Friday, August 28, 2020

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए ,"मेरी फसल मेरा ब्योरा" का रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से शुरू- एसडीएम अपराजिता बल्लभगढ़

बल्लभगढ़,28 अगस्त, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
 बल्लभगढ़ की एसडीएम अपराजिता आईएएस ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार "किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा" का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक  आन लाइन करवा सकते हैं। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी किसानों की मदद करेंगे।उन्होंने बताया कि फसलों के रजिस्ट्रेशन के बिना किसानों को अपनी फसल बेचने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानो को फ़सल का पूरा ब्यौरा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अपलोड करना अनिवार्य है।
  उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ने इस बारे उपमंडल के सभी किसानों से अपील की है कि वे अपनी अपनी खरीफ की फसलों का पूरा ब्यौरा आन लाइन अवश्य करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही फसल बीमा जनकल्याणकारी योजना के तहत फसलों में नुकसान होने पर उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने आगे विस्तृत जानकारी देते हुए  बताया कि किसान यथाशिघ्र अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा आन लाइन रजिस्ट्रेशन करवा ले। किसान अपने समीपवर्ती सीएससी सैन्टर पर जाकर अपनी फसलों का पूरा ब्यौरा पार्टल पर फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा ले।फसल का आन लाइन रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान होता है। यदि किसान सीएससी सैन्टर पर रजिस्ट्रेशन न करवा सकते तो कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में जाकर भी यह कार्य आसानी से करवा सकते हैं। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार इसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त है, इसके बाद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना बंद हो जाएगा। 
इस कार्य के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे किसानों की मदद करेंगे। 
 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts