Saturday, November 23, 2019

कल रविवार को सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।

आगामी 24 नवम्बर, 2019, रविवार को सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहर सिंह कॉलोनी नियर बौहरा पब्लिक स्कूल चावला कॉलोनी बल्लभगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जो कि प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक रहेगा। जन सेवा ट्रस्ट के प्रधान व पूर्व पार्षद राव रामकुमार जी ने बताया कि हमारी संस्था क्षेत्र व समाज के भलाई के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्यरत है। हम पिछले 9 सालों से समय-समय पर रक्तदान शिविर लगते रहे है । 10 वां स्वेच्छिक रक्तदान शिविर है, इस पुनीत कार्य में यह हमारा सहयोग ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा फरीदाबाद व बी के सामान्य हॉस्पिटल फरीदाबाद हमारें सहयोगी है।  हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र व उपहार भी दिया जाता है हम यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम हर बार सौ से अधिक यूनिट रक्त हर बार एकत्रित कर रहे है और तीन बार तो हमने 150 यूनिट के आंकड़े को भी पाया है । इस बार के लिए अब तक सवा सौ लोग अधिक लोग रक्तदान  के लिए हम से संपर्क कर चुके हैं । इस कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के लोकप्रिय विधायक व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थित होंगे। आप सभी से निवेदन है कि रक्तदान के लिए इच्छुक लोग निम्नलिखित नम्बरों  9811642347, 9212312982 पर सीधा सम्पर्क कर सकते हैं। और इस नेक काम में हमारा साथ
फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts