Tuesday, August 4, 2020

बल्लभगढ़ की बेटी आशिमा गोयल ने यूपीएससी में बिना कोचिंग मचाया धमाल।

बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ की बेटी ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेकर बल्लभगढ़ शहर और प्रदेश का नाम किया रोशन और उनके इसी सफलता के लिए
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेने वाली आशिमा गोयल को उसके घर जाकर गुलदस्ता भेंट कर  मिठाई खिलाई और बधाई दी और कहा बल्लबगढ़ व फरीदाबाद प्रतिभाओं का केंद्र है
चाहे शिक्षा हो या खेल हर जगह कीर्तिमान बनाया है।बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती है आशिमा गोयल ने बिना कोचिंग के यूपीएससी में मुकाम हासिल किया है और अपने माता पिता के साथ आपने शहर, मोहले का नाम रोशन किया है । आशिमा गोयल ने बताया की माता-पिता ही उनकी प्रेरणा है और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढ़ने वाले साथियों से भी उन्हें प्रेरणा मिली है।
इसके अलावा 1 साल मुंबई में भी जॉब कर चुकी है आशिमा व उसके बाद 1 साल तक घर में रहकर कि 10 से 12 घंटे पढ़ाई की। इस सफलता पर पिता मित्र सेन गोयल व माता मीणा गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले बेटी ने यूपीएससी मैं 65 वी रैंक लेकर धमाल मचाया है उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो रहा है कैबिनेट मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है और उन्हें कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्कोलशिप भी दिलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts