Tuesday, November 26, 2019

फरीदाबाद से 6 होनहार स्केटर नेशनल चैम्पियनशिप में लेंगें भाग, कुल 20 पदक जीत प्रदेश में लहराया फरीदाबाद का परचम...

गुरुग्राम में हुई तीन दिवसीय 33 वीं हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 (इनलाइन स्पीड) में जिला फरीदाबाद के लिए फरीदाबाद रो










लर स्केटिंग अकादमी ने कुल 2 गोल्ड 5 कांस्य सहित कुल 7 पदकों पर कब्जा जमा कर प्रदेश में फरीदाबाद का परचम लहराया इससे पहले गत 10 नवम्बर को हरियाणा राज्य स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 (स्पीड क्वाड) में भी फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी ने कुल 5 गोल्ड 4 सिल्वर 2 कांस्य सहित कुल 11 पदकों पर कब्जा किया यानी कुल मिला कर  हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग  चैम्पियनशिप 2019 के क्वाड व इनलाइन स्पीड मुकाबलों में कुल 7 गोल्ड 4 सिल्वर 7 कांस्य सहित कुल 18 पदक जीते। फरीदाबाद के ही एक स्केटर नारायन तोमर ने भी क्वाड मुकाबलों में 2 सिल्वर भी जीते हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन से प्रसन्न कोच प्रदीप भाटी गदगद हैं । उन्होंने बताया कि मुकाबले आसान नहीं थे फिर भी हमारे फरीदाबाद के जांबाज़ों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर कुल 20 पदक हासिल किए जिसमें क्वाड  मुकाबलों अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अवनी अग्रवाल ने 3 गोल्ड सहित ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी हासिल की, वहीं लिटिल चैंपियन अबीर ने 1 गोल्ड के साथ फरीदाबाद टीम का शुभारम्भ क़िया इसके बाद मन्नत 1 गोल्ड, युवराज -1 सिल्वर , मायरा 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज , पहल -1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज हासिल किया। और इनलाइन मुकाबलों श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राघव 2 गोल्ड 1 ब्रॉन्ज, युवान 1 ब्रॉन्ज, शोर्य 1 ब्रॉन्ज, समायरा 1 ब्रॉन्ज,  कनिष्क 1 ब्रॉन्ज प्राप्त किया 
     प्रदीप भाटी ने जिला स्केटिंग कोच जॉन डेविड की प्रशंसा करते हुए कि जॉन डेविड सर ने फरीदाबाद में स्केटिंग की आधारशिला रखी और उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर फरीदाबाद को अनेकों अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देकर फरीदाबादhttps://youtu.be/PqVDKy34Qsg के नाम को विश्व स्तर तक ले जाने का जो उल्लेखनीय कार्य किया है वह सम्माननीय है इन्हीं के अनुभवों से प्रेरणा पाकर हमने फरीदाबाद रोलर स्केटिंग अकादमी का आगाज किया है इस प्रतियोगिता में  हमारे खिलाडियों ने शानदार प्रर्दशन कर आगामी 15 - 23 दिसम्बर को विशाखापत्तनम में होने वाली नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2019 में क्वालीफाई करने वाले में अवनी अग्रवाल, अबीर गोयल, मन्नत, मयरा सिक्का,  राघव व नारायण तोमर, फरीदाबाद से कुल 6 स्केटर जायेगें
फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts