Tuesday, August 4, 2020

बल्लमगढ़ के अंबेडकर चौक पर सरकारी स्कूल की नवनिर्मित इमारत का निरीक्षण मंत्री जी द्वारा किया गया

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ के अंबेडकर चौक के निकट सरकारी स्कूल का निरीक्षण हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नवनिर्मित  बहुमंजिला  इमारत का दौरा किया। 
मंत्री जी के कर कमलों से स्कूल की इमारत हरियाणा  की सबसे सुंदर इमारत बनाई जा रही है, जिसका उद्घाटन जल्द ही  हरियाणा सरकार करने जा रही है । कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज इमारत का दौरा किया और उसमें अभी अंतिम चरण में चल रहे कार्य का जायजा लिया । वही ठेकेदार को जल्द से जल्द बचे हुए कार्य को पूरा करने की हिदायत दी है ।पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मौके पर मिले हैं विनोद को भी आदेश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा कराएं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा में करीब 9 करोड़ की लागत से  बहुमंजिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बोयज़)अंबेडकर चौक का निर्माण हुआ है ,जिसका उद्घाटन जल्द ही किया जाना है। मंत्री जी ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार सभी सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य कर रही है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts