, श्याम चौहान, खड़ग सिंह, निहाल सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र चाहर, अनिल कुमार, विपिन कुमार, रमेश सिंह, सुनील, साहिल तेवतिया इत्यादि सैकड़ों लोगों ने जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को देखते हुए फरीदाबाद में भी अब लोगों का भी रुझान जननायक जनता पार्टी की तरफ बढ़ रहा है तथा हर रोज हर समाज के लोग जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं। यह जननायक जनता पार्टी के लिए एक शुभ संकेत है। दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि जजपा पार्टी हर समाज का स्वागत करती है व उन्होंने शामिल होने वाले सैकड़ों लोगों को विश्वास दिलाया कि आपका जजपा पार्टी पूरा सम्मान करेगी तथा आपके दुःख-सुख में साथ रहेगी। दुष्यन्त चौटाला जी ने कहा कि हमारी सरकार स्व. चौ. देवी लाल की नीतियों पर कार्य कर रही है। उन्होंने अभी तक किए गए कार्यों को गिनाते हुए कहा कि जजपा- बीजेपी गठबंधन सरकार के 11 नए महिला कॉलेज खोलने, पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण की ओर कदम बढ़ाने गृह जिलों में ही परीक्षाएं करवाने तथा हरियाणा के स्थायी युवाओं को हरियाणा स्थित उधोगों में 75 प्रतिशत आरक्षण देकर अपना चुनावी वायदा पूरा कर दिया है जल्दी ही दूसरे शेष बचे हुए वायदे भी पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्व. जननायक चौ. देवी लाल के उस नारे को समर्पित है जिसमें उन्होंने कहा था कि 
"लोकराज लोकलाज से चलता है"। इस मौके पर वरिष्ठ जजपा नेता प्रेम सिंह धनखड़, मनोज गोयल, ललित बंसल  ने कहा कि फरीदाबाद के लोग 1987 के बाद पहली बार एक बार फिर चौधरी देवी लाल की तर्ज पर कार्य करने वाले हरियाणा सरकार में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। धनखड़ ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि चाहे फरीदाबाद के उधोगों में कार्य करने वाले कर्मचारी हों, चाहे युवा हों, चाहे व्यापारी हों, चाहे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब वर्ग के लोग हों, हर तबके के लोग आपकी चौ. देवी लाल की तरह कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर ही जननायक जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं तथा फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है आम जनता आपसे जुड़ना चाहती है। इस मौके पर जजपा नेता ललित बंसल ने कहा कि अब एक बार फिर फरीदाबाद का व्यापारी वर्ग भी आपके अन्दर स्व. जगत ताऊ चौ. देवी लाल जी की छवि व कार्य करने की शैली से प्रभावित होकर जननायक जनता पार्टी में शामिल होकर आपका साथ देना चाहता है तथा व्यापारी वर्ग भी किसानों व कमेरे वर्ग की तरह जननायक जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता है। इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, रोहताश प्रधान धोबी समाज, पवन सैनी, श्यामबीर, प्रदीप चौधरी, ललित बंसल,मनोज गोयल, इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे। 




बल्लमगढ़ की आदर्श नगर में मंत्री जी ने आरएमसी सड़क व शिवर के कनेक्शन किया उद्घाटन

 आदर्श नगर में आरएमसी सड़क का उद्घाटन करते हुए मंत्री जी साथ में खड़े हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता लखन बेनीवाल व भाजपा कार्यकर्ता।

बल्लभगढ,17 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लबगढ़ के विधायक व हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा  ने बल्लभगढ़ मलेरना रोड पर आदर्श नगर वार्ड 38 की तीन गलियों को बनाने के कार्य का शुभारंभ किया।इस मौके पर वार्ड 38 के पार्षद के अलावा  40 व 39 के पार्षद में मौजूद रहे। हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने 18 लाख की लागत से बनने वाली 3 गलियों का नारियल यहां के स्थानीय पार्षद व कॉलोनी वासियों के हाथों से तुड़वाकर शुभारंभ किया।
यह गलियां लगभग एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएंगी खास बात तो यह कि यह गलियां नाली मुक्त होंगी। यहां के स्थानीय लोगों ने अपने कनेक्शन सीवर लाइन में करा कर नाली मुक्त करने का फैसला लिया है। परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का स्थानीय लोगों ने पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए हरियाणा की मनोहर लाल की सरकार ने पैसे की कोई कमी नहीं है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि रुके हुए सभी विकास कार्य शुरू हो चुके हैं ,उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.।
 उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ शहर की कालोनियों में लाइटें पक्की सड़कें सीवर जैसी सुविधाएं लोगों को सरकार द्वारा दी गई है ।उन्होंने बल्लभगढ़ में हुए रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्यों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का भी धन्यवाद किया। इस मौके पर मुख्य रुप से पार्षद उर्मिला सैनी, पार्षद हरप्रसाद गोड़,राकेश गुर्जर, योगेश शर्मा, भगवत शर्मा, बृजभूषण दीक्षित लखन बेनीवाल ,सदीप चौहान ,शिवदत्त सरपंच, मुकेश गुप्ता, सरनपाल हुडा, पारस जैन ,बृजलाल शर्मा के अलावा निर्माण भवन फरीदाबाद के एक्सईएन धर्मवीर गुप्ता,विनोद गोड़ मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Friday, August 14, 2020

स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री करेंगे फरीदाबाद में ध्वजारोहण,उपायुक्त यशपाल भी होगे मौजूद

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
स्वतंत्रता दिवस के दिन हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में कल प्रातः 9 बजे राष्ट्रीय ध्वजफहराएंगे व परेड की सलामी लेंगे। इससे पहले शिक्षा मंत्री युद्ध स्मारक पर जाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जिलास्तरीय स्वतंत्रता
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर परेड ग्राउंड का निरीक्षण करतेेे हुए उपायुक्त्त यशपाल


दिवसरोह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित होगा। जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार कोविड-19 के मद्देनजर सभी जरूरी सावधानियोें व सामाजिक दूरी के साथ समारोह मनाया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने शुक्रवार सायं राज्य खेल परिसर में समारोह स्थल का दौरा कर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसडीएम फरीदाबाद जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कल सुबह समय पर पहुंचे। अपने-अपने विभागों से संबंधित सभी तैयारियों अच्छी प्रकार से पूरी कर लें। उन्होंने मुख्य स्टेज की साज-सजावट, समारोह स्थल के आसपास रंग-बिरंगे झंडे लगाने, रंगोली आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति व जनरेटर की सुविधा व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल व शौचालय संबंधी जरूरी प्रबंध करने बारे कहा। बता दें कि स्वतं़त्रता दिवस समारोह में परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी धारणा यादव करेंगी तथा इसमें पुलिस विभाग की चार टुकड़ियां व एक होम गार्ड की टुकड़ी भाग लंेंगी। सरकार की हिदायतों के अनुसार इस बार समारोह में सीमित संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया है। समारोह का सीधा प्रसारण जिला की वेबसाइट व सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से भी किया जाएगा।

Thursday, August 13, 2020

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त यशपाल द्वारा समारोह की फूल ड्रेस रीलसल रखी गई

फरीदाबाद, 13 अगस्त। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
कोरोना की भयंकर बीमारी के बीच में जिला फरीदाबाद में 74वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में होगा, जिसमें हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। 
जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए वीरवार को खेल परिसर में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई, जिसका निरीक्षण उपायुक्त यशपाल ने किया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपायुक्त ने 15 अगस्त को होने वाले समारोह की समय सारणी के अनुसार सभी कार्यक्रमांे का निरीक्षण किया। उन्होंने ध्वाजारोहण करने के बाद परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया तथा भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उपायुक्त ने कहा कि इस बार कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों तथा सभी जरूरी सावधानियों व एसओपी के साथ मनाया जाएगा। इस बार समारोह में स्कूली बच्चों के पीटी शो, डंबल लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। परेड का निरीक्षण करने के बाद भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद उल्लेखनीय कार्य करने वाले एनजीओ व व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यातिथि इससे पहले युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल पर साफ-सफाई व अन्य सभी प्रबंध पूरे होने चाहिए। पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि समारोह को गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए संबंधित विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता व ईमानदारी के साथ करें। 
समारोह में परेड की टुकड़ियों का नेतृत्व एसीपी धारणा यादव करेंगी तथा इसमें पुलिस विभाग की चार टुकड़ियां व एक होम गार्ड की टुकड़ी भाग लंेंगी। सरकार की हिदायतों के अनुसार इस बार समारोह में सीमित संख्या में लोगों केा आमंत्रित किया जाएगा, इसलिए समारोह का सीधा प्रसारण जिला की वेबसाइट व सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से भी किया जाएगा। इस अवसर पर डीसीपी मुख्यालय राजेश दुग्गल, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, बिजली निगम के एक्सईएन कुलदीप सिंह, जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Tuesday, August 11, 2020

बल्लभगढ़ विधानसभा में विकास की एक और नई सौगात भगत सिंह कॉलोनी की सड़के बनेंगी आरएमसी

 कैबिनेट पण्डित मूलचंद शर्मा  गली निर्माण का शुभारंभ करते हुए। साथ में गणमान्य नागरिक।

बल्लभगढ़,11अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।हरियाणा के परिवहन तथा खनन विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। सरकार द्वारा जो कहा जाता है, उसे निश्चित तौर पर पूरा भी किया जा रहा है।
 यह बात कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने आज मंगलवार को सायं 5 बज वार्ड नम्बर 37 की भगत सिंह कालोनी में लगभग 16 लाख रुपये की धनराशि बनने वाली चार सौ फीट लम्बी और 18 फीट सीसी सीमेंटिड गली निर्माण का शुभारंभ करते हुए कही। यह गली अगले 4 दिन में बनकर तैयार होगी। कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार गली निर्माण कार्य पूरा करे।  कैबिनेट मंत्री पण्डित  मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार चहुँमुखी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि आम जन को आने वाली परेशानियों को दूर करना और सरकार का प्रथम  दृष्टिकोण है।श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है कि आमजन को कोई दिक्कत ना आए इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे  साइट का दौरा कर निर्धारित मानकों का निरीक्षण करें।
इस मोके एडीसी विभाग से एक्सईन धर्मवीर गुप्ता,  परिवहन मंत्री के भाई टिपर चंद शर्मा, समाज सेवी विनोद गोस्वामी, गिरीश शर्मा, संजय वर्मा, रावत सिंह, सतीश जैन, गायत्री देवी, पारस जैन पं सुनील शात्री, महेश गोयल, वीरेंद्र मनचंदा ,बिट्टू पंजाबी, संजीव बैंसला, महावीर सेनी बृजलाल शर्मा, शशांक जैन, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र वैष्णव ,मंडल अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, कुलदीप शर्मा लखन बैनीवाल, खेम चंद , राजकुमार शर्मा, चन्द्रसेन ,कल्लू पंडित,सहित भगत सिंह कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Monday, August 10, 2020

फरीदाबाद, 10 अगस्तः
टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग की तरफ से अवैध कालोनियों में लगातार तोडफोड़ की जारी है। आज सोमवार को जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट, फरीदाबाद की टीम द्वारा गाँव नेकपुर की राजस्व सम्पदा में 2 अवैध कालोनियां जो कि लगभग 12 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही थीं, में जिला प्रशासन की मदद से तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई। तोडफोड की कार्यवाही के दौरान अवैध कालोनियेां में बनाये गये रोड़ नेटवर्क के अलावा 10 रिहायशी निर्माण, 1 डीलर आॅफिस व 50 डीपीसी/बाउंड्रीवाल में तोडफोड की कार्यवाही की गई। नरेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आजकल भू-माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया हुआ है। जिससे सामान्य जनता में एक संदेश जा रहा है कि अवैध कालोनियों में प्लाॅट खरीदना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है। विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाकर शहर मे पनप रहीं अवैध कालोनियों व निर्माणों को शुरूआती दौर में ध्वस्त किया जा रहा है। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र व नियंत्रित क्षेत्र अध्ाििनयम के तहत की गई है। तोडफोड़ की कार्यवाही के दौरान श्री नरेश कुमार, जिला नगर योजनाकार-कम-ड्यूटि मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त थाना अध्यक्ष धौज सतप्रकाश पुलिस बल मौजूद थे।
तोडफोड़ की इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार, ईन्फोर्समैन्ट एण्ड विजीलेंस, फरीदाबाद नरेश कुमार द्वारा बताया गया कि पिछले महीने 15 तोडफोड के प्रोग्राम अमल में लाये गये थे जिसमें बड़ी संख्या में रिहायशी निर्माण, औद्योगिक निर्माण, कमर्शियल निर्माण व अवैध कालोनियों में बनाये गये रोड नेटवर्क को तोड़ा गया था। इस महीन में भी काफी संख्या में तोडफोड प्रोग्राम बनाये गये हैं। विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड में और सख्ती बरती जायेगी ताकि अवैध कालोनी काटने व उसमें निर्माण करने वाले मंसूबे पूरे न हो सकें और समय रहते पनप रहे अवैध निर्माण को तोड़ा जा सके। यहाँ यह भी बताया जाता है कि सभी अवैघ कालेानियों में जन साधारण को जागरूक करने के लिए चेतावनी बोर्ड भी लगाये जा चुके हैं।
  अतः आम जनता से अनुरोध है कि अवैध काॅलोनियेां में भूःमाफियाओं के बहकावे में आकर प्लाॅट ना खरीदें व अपनी मेहनत की कमाई को बरबाद ना होने दें क्योंकि  अवैध कालोनी में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती है। कोई भी अवैध कालोनी/निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध कालोनी/निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है।
--

शहर को साफ सुदरा व स्वच्छ पीने की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए मंत्री जी ने नगर निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए

बल्लभगढ, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
अब दूर होंगी शहर के पीने की पानी की परेशान साथ ही साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त होगी इसी को लागू करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज फरीदाबाद स्थित अपने कार्यालय पर नगर निगम के बल्लभगढ़ जॉन के नगर निगम अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई । जिसमें शहर के सबसे मुख्य पीने के पानी के मुद्दे से लेकर साफ सफाई व्यवस्था तक की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। मीटिंग में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शहर में रुके हुए विकास कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं । मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम एक्सईएन और एसडीओ के अलावा सभी जेई स्तर के अधिकारियों को शहर में पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी विषय को लेकर बात की । वहीं शहर में सीवर वह साफ सफाई व्यवस्था को भी ठीक करने संबंधी दिशा निर्देश जेई व  सफाई  निरीक्षक को दिए गए हैं । कैबिनेट मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने एक्शन रवि शर्मा को जल्द से जल्द मिर्जापुर में लगाए जा रहे पानी टयूबवेलों का कनेक्शन जोड़ कर शहर में सप्लाई शुरू करने  के लिए भी कहा है । उन्होंने कहा कि यदि मिर्जापुर में लागये  गए पानी के ट्यूबेलों की सप्लाई बूस्टर तक जाएगी तो बल्लभगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि एनआईटी विधानसभा तक के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यही नहीं नगर निगम के  सभी निगम के जेई  को भी उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि शहर में सीवरेज की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ताकि बारिश में शहर में पानी जमा न हो ।उन्होंने बताया कि जगह-जगह सीवर के ढक्कन टूट जाते हैं जिसकी वजह से हादसा होने का डर हो सकता है, इन सभी बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है शहर में गंदे पानी की शिकायत आती है तो  उसे तुरंत  हल करें  ताकि लोगों को  परेशानी ना हो । इसके अलावा मौके पर मौजूद बल्लभगढ़ जॉन के सफाई निरीक्षक को भी सख्त हिदायत दी है कि वे शहर में सभी गलियों की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। इस मौके पर परिवहन मंत्री के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा, पार्षद दीपक यादव बल्लबगढ़ नगर निगम के अधीक्षण अभियंता रवि शर्मा सहित नगर निगम  बल्लभगढ़ जॉन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Saturday, August 8, 2020

फरीदाबाद दौरे के दौरान सीएम खट्टर दिवंगत अभिनेता सुशांत शर्मा के पिता व उनकी बहन से मिलने उनके निवास स्थान पर गए

फरीदाबाद, 8 अगस्त नितिन बंसल फूलसिंह चौहान।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद दौरे के दौरान शनिवार को दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह व उनकी बहन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुख्यमंत्री पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे तथा दिवंगत अभिनेता के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बहुत अच्छा कलाकार था, जो हंसमुख व्यक्तित्व का धनी था। उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को बड़ा दुख पहुंचा है। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित थे।

फरीदाबाद जिले को कोरोना रिकवरी रेट में सबसे बेहतर बताया व प्लाजमा थेरेपी से इलाज करने की सलाह- सीएम मनोहर लाल खट्टर

फरीदाबाद, 8 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।। फरीदाबाद में कोरोना के मरीजों को सही करने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर जी ने प्लाजमा थेरेपी को सबसे सरल उपाय बताया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में फरीदाबाद जिला ने बेहतर कार्य किया है। इस समय फरीदाबाद का डबलिंग रेट 59 दिन पर पहुंच गया है, जोकि काफी अच्छा है। कोरोना के मामलों में कमी लाने के लिए टेस्टिंग अधिक से अधिक की जाएं तथा प्लाज्मा थैरेपी से जितना संभव हो इलाज किया जाए। मुख्यमंत्री शनिवार को पर्यटन स्थल मैगपाई में कोविड-19 के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए जिला के हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित किए जाएं तथा उनमें जरूरी एसओपी लागू की जाए। कैजुएल्टी कम से कम होने दें, इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम व इलाज की व्यवस्था की जाए। ऑक्सीजन बैड की संख्या पूरी रहनी चाहिए तथा मरीजों को ऑक्सीजन भी जल्द उपलब्ध करवाई जाए। इसी प्रकार लोगों में जागरूकता लाने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। पुलिस विभाग जागरूकता लाने के लिए मास्क न प्रयोग करने वाले लोगों को मास्क व फूल वितरित करें तथा लोगों को अहसास करवाया जाए कि मास्क उनके व उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है। अगर बिना मास्क के किसी व्यक्ति का चालान काटा जाता है तो उसे पांच मास्क अवश्य उपलब्ध करवाएं। आयुष विभाग इम्युनिटी बूस्ट करने वाली दवाइयां व गोलियां वितरित करे। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा सकता है। फरीदाबाद औद्योगिक नगरी है, ऐसे में इम्युनिटी बूस्ट करने वाली दवाईयां वहां पर भी वितरित की जा सकती हैं उपायुक्त यशपाल ने जिला में कोविड-19 के लिए किए जा रहे प्रबंधों के बारे में बताया कि जिला में चार बार डोर टू डोर सर्वे कर प्रत्येक परिवार का सर्विलांस किया गया। इसका फायदा यह हुआ कि जहां पर भी संदिग्ध मरीज मिला, उसका समय पर इलाज किया गया तथा उसे क्वारेंटाइन भी किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड की लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, ईएसआई, स्मार्ट सिटी व नगर निगम के साथ मिलकर सभी विभागों ने सराहनीय कार्य किया। इस समय जिला में रिकवरी दर 89 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिला में प्रतिदिन दो से ढाई हजार तक औसतन टेस्टिंग की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा चार मोबाइल वैन से भी विभिन्न एरिया में टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। कोरोना मरीजों की मनोवैज्ञानिक द्वारा काउंसिलिंग भी की जा रही है ताकि उनमें बीमारी के प्रति कोई भय न रहे। शहर की 20 बड़ी कालोनियों में इस समय डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला अब काफी बेहतर स्थिति की ओर बढ़ रहा है। रिकवरी दर काफी बढ़ा है। उम्मीद है जल्द ही कोरोना की स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, परिवहन एवं खनन मंत्री हरियाणा सरकार मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद की महापौर सुमन बाला, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह, एमसीएफ कमिश्नर यश गर्ग, स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सी.ई.ओ. गरिमा मित्तल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बल्लबगढ़ बैलीना, एसडीएम फरीदाबाद जितेन्द्र कुमार, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.एस. पुनिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हरियाणा के बल्लमगढ़ क्षेत्र को मिली एक अनोखी सौगात सरकारी स्कूल बने स्मार्ट, सरकारी स्मार्ट स्कूल का उद्घाटन

फरीदाबाद, 8 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। बल्लमगढ़ को मिली एक अनोखी सौगात आज  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा अंबेडकर चौक पर स्थित है राजकीय उच्च विद्यालय को मॉडल रूप दिया गया उसकी नई बिल्डिंग 7 करोड़ की लागत से तैयार की गई जिसमें स्कूली बच्चों को स्मार्ट क्लास जैसे सुविधा मिलेगी।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से प्रदेश में 104 राजकीय स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे पहले मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या 22 थी। उन्होंने बल्लबगढ़ स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी नया भवन बनाने तथा सेक्टर-3 स्थित राजकीय स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को बल्लबगढ़ में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें 6 करोड 20 लाख रूपए की लागत बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिला नए भवन, गांव चन्दावली में 24 लाख 94 हजार से निर्मित प्रवेश द्वार तथा 24 लाख 60 हजार रूपए की लागत से बनाए गए पार्क का उद्घाटन किया तथा पार्क में पौधारोपण भी किया ।मुख्यमंत्री ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से स्कूलों में मजबूत इंस्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर उनमें सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने स्कूल में बनाये स्मार्ट क्लास रूम का दौरा कर बच्चों से उनकी शिक्षा के बारे में बात की उन्होंने कहा की सरकार पांच बिन्दुओं पर पूरी एकाग्रता से कार्य कर रही है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन-रोजगार व स्वाभिमान शामिल हैं। सामान्य परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ता है, इसलिए ऐसे बच्चों को ज्यादा संघर्ष न करना पड़े, उसके लिए सरकार द्वारा इन स्कूलों में अच्छा स्टाफ व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में परिवार पहचान पत्र का डाटा तैयार कर रही है। इसमें प्रदेश के सभी परिवारों की शैक्षणिक योग्यता, आमदनी सभी अन्य सामाजिक मूल्यांकन शामिल हैं। इसके अलावा प्रदेश में 5 से 15 साल की आयु के कितने बच्चे शिक्षा से वंचित हैं, उनका रिकार्ड बनाकर उनकी शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए परिवार पहचान पत्र काफी कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष के रूप में मना रही है। सरकार प्रदेश में हर प्रकार से भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी पूरे विश्व के सामने नए चैलेंज लेकर आई है। धीरे-धीरे लोगों ने अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना शुरू कर दिया है। लोग मास्क लगा रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं। सामाजिक कार्यों में अधिक भीड़ इकट्ठी नहीं कर रहे। ऑनलाइन व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है। बच्चे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जा रहे हैं। किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल का विवरण दे रहे हैं। जमीन की आनलाइन रजिस्ट्री होने से पारदर्शिता आई और बिचैलिया सिस्टम पर रोक लगी है। जमीन के सारे टैक्स ऑनलाइन भरे जाएंगे। जमीन का सारा डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए पलवल में कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है, जहां पर पढ़कर बच्चे रोजगार लेने के लिए नहीं, अपितु देने के लिए आगे आएंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त ईमानदार सरकार दी है। बिजली, शिक्षा, सड़कें, स्ट्रीट लाइट सहित अनेक विकास कार्यों तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। लड़कियों के लिए नजदीकी जगहों पर अलग से कॉलेज खोले जा रहे हैं। गांवों में 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत को और मुख्यमंत्री मनोहरलाल भारत में हरियाणा को दूसरों के मुकाबले काफी आगे लाए हैं। हरियाणा के परिवहन तथा खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल काफी पुराना है तथा इसे नया भवन देकर मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र को नई सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल के बच्चों का परीक्षा परिणाम भी काफी बेहतर रहा है। नया भवन बनने से बच्चों को काफी सहूलियत होगी। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास रूम भी बनाया गया है। शिक्षित हरियाणा प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को आनॅलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। योग्य टीचर यह वीडियो बच्चों को भेज रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने सीएम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर फरीदाबाद मेयर सुमन बाला, बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव के विधायक राजेश नागर, फरीदाबाद के विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पृथला के विधायक एवं चेयरमैन हरियाणा वेयर हाउस नयनपाल रावत,ख्त्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद के मंडल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह, उपायुक्त यशपाल, एमसीएफ कमिश्नर यश गर्ग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक प्रदीप दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम बैलीना, जिला शिक्षा अधिकारी सतिन्दर कौर वर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Friday, August 7, 2020

हरियाणा प्रदेश में माइनिंग माफिया को पनपने व अवैध खनन सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- मूलचंद शर्मा

चण्डीगढ़, 7 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।- 

हरियाणा के खान एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में खनन क्षेत्र में नई सम्भावनाओं का दोहन करने के साथ-साथ सिस्टम को भी और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है ताकि सरकारी खजाने के लिए ज्यादा से ज्यादा राजस्व जुटाया जा सके और आमजन को वाजिब दामों पर निर्माण सामग्री भी आसानी से मिल सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रदेश में न तो माइनिंग माफिया को पनपने दिया जाएगा और न ही दूसरे राज्यों से आने वाली अवैध खनन सामग्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेकिन वैध तरीके से किसी भी राज्य से खनन सामग्री लाने पर किसी तरह का प्रतिबंध या मनाही नहीं है। श्री मूलचंद शर्मा ने आज हरियाणा निवास में एक बैठक के दौरान विभाग के अधिकारियों और खनन कार्यों से जुड़े ठेकेदारों व पट्टाधारकों सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी गाड़ी को बिना कागजात के नहीं चलने दिया जाएगा लेकिन इसकी आड़ में लोगों को बेवजह परेशान भी नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ लगते अवैध रास्तों की जांच करवाई जाएगी ताकि प्रदेश में अवैध खनन सामग्री पर अंकुश लगाया जा सके। खान एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों और खनन कार्यों से जुड़े अन्य हितधारकों के बीच प्रदेश में पहली बार इस तरह की बैठक हुई है। इसका मकसद ठेकेदारों व पट्टाधारकों को खनन क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को दूर करना और सरकार का दृष्टिïकोण भी उनके सामने रखना है ताकि प्रदेश में सोहार्दपूर्ण तरीके से खनन गतिविधियां चलाई जा सकेें। बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को रेत, रोड़ी व बजरी तथा स्टोन कॉन्ट्रेक्ट्र्स की वाजिब समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार को एक तरफ जहां माइनिंग से राजस्व जुटाना है, वहीं दूसरी तरफ अवैध माइनिंग को भी रोकना है। साथ ही, इस बात का भी ख्याल रखना है कि आमजन को निर्माण सामग्री उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध हो। उन्होंने ठेकेदारों व पट्टाधारकों की समस्याएं सुनने के दौरान उन्हें ताकीद की कि आवंटित क्षेत्र से अधिक माइनिंग हरगिज नहीं की जानी चाहिए और खनन के दौरान रास्तों व पंचायती जमीन का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। ई-रवाना का समय बढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा कि इसमें एक घन्टे पर 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। इसके अलावा, सिस्टम में यह भी प्रावधान किया गया है कि माल लेते समय ई-रवाना तो जनरेट हो जाएगा लेकिन यह ट्रक के चालू होने के बाद ही एक्टिव होगा। 
उन्होंने ठेकेदारों व पट्टाधारकों का आह्वïान किया कि खनन सामग्री की चोरी रुकवाना आपका भी फर्ज है ताकि प्रदेश का राजस्व बाहर न जाने पाए। इस दौरान, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध माइनिंग के लिए अपने खेतों से रास्ता देने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए। बैठक के दौरान उन्होंने विभाग के लोगो का भी विमोचन किया।
विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य प्रदेश में खनन गतिविधियों को सुचारू तरीके से चलाना है ताकि सरकार को राजस्व मिले और लोगों को निर्माण सामग्री मिलने में कोई दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक चैकलिस्ट बनाई जाएगी, जिसके मुताबिक खनन अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक बार साइट का दौरा कर निर्धारित मानकों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा नए सिस्टम में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि ठेकेदारों व पट्टाधारकों को कोई दिक्कत न हो और उम्मीद जताई कि वे भी इसमें पूरा सहयोग करेंगे।
महानिदेशक श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों ने कहा कि विभाग में प्रौद्योगिकी के लिहाज से कई पहल की गई हैं जिनमें ई-रवाना मुख्य रूप से शामिल है। इसकी अनुपालना सम्बन्धी खामियों को दूर किया जा रहा है। इसके अलावा, वे-ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भविष्य में ट्रक के आगे-पीछे का फोटो भी ई-रवाना से जोड़ा जाएगा।
बैठक के दौरान राज्य खनन इंजीनियर-सह-मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पी.के. शर्मा समेत  विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी मौजूद रहे।
क्रमांक- 2020
संजय राठी

Wednesday, August 5, 2020

हरियाणा सरकार द्वारा महिला व किशोरी पोषण के लिए मुफ्त दूध योजना का शुभारंभ किया गया।

फरीदाबाद, 5 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण, उनके स्वास्थ्य व शिक्षा पर अधिक बल दिया जा रहा है। बाल स्वास्थ्य व उन्हें अनिमिया जैसे रोग से बचाने के लिए कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुरू हुई दो योजनाओं के शुभारंभ अवसर पर बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा की मौजूदगी में चंडीगढ़ से महिला एवं किशोरी सम्मान योजना तथा मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना का शुभारंभ किया। जिलास्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त ने बीपीएल परिवार की महिलाओं को निःशुल्क सैनिटरी नेपकिन तथा फोर्टिफाईड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर वितरित किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि महिलाओं, किशोरावस्था, शिशुओं में अनिमिया जैसे रोग के कारण स्वास्थ्य हानि न हो, इसके लिए सरकार की ओर से विभागीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदत्त की जा रही हैं। उन्होंनेकहा कि बाल स्वास्थ्य लाभ सहित महिला स्वालंबन पर सरकार का विशेष फोकस है।
उन्हांेने महिला एवं किशोरी सम्मान योजना के बारे में बताया कि महिलाओं के कल्याण व स्वस्थ जीवन के लिए बीपीएल परिवारों की 10 से 45 वर्ष की महिलाओं को सरकार की ओर से निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरण के साथ ही प्रत्येक बालिका व महिला को आंगनवाड़ी केंद्र के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन वितरित किए जाएंगे।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना के अंतर्गत बच्चों व माताओं के स्वास्थ्य तथा पोषण में सुधार करने के लिए आंगनवाड़ी में एक से छह वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिली प्रतिदिन विटामिन-ए एवं डी-3 युक्त पुनर्गठित फोर्टीफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क 6 प्रकार के स्वाद जैसे गुलाब, इलायची, चॉकलेट, वनीला, बटर स्कॉच व प्लेन फ्लेवर में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा डेयरी विकास कॉआपरेटिव फैडरेशन लिमिटेड व वीटा द्वारा ग्राम स्तर पर मिल्क पाउडर उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी शांति जून सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday, August 4, 2020

बल्लभगढ़ की बेटी आशिमा गोयल ने यूपीएससी में बिना कोचिंग मचाया धमाल।

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ की बेटी ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेकर बल्लभगढ़ शहर और प्रदेश का नाम किया रोशन और उनके इसी सफलता के लिए
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेने वाली आशिमा गोयल को उसके घर जाकर गुलदस्ता भेंट कर  मिठाई खिलाई और बधाई दी और कहा बल्लबगढ़ व फरीदाबाद प्रतिभाओं का केंद्र है
चाहे शिक्षा हो या खेल हर जगह कीर्तिमान बनाया है।बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती है आशिमा गोयल ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में मुकाम हासिल किया है और अपने माता पिता के साथ आपने शहर, मोहले का नाम रोशन किया है । आशिमा गोयल ने बताया की माता-पिता ही उनकी प्रेरणा है और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढ़ने वाले साथियों से भी उन्हें प्रेरणा मिली है।
इसके अलावा 1 साल मुंबई में भी जॉब कर चुकी है आशिमा व उसके बाद 1 साल तक घर में रहकर कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। इस सफलता पर पिता मित्र सेन गोयल व माता मीणा गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले बेटी ने यूपीएससी मैं 65 वी रैंक लेकर धमाल मचाया है उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो रहा है कैबिनेट मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है और उन्हें कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्कोलशिप भी दिलाई जाएगी।

बल्लमगढ़ के अंबेडकर चौक पर सरकारी स्कूल की नवनिर्मित इमारत का निरीक्षण मंत्री जी द्वारा किया गया

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ के अंबेडकर चौक के निकट सरकारी स्कूल का निरीक्षण हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नवनिर्मित  बहुमंजिला  इमारत का दौरा किया। 
मंत्री जी के कर कमलों से स्कूल की इमारत हरियाणा  की सबसे सुंदर इमारत बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन जल्द ही  हरियाणा सरकार करने जा रही है । कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज इमारत का दौरा किया और उसमें अभी अंतिम चरण में चल रहे कार्य का जायजा लिया । वही ठेकेदार को जल्द से जल्द बचे हुए कार्य को पूरा करने की हिदायत दी है ।पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मौके पर मिले हैं विनोद को भी आदेश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराएं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा में करीब 9 करोड़ की लागत से  बहुमंजिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बोयज़)अंबेडकर चौक का निर्माण हुआ है ,जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाना है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार सभी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रही है

Monday, August 3, 2020

हरियाणा कांग्रेस में सुमित गौड पुन: बने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता

फरीदाबाद, 3 अगस्त,नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद क्षेत्र के कांग्रेसी  नेता  सुमित गौड को पुन: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है! अपनी नियुक्ति पर सुमित गौड़ ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी श्री गुलाम नबी आजाद, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षा कुमारी शैलजा जी, पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ अजय चौधरी, प्रदेश प्रभारी श्री राजन राव दक्षिण हरियाणा, पूर्व विधायक चौधरी रामकिशन गुर्जर, पूर्व विधायक एवं विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा का आभार जताया और कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी इनको दी है उसको वह पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ पूरा करेंगे! श्री गौड़ ने कहा कि नए जोश व उत्साह के साथ पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे और संगठन को और मजबूती प्रदान करने में पूर्ण सहयोग करेंगे! सुमित गौड़ इससे पूर्व में भी प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी से जुड़े हुए हैं! पार्टी हाईकमान द्वारा उनको जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाती है उसे वह पूरी करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते!

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts