रक्तदान महादान....आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी लाचार, बीमार, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को रक्त की कमी के कारण होने वाली असामयिक मृत्यु से बचा सकता है । क्यूंकि रक्त का निर्माण किसी फैक्टरी में नहीं होता यह तो केवल आपके (मानव) द्वारा ही दिया जा सकता इस लिए रक्तदान अनमोल है ये बाते गत दिवस 24 नवम्बर, 2019, रविवार को श्री राधा कृष्ण मंदिर, मौहर सिंह कॉलोनी बल्लभगढ़ में सामाजिक संस्था जन सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक स्वेक्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत आरम्भ करने के बाद मुख्य अतिथि पंo मूलचंद शर्मा परिवहन मंत्री हरियाणा सरकार ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं । उन्होंने संस्था के पदाधकारियों को इस पुनीत कार्य के लिए सराहा व कहा कि जन सेवा ट्रस्ट क्षेत्र व समाज के भलाई के लिए पिछले कई वर्षों से सराहनीय कार्य किए हैं हमारी शुभकामनाएं इनके साथ है । संस्था के प्रधान व पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने कहा कि हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हम हर बार सौ से अधिक यूनिट रक्त हर बार एकत्रित कर रहे है और इस 10वें स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में भी हम लगभग 125 यूनिट रक्त एकत्रित कर पाएंगें, हालांकि कई रक्तदाताओं को रक्त देने के लिए अयोग्य होने के कारण हम अपने 150 यूनिट रक्त के लक्ष्य से कुछ कम रह गए । फिर भी मानव समाज की भलाई के लिए जो लोग सामने आए है वो अभिनंदन के पात्र हैं। हमारी संस्था द्वारा प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र व उपहार भी दिए गए हैं । इस महान कार्य में यह हमारा सहयोग ब्लड बैंक संतो का गुरुद्वारा फरीदाबाद व बी के सामान्य हॉस्पिटल की टीम ने हमेशा से ही हमारा सहयोग किया है । हम हमेशा इन संस्थाओं के आभारी रहेंगे । इस अवसर पर पार्षद दीपक यादव, रामकिशन बिंदल , रोशनलाल डुडेजा, बिल्लू यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, प्रेम खट्टर, महिपाल आर्य सरपंच गांव मिर्जापुर आदि मुख्य रूप से मौजूद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं। 2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment