Sunday, November 17, 2019

निगम कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल किया गाय का रेस्क्यू, कूड़े की ढेर निकाल गौशाला पहुंचाया।

बल्लभगढ़ शहर के मिल्क प्लांट पर भाटिया कॉलोनी व कुंदन कॉलोनी के बीच विवादित जमीन जोहड़ के पास एक गहरे प्लॉट में कूड़े के ढेर के बीच एक गाय जो कि पिछले 5-6 दिन से भूँखी प्यासी पड़ी अपनी दुर्दशा पर रोते हुए भगवान से राहत की आस कर रही थी। ओर भगवान ने उसकी सुनी, कुछ स्थानीय दयालु पता चलते ही उसकी मदद के लिए सामने आए । उसको खाना पानी दिया व इसके बाद स्थानीय गऊशालों, पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पुपिल्स फॉर एनिमल्स से मदद मांगी । जिसमें सबसे पहले इस गाय की मदद के लिए सामने आये ओल्ड फरीदाबाद निवासी गौसेवक बिट्टू यादव जिनके कहने पर उंचागांव गौशाला प्रधान रूपेश यादव जी ने बिना समय गवाये अपनी गौशाला के पशु चिकित्सक सत्यवान को तुरंत ही मौक़े पर पहुंचने को कहा और सत्यवान ने भी बिना समय गंवाए अपने एक दोस्त के साथ मौके पर पहुचकर गाय की शुरुआती जांच कर स्वास्थ वर्धक टीके लगा अपने फर्ज को निभाया और कहा इस गाय को अस्पताल पहुंचाना चाहिए लेकिन हमारे पास कोई एंबुलेंस या गाड़ी नहीं है आप लोग अब इसे अस्पताल पहुंचने का इंतजाम कीजिए जब तक ये गाय यहां पर है मै इसको चिकित्सा मुहैया कराऊंगा । साथ ही गौशाला से 2 बोरे भर हरा चारा भी उपलब्ध कराया। एंबुलेंस के द्वारा गाय को अस्पताल पहुंचने का जिम्मा पुपिल्स फॉर एनिमल्स के नवीन जी ने लिया लेकिन सारा दिन बीत जाने पर भी गाय को कोई लेने नहीं आया । अगले दिन पशु चिकित्सक सत्यवान अपने वादे के मुताबिक सुबह समय पर ही साथी पहुंचा और गाय को पुन: स्वास्थ वर्धक टीके लगाए। इस बीच गाय के लिऐ लोगों द्वारा नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के सेनेटरी विभाग के एस आई  बृजमोहन शर्मा के आदेश पर सुपरवाइजर रामबीर ने एक 4 सदसीय एक टीम जिसमे सफाई कर्मचारी बच्चू सिंह, गुल्लू, तन्नू, अखिलेश, व गाड़ी ड्राईवर अर्जुन शामिल थे को मौके पर रवाना किया उक्त कर्मियों ने अति शीघ्र मौके पर पहुंचकर वहां व क्यूंकि गाय का वजन ज्यादा था और वह गहराई व असमतल जमीन पत्थरों व कूड़े के ढेर में पड़ी थी जिसको मात्र 4 व्यक्तियों द्वारा गाड़ी पर चढऩा संभव नहीं था फिर भी निगम की इस साहसी टीम ने बिना हार मैने स्थानीय लोगों के सहयोग से इस अत्यंत कठिन कार्य को लगभग एक घंटे कि कड़ी मेहनत के बाद अंजाम तक पहुंचाया यानी निगम की गाड़ी में चढ़ा कर मवई गौशाला पहुंचाया। स्थानीय लोग निगम कर्मियों के इस प्रशंसनीय कार्य से काफी खुश नजर आए। और निगम कर्मी भी लोगों के सहयोग से प्रसन्न दिखे। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में लोगों को जहां से सबसे ज्यादा सहयोग की आशा थी यानी पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था पुपिल्स फॉर एनिमल्स इस नेक कार्य में सहयोग करने में (एकल एंबुलेंस की उपलब्धता न होना बता कर) असफल नजऱ आईं इस मामले मे असहाय पशुओ के लिए एंबुलेंस की कमी नजर आए। गौशालाओं मे भी उनकी क्षमता से अधिक पशु है जिस कारण से कई गोशाला संचालक असहाय पशुओं को रखने मे आना कानी करते है लोगो ने मांग की है कि जिले मे पशुओं के लिए एंबुलेस और गोशालो की क्षमता बढाने की विधायक व मंत्री मूलचंद शर्मा से मांग की है
फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट

























No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts