बल्लभगढ़ शहर में अवैध रुप से बने स्पीड ब्रेकर वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बने हुए है। इन अवैध ब्रेकरों के चलते शहर में दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। अवैध रुप से बनाए गए इन स्पीड़ ब्रेकर बनाने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती। गौरतलब है कि शहर की भीकम कालोनी, भूदत्त कालोनी व सुभाष कालोनी में की अधिकतर गलियों में अवैध रुप से ब्रेकर बने हुए है, जिनके चलते अक्सर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इन स्पीड ब्रेकरों को किसी प्रकार से रंगवाना भी नहीं गया है, जिसके चलते वाहन चलाते समय यह नजर नहीं आते और अक्सर वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो जाते है। ऐसे कई मामले है, जिनमें स्पीड ब्रेकरों के कारण गाडियां भी नीचे से छू जाने से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। बीमार व्यक्ति, कूहले या कमर में दर्द और सरवाइकल से ग्रस्त लोगों तो दुपहिया वाहन से ऐसी सड़कों से निकल ही नहीं सकते हैं सोसायटी वेलफेयर मिशन के प्रधान अनूप पचौरी ने बताया कि अधिकारियों से बार बार शिकायतों के बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा पर उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती, ना ही इन्हें हटाया जाता है मेन रोड के बजाय ये ब्रेकर कलोनी की छोटी व तंग गलियों में बने होते है और साथ के साथ इनका डिस्टेंस जायदा नहीं होता है गली के एक छोटे से हिस्से में ही 5 से 6 ब्रेकर देखने को मिल जाते है कॉलोनी निवासियों द्वारा शिकायत लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है । लोगो में समस्या को लेकर काफी रोष है। प्रशासन को अति शीघ्र कार्यवाही कर इन अवैध ब्रेकरों को हटाना चाहिए। फरीदाबाद से चौहान की रिपोर्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं। 2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment