Wednesday, August 26, 2020

सरकार ने नौ माह बाद किया फरीदाबाद नगर निगम का जेई बर्खास्त "न्याय में देरी से नहीं होता न्याय का आभास" : नीरज शर्मा

नीरज शर्मा जी द्वारा लॉक डाउन की अवधि में दुकानदारों को सरकार द्वारा किसी भी तरह की बिजली माफी नहीं दी गई इसके लिए विधान सभा के सत में छूट की मांग की।


चंडीगढ़/ फरीदाबाद : नितिनबंसल,फूलसिंह चौहान स्पेशल रिपोर्ट।
हरियाण सरकार ने फरीदाबाद नगर निगम के जेई हेमंत त्यागी को बूस्टर पर अनियमिताओं का दोषी पाने पर बर्खास्त कर दिया है। एनआइटी-86 के विधायक नीरज शर्मा ने दो दिसंबर 2019 को एनआइटी-86 विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी बूस्टर पर रात्रि 1.40 बजे निरीक्षण किया तो वहां तीन-चार झुग्गियां बनी हुई थीं और वहां अवैध रूप से ठेकेदार के मजदूर रह रहे थे। मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार यहां रहने के पैसे जेई को देता है। इसी बूस्टर के अंदर एक बारातघर भी बना हुआ है। इस पर बिजली के एक निजी ठेकेदार का कब्जा था। पूरे परिसर में शराब की खाली बोतलें फैली थीं। ऐसा लग रहा था कि यह कोई सरकारी परिसर न होकर किसी का निजी क्षेत्र हो। जेई की इस लापरवाही की बाबत जब निगमायुक्त को शिकायत दी तो उसे आंतरिक जांच में दोषी पाया गया मगर उसके खिलाफ राजनीतिक संरक्षण के चलते कार्रवाई नहीं हुई। अब जब विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में इस मामले में कार्रवाई के लिए सवाल पूछा तो सरकार ने कार्रवाई के रूप में नौ माह बाद जेई को बर्खास्त कर दिया है। विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि बूस्टर बंद रहने से करीब एक लाख लोगों की जलापूर्ति प्रभावित होती है। इसके चलते उन्होंने बूस्टर का औचक निरीक्षण किया था। शर्मा के अनुसार जेई के खिलाफ सरकार ने नौ माह बाद कार्रवाई की है। न्याय में देरी से न्याय का आभास नहीं होता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि जेई को अब राजनीतिक संरक्षण के चलते किसी अन्य विभाग में भी नौकरी दी जा सकती है। इसलिए ऐसे लापरवाह लोगों को सरकारी नौकरियों से दूर रखा जाए। उन्होंने इस कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज का आभार जताया।
संलग्न प्रति: न्यूज़ पेपर में प्रकाशित बूस्टर के औचक निरीक्षण की खबर

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts