बल्लभगढ़ शहर में अवैध रुप से बने स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बने हुए है। इन अवैध ब्रेकरों के चलते शहर में दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। अवैध रुप से बनाए गए इन स्पीड़ ब्रेकर बनाने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। गौरतलब है कि शहर की भीकम कालोनी, भूदत्त कालोनी व सुभाष कालोनी में की अधिकतर गलियों में अवैध रुप से ब्रेकर बने हुए है, जिनके चलते अक्सर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इन स्पीड ब्रेकरों को किसी प्रकार से रंगवाना भी नहीं गया है, जिसके चलते वाहन चलाते समय यह नजर नहीं आते और अक्सर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ऐसे कई मामले है, जिनमें स्पीड ब्रेकरों के कारण गाडियां भी नीचे से छू जाने से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। बीमार व्यक्ति, कूहले या कमर में दर्द और सरवाइकल से ग्रस्त लोगों तो दुपहिया वाहन से ऐसी सड़कों से निकल ही नहीं सकते हैं सोसायटी वेलफेयर मिशन के प्रधान अनूप पचौरी ने बताया कि अधिकारियों से बार बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा पर उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, ना ही इन्हें हटाया जाता है मेन रोड के बजाय ये ब्रेकर कलोनी की छोटी व तंग गलियों में बने होते है और साथ के साथ इनका डिस्टेंस जायदा नहीं होता है गली के एक छोटे से हिस्से में ही 5 से 6 ब्रेकर देखने को मिल जाते है कॉलोनी निवासियों द्वारा शिकायत लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है । लोगो में समस्या को लेकर काफी रोष है। प्रशासन को अति शीघ्र कार्यवाही कर इन अवैध ब्रेकरों को हटाना चाहिए। फरीदाबाद से चौहान की रिपोर्ट
Friday, November 29, 2019
Wednesday, November 27, 2019
बल्लभगढ़ शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाएंगे...... एसडीएम त्रिलोक चंद
बल्लभगढ़ शहर में अतिक्रमण की समस्या काफी पुरानी है। यह समस्या गत विधानसभा चुनावो के दौरान और फलीफूली। इन दिनों शहर में अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या ने विक्राल रूप धारण किया हुआ है। आये दिन समाचारपत्र अतिक्रमण व अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की ख़बरों से भरें पड़े रहते हैं।


प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कोई असर न छोड़ने के कारण साफ खानापूर्ति दिखाई देती I नागरिकों में अतिक्रमण के रोष बढ़ रहा था लोग सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपना रोष दिखा रहे थे। निगम अधिकारी पुलिस पर, व पुलिस अधिकारी निगम अधिकारीयों पर, अतिक्रमण की जिम्मेदारी डाल रहें थे आख़िरकार जनता का रोष काम आया नई सरकार के अपने कार्यभार सम्भलने के पश्चयात खैर देर से ही सही आला अधिकारीयों को अपनी जिम्मेदारियों का अह्सास हुआ। अपने नैतिक फर्ज को निभाते हुए गत दिवस बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर गगनदीप सिंह और एसीपी बल्लभगढ़ जयवीर राठी के साथ मिलकर व्यापारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।
अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को आगाह कर चेताया कि शहर की सड़कों पर जाम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में अवैध कब्जा करने दुकानदारों व और लोगों से अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी व पटरी लगवाकर शहर को जाम करने वाले दुकानदारों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन अब सख्ती से निपटेगा। नगर निगम प्रशासन अधिकारियों के साथ मिलकर ना केवल इनके चालान कटेगा बल्कि नाफरमानी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया जा सकता है।


बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद ने व्यापारियों को 5 दिन का समय दिया जाएगा और जाम को खत्म करने के लिए नगर निगम शहर में मुनादी करवाएगा। मुनादी करवाने के बाद भी यदि बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी, बस अड्डा मार्केट, बस स्टैंड के पास, आंबेडकर चौक न्यू कॉम्लेक्स मार्किट, मेन बाजार और तमाम ऐसी जगहों पर रोड पर जहां से अतिक्रमण की अधिकतर शिकायतें आती हैं अगर पाया गया अतिक्रमण तो उनके खिलाफ चालान किया जाएगा। एसडीएम त्रिलोक चंद ने बताया एक साथ वह व्यापारियों पर एक्शन नहीं करना चाहते इसीलिए आज व्यापारियों की उन्होंने बैठक बुलाई है। बैठक में रोड पर खड़े रहने वाले ऑटो सड़कों पर अतिक्रमण करके लगने वाले जाम को लेकर खास तौर पर चर्चा की गई है इस सारी योजना को सफल बनाने के लिए शहर के प्रमुख 10 व्यापारियों की एक कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, प्रेम खट्टर, मूलचंद

सिंगला, महेश मित्तल आदि प्रमुख रूप से शामिल है। पार्षद दीपक चौधरी जो कि अभी विधानसभा चनावों में 19000 वोट पा परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा को कड़ी चुनौती देने में सफल रहे से अतिक्रमण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दुकानदारों के साथ बातचीत कर प्रशासन ने जो एक अच्छी पहल की है उसके परिणाम भी अच्छे आने की आशा है। इस समस्या का समाधान सख्त कार्रवाई से नहीं बल्कि दुकानदारों व नागरिकों को साथ लेकर ही निकलेगा और वह इसकी सराहना करते है। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि दुकानदारों को अपनी जिम्मेदारी को समझ प्रशासन का सहयोग करना चाहिए ताकि अपने शहर व बाज़ार में आने वाले लोगों व ग्रहाकों को सुगमता हो ताकि बाजार में ग्रहाकी बढ़ सके।
अब देखने वाली बात यह होगी की शहर के अम्बेडकर चौक पर निगम द्वारा स्थापित न्यू कॉम्लेक्स मार्किट जहाँ राजनेतिक संरक्षण प्राप्त एक रेस्टोरेंट मालिक व कुछ दुकानदारों द्वारा मार्किट पार्किंग पर बैरीकेट, मोटर साइकिल व समान लगाकर, शौचालय की जमीन पर कवाड़ डालकर, मार्किट में मंदिर के लिए अलाट जमीन पर कोयले का भंडार कर, मार्किट की पतली गली (आने जाने के रास्ते पर स्थाई बंध लगाकर) व निगम की बहुमूल्य जमीन पर जनरेटरों द्वारा कव्जा किया हुआ हैI व मेन बाज़ार में स्थापित व राजनीती में दखल रखने वालें रसूखदार दुकानदारों व लालाओं जिन्होंने स्वयं सड़क पर अपनी दुकान का सामान सजातें है या फिर और लोगों से अपनी दुकानों के सामने रेहड़ी व पटरी लगवाकर शहर को अतिक्रमण ग्रस्त करने में प्रमुख भूमिका है इन पर प्रशासन कोई कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पता है या नहीं..?
Tuesday, November 26, 2019
फरीदाबाद से 6 होनहार स्केटर नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगें भाग, कुल 20 पदक जीत प्रदेश में लहराया फरीदाबाद का परचम...
गुरुग्राम में हुई तीन दिवसीय 33 वीं हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 (इनलाइन स्पीड) में जिला फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद रो
लर स्केटिंग अकादमी ने कुल 2 गोल्ड 5 कांस्य सहित कुल 7 पदकों पर कब्जा जमा कर प्रदेश में फरीदाबाद का परचम लहराया इससे पहले गत 10 नवम्बर को हरियाणा राज्य स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 (स्पीड क्वाड) में भी फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी ने कुल 5 गोल्ड 4 सिल्वर 2 कांस्य सहित कुल 11 पदकों पर कब्जा किया यानी कुल मिला कर हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 के क्वाड व इनलाइन स्पीड मुकाबलों में कुल 7 गोल्ड 4 सिल्वर 7 कांस्य सहित कुल 18 पदक जीते। फरीदाबाद के ही एक स्केटर नारायन तोमर ने भी क्वाड मुकाबलों में 2 सिल्वर भी जीते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रसन्न कोच प्रदीप भाटी गदगद हैं । उन्होंने बताया कि मुकाबले आसान नहीं थे फिर भी हमारे फरीदाबाद के जांबाज़ों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कुल 20 पदक हासिल किए जिसमें क्वाड मुकाबलों अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अवनी अग्रवाल ने 3 गोल्ड सहित ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की, वहीं लिटिल चैंपियन अबीर ने 1 गोल्ड के साथ फरीदाबाद टीम का शुभारम्भ क़िया इसके बाद मन्नत 1 गोल्ड, युवराज -1 सिल्वर , मायरा 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज , पहल -1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज हासिल किया। और इनलाइन मुकाबलों श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राघव 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज, युवान 1 ब्रॉन्ज, शोर्य 1 ब्रॉन्ज, समायरा 1 ब्रॉन्ज, कनिष्क 1 ब्रॉन्ज प्राप्त किया
लर स्केटिंग अकादमी ने कुल 2 गोल्ड 5 कांस्य सहित कुल 7 पदकों पर कब्जा जमा कर प्रदेश में फरीदाबाद का परचम लहराया इससे पहले गत 10 नवम्बर को हरियाणा राज्य स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 (स्पीड क्वाड) में भी फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी ने कुल 5 गोल्ड 4 सिल्वर 2 कांस्य सहित कुल 11 पदकों पर कब्जा किया यानी कुल मिला कर हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 के क्वाड व इनलाइन स्पीड मुकाबलों में कुल 7 गोल्ड 4 सिल्वर 7 कांस्य सहित कुल 18 पदक जीते। फरीदाबाद के ही एक स्केटर नारायन तोमर ने भी क्वाड मुकाबलों में 2 सिल्वर भी जीते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रसन्न कोच प्रदीप भाटी गदगद हैं । उन्होंने बताया कि मुकाबले आसान नहीं थे फिर भी हमारे फरीदाबाद के जांबाज़ों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कुल 20 पदक हासिल किए जिसमें क्वाड मुकाबलों अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अवनी अग्रवाल ने 3 गोल्ड सहित ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की, वहीं लिटिल चैंपियन अबीर ने 1 गोल्ड के साथ फरीदाबाद टीम का शुभारम्भ क़िया इसके बाद मन्नत 1 गोल्ड, युवराज -1 सिल्वर , मायरा 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज , पहल -1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज हासिल किया। और इनलाइन मुकाबलों श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राघव 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज, युवान 1 ब्रॉन्ज, शोर्य 1 ब्रॉन्ज, समायरा 1 ब्रॉन्ज, कनिष्क 1 ब्रॉन्ज प्राप्त किया
प्रदीप भाटी ने जिला स्केटिंग कोच जॉन डेविड की प्रशंसा करते हुए कि जॉन डेविड सर ने फरीदाबाद में स्केटिंग की आधारशिला रखी और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फरीदाबाद को अनेकों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देकर फरीदाबादhttps://youtu.be/PqVDKy34Qsg के नाम को विश्व स्तर तक ले जाने का जो उल्लेखनीय कार्य किया है वह सम्माननीय है इन्हीं के अनुभवों से प्रेरणा पाकर हमने फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी का आगाज किया है इस प्रतियोगिता में हमारे खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन कर आगामी 15 - 23 दिसम्बर को विशाखापत्तनम में होने वाली नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 में क्वालीफाई करने वाले में अवनी अग्रवाल, अबीर गोयल, मन्नत, मयरा सिक्का, राघव व नारायण तोमर, फरीदाबाद से कुल 6 स्केटर जायेगें
फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
Sunday, November 24, 2019
News PSC: रक्तदान के द्वारा आप किसी को दे सकते हैं जीवनदान.....
News PSC: रक्तदान के द्वारा आप किसी को दे सकते हैं जीवनदान.....: रक्तदान महादान....आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी लाचार, बीमार, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण होने वाली असामयिक मृत्य...
रक्तदान के द्वारा आप किसी को दे सकते हैं जीवनदान..... पंडित मूलचंद शर्मा
रक्तदान महादान....आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी लाचार, बीमार, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण होने वाली असामयिक मृत्यु से बचा सकता है । क्यूंकि रक्त का निर्माण किसी फैक्टरी में नहीं होता यह तो केवल आपके (मानव) द्वारा ही दिया जा सकता इस लिए रक्तदान अनमोल है ये बाते गत दिवस 24 नवम्बर, 2019, रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहर सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ में सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक स्वेक्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत आरम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि पंo मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने संस्था के पदाधकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए सराहा व कहा कि जन सेवा ट्रस्ट क्षेत्र व समाज के भलाई के लिए पिछले कई वर्षों से सराहनीय कार्य किए हैं हमारी शुभकामनाएं इनके साथ है । संस्था के प्रधान व पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम हर बार सौ से अधिक यूनिट रक्त हर बार एकत्रित कर रहे है और इस 10वें स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में भी हम लगभग 125 यूनिट रक्त एकत्रित कर पाएंगें, हालांकि कई रक्तदाताओं को रक्त देने के लिए अयोग्य होने के कारण हम अपने 150 यूनिट रक्त के लक्ष्य से कुछ कम रह गए । फिर भी मानव समाज की भलाई के लिए जो लोग सामने आए है वो अभिनंदन के पात्र हैं। हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र व उपहार भी दिए गए हैं । इस महान कार्य में यह हमारा सहयोग ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा फरीदाबाद व बी के सामान्य हॉस्पिटल की टीम ने हमेशा से ही हमारा सहयोग किया है । हम हमेशा इन संस्थाओं के आभारी रहेंगे । इस अवसर पर पार्षद दीपक यादव, रामकिशन बिंदल , रोशनलाल डुडेजा, बिल्लू यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, प्रेम खट्टर, महिपाल आर्य सरपंच गांव मिर्जापुर आदि मुख्य रूप से मौजूद
Saturday, November 23, 2019
कल रविवार को सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
आगामी 24 नवम्बर, 2019, रविवार को सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहर सिंह कॉलोनी नियर बौहरा पब्लिक स्कूल चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जो कि प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगा। जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान व पूर्व पार्षद राव रामकुमार जी ने बताया कि हमारी संस्था क्षेत्र व समाज के भलाई के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्यरत है। हम पिछले 9 सालों से समय-समय पर रक्तदान शिविर लगते रहे है । 10 वां स्वेच्छिक रक्तदान शिविर है, इस पुनीत कार्य में यह हमारा सहयोग ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा फरीदाबाद व बी के सामान्य हॉस्पिटल फरीदाबाद हमारें सहयोगी है। हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र व उपहार भी दिया जाता है हम यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम हर बार सौ से अधिक यूनिट रक्त हर बार एकत्रित कर रहे है और तीन बार तो हमने 150 यूनिट के आंकड़े को भी पाया है । इस बार के लिए अब तक सवा सौ लोग अधिक लोग रक्तदान के लिए हम से संपर्क कर चुके हैं । इस कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थित होंगे। आप सभी से निवेदन है कि रक्तदान के लिए इच्छुक लोग निम्नलिखित नम्बरों 9811642347, 9212312982 पर सीधा सम्पर्क कर सकते हैं। और इस नेक काम में हमारा साथ
फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
Sunday, November 17, 2019
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा स्कूल में स्वच्छता जागरूकता अभियान: टीम छत्तीसगढ़
कल 16 नवम्बर शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शासकीय प्राथमिक पाठशाला रिसाली में *राष्ट्रीय महिला जागृति मंच* के द्वारा *स्वच्छता अभियान* पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती कृष्णा चौधरी, श्रीमती ललिता सिंह ,श्री देवेंद्र कुमार तिवारी प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक पाठशाला रिसाली ,श्रीमती कांति वर्मा और श्री दिलीप सिंह उपस्थित रहे। बच्चों को स्वच्छता का महत्व एवं इसका स्वास्थ्य से संबंध विषय पर श्रीमती कृष्णा चौधरी ने विस्तार से बच्चों को बताया । श्रीमती ललिता सिंह ने बच्चों को स्वच्छता के द्वारा अपने शरीर एवं शाला परिसर को स्वच्छ रखने की बात कही । देवेंद्र तिवारी ने बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने हेतु प्रेरित किया । इसके पश्चात श्रीमती चौधरी द्वारा बच्चों को योग कराया गया और योग का महत्व बताया गया । बच्चों से स्वास्थ संबंधित प्रश्नोत्तरी भी की गई और अंत में बच्चों को चाकलेट एवं पुरस्कार भी प्रदान किया किये गए । इस अवसर पर पाठशाला परिवार से शिक्षिका गण श्रीमती एसएस विलियमसन, श्रीमती एबी विलियमसन , श्रीमती ललिता देवांगन, श्रीमती ललिता पुलस्त्य, श्रीमती कुमारी मढ़रिया , श्रीमती अर्चना मरावी उपस्थित रहीं। अंत में पाठशाला की प्रधान पठिका श्रीमती पेमिन कोसरिया द्वारा पूरी टीम को आभार प्रदर्शन किया गया ।
निगम कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल किया गाय का रेस्क्यू, कूड़े की ढेर निकाल गौशाला पहुंचाया।
बल्लभगढ़ शहर के मिल्क प्लांट पर भाटिया कॉलोनी व कुंदन कॉलोनी के बीच विवादित जमीन जोहड़ के पास एक गहरे प्लॉट में कूड़े के ढेर के बीच एक गाय जो कि पिछले 5-6 दिन से भूँखी प्यासी पड़ी अपनी दुर्दशा पर रोते हुए भगवान से राहत की आस कर रही थी। ओर भगवान ने उसकी सुनी, कुछ स्थानीय दयालु पता चलते ही उसकी मदद के लिए सामने आए । उसको खाना पानी दिया व इसके बाद स्थानीय गऊशालों, पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पुपिल्स फॉर एनिमल्स से मदद मांगी । जिसमें सबसे पहले इस गाय की मदद के लिए सामने आये ओल्ड फरीदाबाद निवासी गौसेवक बिट्टू यादव जिनके कहने पर उंचागांव गौशाला प्रधान रूपेश यादव जी ने बिना समय गवाये अपनी गौशाला के पशु चिकित्सक सत्यवान को तुरंत ही मौक़े पर पहुंचने को कहा और सत्यवान ने भी बिना समय गंवाए अपने एक दोस्त के साथ मौके पर पहुचकर गाय की शुरुआती जांच कर स्वास्थ वर्धक टीके लगा अपने फर्ज को निभाया और कहा इस गाय को अस्पताल पहुंचाना चाहिए लेकिन हमारे पास कोई एंबुलेंस या गाड़ी नहीं है आप लोग अब इसे अस्पताल पहुंचने का इंतजाम कीजिए जब तक ये गाय यहां पर है मै इसको चिकित्सा मुहैया कराऊंगा । साथ ही गौशाला से 2 बोरे भर हरा चारा भी उपलब्ध कराया। एंबुलेंस के द्वारा गाय को अस्पताल पहुंचने का जिम्मा पुपिल्स फॉर एनिमल्स के नवीन जी ने लिया लेकिन सारा दिन बीत जाने पर भी गाय को कोई लेने नहीं आया । अगले दिन पशु चिकित्सक सत्यवान अपने वादे के मुताबिक सुबह समय पर ही साथी पहुंचा और गाय को पुन: स्वास्थ वर्धक टीके लगाए। इस बीच गाय के लिऐ लोगों द्वारा नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के सेनेटरी विभाग के एस आई बृजमोहन शर्मा के आदेश पर सुपरवाइजर रामबीर ने एक 4 सदसीय एक टीम जिसमे सफाई कर्मचारी बच्चू सिंह, गुल्लू, तन्नू, अखिलेश, व गाड़ी ड्राईवर अर्जुन शामिल थे को मौके पर रवाना किया उक्त कर्मियों ने अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर वहां व क्यूंकि गाय का वजन ज्यादा था और वह गहराई व असमतल जमीन पत्थरों व कूड़े के ढेर में पड़ी थी जिसको मात्र 4 व्यक्तियों द्वारा गाड़ी पर चढऩा संभव नहीं था फिर भी निगम की इस साहसी टीम ने बिना हार मैने स्थानीय लोगों के सहयोग से इस अत्यंत कठिन कार्य को लगभग एक घंटे कि कड़ी मेहनत के बाद अंजाम तक पहुंचाया यानी निगम की गाड़ी में चढ़ा कर मवई गौशाला पहुंचाया। स्थानीय लोग निगम कर्मियों के इस प्रशंसनीय कार्य से काफी खुश नजर आए। और निगम कर्मी भी लोगों के सहयोग से प्रसन्न दिखे। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में लोगों को जहां से सबसे ज्यादा सहयोग की आशा थी यानी पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पुपिल्स फॉर एनिमल्स इस नेक कार्य में सहयोग करने में (एकल एंबुलेंस की उपलब्धता न होना बता कर) असफल नजऱ आईं इस मामले मे असहाय पशुओ के लिए एंबुलेंस की कमी नजर आए। गौशालाओं मे भी उनकी क्षमता से अधिक पशु है जिस कारण से कई गोशाला संचालक असहाय पशुओं को रखने मे आना कानी करते है लोगो ने मांग की है कि जिले मे पशुओं के लिए एंबुलेस और गोशालो की क्षमता बढाने की विधायक व मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग की है
फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured post
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...
Popular Posts
-
बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान बल्लभगढ़, 22-09-2024 - बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा ने ...