Tuesday, August 30, 2022

हरियाणा के गवर्नर से मिला हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब का प्रतिनिधि मंडल

फरीदाबाद,नितिन बंसल (सम्पादक)।
हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा के महामहीम गवर्नर श्री बण्डारू दत्तारेय से राजभवन चंडीगढ़ में मुलाकात की. इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता संदीप जोशी, क्लब के प्रधान रमेश डगर, शिक्षाविद अनिल रावल, दीपक यादव, अजित डागर, सुनील डांगी व फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद मुकेश डागर शामिल रहे. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने महामहीम गवर्नर को बुक्के भेंट कर शुभकामनायें दीं. मुलाक़ात के दौरान श्री बण्डारू दत्तारेय ने क्लब के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए हरियाणा एज्युकेटर्स क्लब के बारे में बारीकी से जानकारी ली. क्लब के सदस्यों ने महामहीम को क्लब की मैगज़ीन प्रस्तुत की. गवर्नर ने क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और अध्यापकों के महत्व को बढ़ाने की सलाह दी. महामहिम ने क्लब के सदस्यों को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ाने के लिए स्कूलों के सहयोग की सलाह दी. क्लब के सदस्यों ने महामहीम गवर्नर श्री बण्डारू दत्तारेय को फरीदाबाद आने का निमंत्रण दिया. मुलाक़ात के बारे में बताते हुए क्लब के प्रधान रमेश डागर ने कहा कि यह मुलाक़ात काफी सकारात्मक रही जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सुधार पर भी बात हुई. श्री डागर 
 ने कहा कि शिक्षा प्रणाली को सामान्य और तकनीकी पटरियों के बीच अधिक लचीलापन अथवा सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता है।इसे आत्म-प्रभावकारिता और टीमवर्क जैसे सामाजिक व्यवहार कौशल पर अधिक ध्यान देना चाहिये तथा यह सुनिश्चित करना चाहिये कि भविष्य में शिक्षण संस्थान प्रभावी नवाचार के क्लस्टर बन सकें। उदाहरण के लिये स्टार्टअप इंडिया पहल के एक भाग के रूप में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसरों में विश्वविद्यालयों और निजी क्षेत्र की कंपनियों के बीच आपसी सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देने हेतु सात नए शोध पार्क स्थापित किये गए थे। इस तरह की पहल को और बढ़ावा देने की ज़रूरत है। क्लब के प्रवक्ता दीपक यादव ने कहा कि सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास किये हैं और इन प्रयासों से काफी सुधार भी हुआ है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है ताकि शिक्षा के अधिकार को सभी के लिए सुनिश्चित किया जा सके और यह सरकार, शिक्षण संस्थानों और समाज के आपसी सहयोग से ही आगे बढ़ाया जा सकता है और इस प्रकार की मुलाकातों से ऐसे प्रयासों को बल मिलता है.

Saturday, August 27, 2022

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी में किया गया पौधारोपण:- अम्बिका शर्मा


Faridabad breaking news नितिन बंसल सम्पादक।
रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में अंबिका शर्मा, एडवोकेट महेन्द्र वशिष्ट जी, रेखा भटनागर जी, कुसुम पाहुजा जी, हृदयेश कुमार जी ने द्वारा सचिव श्री बिजेन्द्र सौरोत, सुप्रिडेंट पुरुषोत्तम सैनी जी, मनोज बंसल जी के साथ नीम, तुलसी, अशोक के पौधे लगाकर पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद एक मीटिंग की गई जिसमें जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ मिलकर काम करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसी कड़ी में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के डॉक्टर राकेश कुमार लेखा अधिकारी जगन्नाथ रात्रि, केशव कुमार, अशोक कुमार इत्यादि कर्मचारी गण मौजूद थे। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के नवनियुक्त सचिव विजेंद्र सोरोत जी को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की अध्यक्षा अंबिका शर्मा जी व टीम ने पदौन्नति की फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की  एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी द्वारा सचिव महोदय को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

युवाओं को जोडऩें एवं प्रेरित करने के लिए शुरू किया जाएगा संपर्क अभियान : राजीव जैन

महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर प्रत्येक शहर में बाईक रैली के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा : अमन गोयल
महाराजा अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की बैठक आयोजित

फरीदाबाद। नितिन बंसल सम्पादक।
समाज एवं राजनीति में वैश्य समाज के युवाओं एवं महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के प्रत्येक शहर में मोटरसाईकिल रैली के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान सिर पर कलश लिए हुए महिलाओं का जत्था भी होगा। स्थानीय अग्रवाल सभा में आयोजित महासम्मेलन की जिला एवं युवा ईकाई के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए राजीव जैन ने कहा कि समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर अभी से युवाओं को जोडऩें एवं प्रेरित करने के लिए संपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है तथा महिला इकाई कलश यात्रा की तैयारी में जुटेंगी। शोभायात्रा का शहर के बाजारों में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अमन गोयल ने कहा कि लंबे समय विभिन्न संगठन इस बात को लेकर चिंतित थे कि युवाओं व महिलाओं की सक्रियता कैसे बढ़ाई जाए, ताकि आने वाले समय में ज्यादा राजनीतिक भागीदारी हासिल की जा सकें। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन से समाज एवं उत्थान के लिए समाजवाद, अहिंसा, सर्वमान्य न्याय व्यवस्था, वैमनस्य से कोसों दूर शासन, एक-दूसरे की मदद का भाव हर नागरिक में जागृत करने का संदेश सर्व समाज तक पहुंचे, इसके लिए शोभा यात्राओं का आयोजन होगा। जिला युवा अध्यक्ष शुभम कंछल ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जाकर संपर्क साधा जा रहा है। इस अवसर पर अमन गोयल, सुभाष गोयल, पवन गर्ग, पंकज गोयल, अजय गुप्ता, संजीव सिंगला, नवीन गोयल, दीपक गर्ग, हरि प्रकाश गोयल, कृष्ण अग्रवाल, हरीश गर्ग, कृष्ण गोपाल, संतोष गोयल, मनोज मंगला, देवेंद्र अग्रवाल, धीरज गोयल, नरेश गोयल, धीरज गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, मनोज, विपिन सिंगला, अनिल अग्रवाल अंकित गोयल सहित वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 
फोटो कैप्शन
 जिला एवं युवा ईकाई अध्यक्ष अमन गोयल पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए। छाया नितिन बंसल 

बल्लभगढ़ विधानसभा में धूमधाम से निकली कांग्रेस की गौरव पदयात्राराष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है: कांग्रेस

फरीदाबाद, 14अगस्त, नितिन बंसल। बल्लभगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी की वर्षगांठ पर आजादी की गौरव पदयात्रा धूमधाम से निकाली गई।  आजादी की गौरव पदयात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में गिरीश भारद्वाज, जगन डागर ,मनोज अग्रवाल,प्रियंका अग्रवाल, पराग शर्मा ,पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, पूर्व पार्षद जगदीश, सेवा राम वर्मा जी,ने संयुक्त मोर्चा संभालते हुए बल्लभगढ़ की ब्रहमण धर्मशाला से गौरव पदयात्रा का आरंभ किया और आकाश सिनेमा हॉल, गुप्ता होटल, अग्रसेन चौक, अग्रवाल स्कूल मेन बाजार , अम्बेडकर चौक , बस अडडा मार्किट , ओल्ड कैपिटल बस अडडा से होती हुई वापिस ब्रहमण धर्मशाला पर ही समाप्त हुई। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया।  इस अवसर पर वेदराम शर्मा, लहरी सरदार जी, टेकचदं शर्मा ,संजय त्यागी  ,के के राव, चन्द्रभूषण , अलकेश यादव, सूरज सेंगर, अजय यादव, शुभम कसाना, दीपक, अर्जुन सैनी, अनिल भारद्वाज , उमेश कौशिक जी,सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Thursday, August 25, 2022

एनआईटी विधानसभा में लंबित विकास कार्यों को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में की मीटिंग।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। (संपादक)। फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर जी व उनकी टीम के साथ नगर निगम में मीटिंग की। जिसमे मुख्य रूप से सभी ठेकेदारों को भी मीटिंग में बुलया गया, विधायक नीरज शर्मा ने सभी ठेकेदारों से कहा कि वह अपने लंबित कार्यो का जल्द से जल्द निपटान करे ताकि विधानसभा निवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ साथ विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वार्ड 3 सोहना रोड से डिस्पोजल वाला नाले का काम पूरा किया जाय, वार्ड 3 संजय कॉलोनी एल 22 का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाए। अधिकारियों ने मीटिंग में अवगत करवाया की मुख्यमंत्री घोषणा की जो कार्य लंबित चल रहे है उनको पूरा करने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिए है कि इनको जल्द पूरा किया जाए। मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विधानसभा में जो भी गली कच्ची है उनका एस्टीमेट तैयार करके भेजे, ताकि चंडीगढ़ से उनको पास करवाया जाए।
विधायक नीरज शर्मा ने खासतौर से जीवन नगर की दुर्दशा को लेकर ओर बालकल्याण स्कूल पर्वतीय कॉलोनी को निर्देश दिए है कि इस एरिया का विशेष रूप से सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार करें ताकि लोगों को नारकीय जीवन से निजात मिले।इस मौके पर अधीक्षक अभियंता श्री ओमबीर, कार्यकारी अभियंता कर्दम व निगम से सभी एस०डी०ओ० ओर जे०ई० उपस्थित रहे।

Sunday, August 21, 2022

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए रखा गया

बल्लबगढ़, नितिन बंसल (सम्पादक)।
भारतवर्ष में हर साल सीनियर सिटीजन डे बनाया जाता है इस साल अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा सीनियर सिटीजन डे को पूरे हरियाणा स्तर पर बनाया गया जिसमें उन्होंने 11000 सीनियर सिटीजन बुजुर्ग लोगों को सम्मानित करने का लक्ष्य रहा ओर साथी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का भी प्रयास किया गया सभी बुजुर्ग लोग वैश्य समाज के थे जिनको सम्मानित किया गया लोकसभा अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी नो विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से कार्यक्रम को लेकर आयोजन किए गए बल्लभगढ़ विधानसभा में कार्यक्रम को सेक्टर 64 कम्युनिटी सेंटर फरीदाबाद में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर फरीदाबाद के विधायक माननीय  नरेंद्र गुप्ता  के भाई राकेश गुप्ता ने उपस्थिति रही इस सम्मान समारोह मे  लगभग ढाई सौ सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया गया साथ ही सभी सीनियर सिटीजन के परिवारजन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और उन्होंने अपने बुजुर्गों को सम्मान होते हुए देखा और खुशी से उनकी आंखें नम हो गई साथ ही उन्होंने अग्रवाल वैश्य समाज का धन्यवाद भी किया सम्मान समारोह में आए सभी सीनियर सिटीजन और उनके परिवार वालों के लिए जलपान की भी व्यवस्था रखी गई इस पूरे समारोह का सुंदर मंच संचालन विशन बंसल  ने किया जिला अध्यक्ष रमेश अग्रवाल  ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर लोगों में बहुत उत्साह था इस तरह के आयोजन समय-समय पर प्रदेश स्तर पर होते रहेंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बुजुर्गों को हमें मान सम्मान देना वैश्य समाज का फर्ज है उन्होंने कहा कि  हमे जो ज्ञान प्राप्त हुआ है वह बुजुर्गों की बदौलत ही प्राप्त हुआ है ये ही हमारी धरोहर है हमें वैश्य समाज में उठना बैठना हमारे बुजुर्गों ने ही सिखाया ।वैश्य समाज के इस सम्मान समारोह में वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन की व्यवस्था की गई  साथ ही हास्य व्यंग का प्रोग्राम भी रखा गया जो हमारे बुजुर्गों को काफी पसंद आए इस सम्मान समारोह के दौरान शहर के समाजसेवी लोग भी मौजूद थे जिसमें जितेंद्र बंसल,राजेंद्र जैन, महेश गोयल, सुमीत जैन, बृजकिशोर गुप्ता थे समाजसेवियों ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान में वैश्य समाज का अच्छा कदम है
इस सम्मान समारोह को सफल बनाने में बल्लभगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महासचिव गुलशन बंसल, फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशन बंसल, केदार नाथ अग्रवाल, कैलाश धोजिया, रामकिशन बिंदल, राजू गुप्ता, योगेश गुप्ता, विजय जैन आदि सभी कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।समारोह में आए समाजसेवी सुमित जैन ने कहा कि वैश्य समाज हर कदम में आगे रहा है कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को महामारी से बचाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा महत्वपूर्ण सहायता मुहैया करवाई गई थी मरीजों को जहां ऑक्सीजन की आवश्यकता थी तो अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा और लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए गए थे आज उन्होंने जो बुजुर्गों का सम्मान समारोह जिला स्तर पर आयोजित किया गया है यह उनका काफी अच्छा कार्य रहा है।

Thursday, August 18, 2022

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने गए =ओ पी वर्मा

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के प्रधान बने पत्रकार विनोद वैष्णव को बधाई देने पहुंचे आप पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा 

फरीदाबाद : नितिन बंसल (सम्पादक)। फरीदाबाद में सर्वसम्मति से न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब रजि (02080) का गठन किया गया । जिसमें सरक्षक बने वरिष्ठ पत्रकार महावीर गोयल ,  प्रधान पत्रकार विनोद वैष्णव ,महासचिव एसपी सिंह , कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया , उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ,प्रवक्ता वेद वशिष्ट , कार्यकारणी सदस्य आरती राय , कार्यकारणी सदस्य पिंकी जोशी , कार्यकारणी सदस्य उदय चंद शर्मा , कैमरामैन एवं कार्यकारणी सदस्य देवेंदर ,जिला सचिव केसी माहौर एवं योगेंदर चौहान को सहसचिव पर मनोनीत किया गया। साथ ही नितिन बंसल को सदस्य बनाया गया।कार्यक्रम में मुख्यअथिति के रूप में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकार ही लोकतंत्र का चौथा हिस्सा है।  पत्रकारों के कारण ही आज हमें देश-विदेश की खबरों का पता चलता है , साथ ही कहा की अगर ओपी वर्मा  को फरीदाबाद से मेयर बनने का मौका मिला तो पत्रकारों के लिए प्रेस एन्क्लेव बनाने का काम करेंगे | न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के सरक्षक महावीर गोयल ने कहा की पत्रकार के हितो की रक्षा करने का काम करेंगे एवं पत्रकारों को भी सीनियर साथियो के अनुभव से पत्रकारिता के गुण सिखने चाहिए | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान विनोद वैष्णव ने कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों और सामाजिक मुद्दों को लेकर कार्य करेगा । उन्होंने  कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है । उसमें बड़ा बदलाव करने की कुबत होती है । हमें क्षेत्र की समस्याओं और मुद्दों को उठाकर उन्हें हल करवाने के प्रयास करने हैं और पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संगठन निरंतर कार्य करेगा। न्यूज़ पोर्टल के रजिस्ट्रेशन एवं सरकार द्वारा मान्यता के लिए ब्लॉक स्तर , जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर अधिकारी , विधायक , मंत्री , मुख्यमंत्री माननीय राज्यपाल आदि से मिलकर ज्ञापन सौप कर अधिकारों की मांग की जाएगी क्यूकि जमाना आज डिजिटल होता जा रहा है हर व्यक्ति अपनी पसंद की चीज़े अपने फोन पर देखना चाहता है। देश के प्रधानमंत्री मोदी भी डिजिटल इंडिया की बात करते है इसलिए सरकार को तुरंत कोई पॉलिसी लेकर सरल नियम बनाने चाहिए।

Wednesday, August 17, 2022

आप के राष्ट्रीय सचिव ने की पदाधिकारियों के संग बैठक कर की समीक्षा

 
लापरवाह और आलसी के लिए नहीं है, पार्टी में कोई स्थान : पंकज गुप्ता
फरीदाबाद। नितिन बंसल (संपादक)।आम आदमी पार्टी ने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरूआत की है। जिसके लिए सभी फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के लिए जिन को जिम्मेदारी दी है वे सभी जल्द से जल्द इस सदस्यता अभियान के तहत कार्य शुरू कर दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के डिजिटल अभियान से जोड़ा जा सके। इसके अलावा पार्टी के जिम्मेदार लोग नगर निगम चुनावों की भी तैयारी पर अपना ध्यान केंद्रीत रखे ताकि समय आते ही पार्टी को आपके द्वारा की गई मेहनत का फल मिल सकें। उक्त बातें बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं फरीदाबाद एवं गुरुग्राम के नगर निगम चुनाव प्रभारी पंकज गुप्ता ने नीलम-बाटा रोड़ स्थित एक निजी रेस्टारेंट में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता को संबोंधित करते हुए कहीं। 
इस बैठक में सबसे पहले आउट डोर विजिबिलिटी प्रभारी अमन गोयल ने नगर निगम के वार्डो में निकली तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने निगम वार्डो के विजिबिलिटी के होर्डिंग और बनैर व विज्ञापन संबंधित सुधार और समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार तिरंगा यात्रा में अधिकतर संभावित उम्मीदावारों से बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इसके अलावा यात्रा शहर में चर्चा का विषय रही क्योंकि सबसे पहले उनकी पार्टी ने की इस यात्रा की शुरूआत की थी और इसके बाद विभिन्न राजनैतिक दलों से नाम परिवर्तन कर इस यात्रा का शुरूआत की। 
समीक्षा के बाद पंकज गुप्ता ने सभी सदस्यों को निगम चुनावां की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों से कहा गया कि हर हाल में आमजन से जुडक़र रहे। वहीं डोर-टू-डोर जाकर लोगों की समस्याएं जानें और प्रमुखता से उनके साथ खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का भरकस प्रयास करते रहें। इसके अलावा स्लम बस्तियों के लोगों से निरंतर संपर्क बनाकर रहें। सबसे महत्वपूर्ण कार्य यह है कि सभी पार्टी के साथ ईमानदार और मेहनती लोगों को जोडऩे के लिए ऐडी चोटी का जोर लगाएं, चाहे उसके साथ आपको कई बैठकें करनी पड़ी। लेकिन सभी जमीनी स्तर पर कार्य करें। वहीं उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि पार्टी में लापरवाह और आलस्य व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं हैं। 
इस बैठक में मुख्य रुप से आउट डोर बिजिबिलिटी एवं व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिणी हरियाण प्रभारी अमन गोयल, बूथ मैनेजमैंट हितेश कुमार, कंटैट राईटर संकेत चंदीला, लोजिस्टिक सुबोध शर्मा, डिजिटल मिडिय हिमांशु सेठी,सोशल मिडिया के सतबीर, ज्वाईनिग कमिटि से पप्पू यादव के अलावा फंड रेंजिंग राकेश जैन के अलावा नगर निगम चुनावों में पांचों विधानसभा के प्रभारियों व नगर निगम वार्डो के संयोजक एवं निगम वार्ड पर्यवेक्षक उपस्थिति उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार मनोहर लाल खट्टर पहुंचे शहीद मनोज कुमार भाटी के निवास स्थान पर

मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी ने गांव शाहजहांपुर में बलिदानी अमर शहीद राइफलमैन मनोज कुमार भाटी जी को श्रद्धाजंलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी

स्थानीय स्कूल का नाम बदल कर "शहीद मनोज भाटी स्कूल " तुरंत प्रभाव से किया गया 

परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और नियमानुसार वित्तीय सहायता की घोषणा की।

आप के व्यापारी प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम आयोजित कर मनाया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 55 वां जन्मदिन

मुुख्यमत्रीं अरविंद केजरीवाल के जन्मदिवस पर उठे मदद के लिए हाथ

फरीदाबाद। नितिन बंसल (सम्पादक)आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ ने मंगलवार को हरियाणा के शेर एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर सामर्थतानुसार उपहार भेंट कर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर मनाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ जबकि इसकी अध्यक्षता आप के व्यापार प्रकोष्ठ के दक्षिणी हरियाणा अध्यक्ष अमन गोयल ने की। जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीदाबाद से पूर्व लोकसभा प्रत्याक्षी राजेंद्र शर्मा, प्रवासी नेता संतोष यादव, हरेंद्र भाटी, सुलखनसिंह सुक्खा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि वैसे तो हम सभी को अपनी सार्मथतानुसार जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए,अगर व्यस्थ्ता के कारण यह संभ्व न हो तो हमें खुशी के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद के आगे आना चाहिए। वहीं उन्होंने पौधारोपण को बढ़ाव देते हुए कहा कि हमें जब भी मौका मिले परिवार व संगे-संबंधियों के खुशी के अवसर पर पौधारोपण करते अगले कार्यक्रम तक उनकी देखभाल करते रहना चाहिए।  
वहीं अमन गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 55वां जन्मदिन मनाया है जिस पर सबसे पहले पौधारोवण उसके बाद फरीदाबाद स्थित भारत माता कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर लोगों के जरूरत का सामान भेंट कर आप पार्टी की गरीबों के लिए कारगर नीतियों के बारे में अगवत कराया जिसके सबसे अधिक दिल्ली सरकार की शिक्षा नीति और मौहल्ला क्लीनिक जैसी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी। 
इस अवसर पर नगर निगम के वार्ड नंबर-25 के संभावित उम्मीदवार देवेंद्र टोंगर, वार्ड नंबर 27 से सुलखन सिंह सुक्खा,वार्ड नबर-28 से सोनू सिसौदिया, वार्ड नंबर 38 से चंद्रपाल, विनोद भाटी, देवराज गौड, धनीराम, रवि डागर, जिला प्रवक्ता सुंदरम् अपनी टीम के साथ उपस्थित रहें  


Saturday, August 13, 2022

बल्लभगढ़ के अहीरवाडा में 12 लाख की लागत से ब्राह्मण चौपाल किया गया लोकापर्ण

बल्लबगढ़, नितिन बंसल (संपादक)।
प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज अहीरबाड़ा में करीब 12 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई बाल्मीकि चौपाल का लोकार्पण किया।परिवहन मंत्री श्री शर्मा  ने इस चौपाल का निर्माण अपने ऐच्छिक कोष से कराया है इसके अलावा अहीरवाड़ा में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बनाई जाने वाली करीब 30 लाख की लागत से गली के कार्य का भी शुभारंभ किया।
 इस अवसर पर अहीरवाडा के गणमान्य लोगों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया।
 परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 से पहले बाल्मीकि समाज के महर्षि वाल्मीकि मंदिर और चौपाल का बुरा हाल था उस समय उन्होंने कहा था कि वे इस मंदिर में हॉल का निर्माण कराएंगे और चौपाल बनाएंगे उनका चुनावी वादा आज पूरा हो चुका है ।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी 8 वाडे में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब ₹20 करोड़ के कार्य मंजूर किए थे जो कार्य लगभग पूरे होने वाले हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और अंतिम व्यक्ति के विकास और उसके हित की बात कहती है।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा  ने कहा कि पंडित दीनदयाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को साकार करने वाली भारतीय जनता पार्टी लोगों को पूरा सम्मान देने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में गरीब व्यक्ति को सम्मान नहीं दिया जाता था बल्कि पैसे वालों को सम्मान दिया जाता था और पैसे वालों के बच्चो को नोकरी बांटी जाती थी लेकिन भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचा करके उसका विकास किया है और योग्यता के आधार पर नौकरियां देने की नीति बनाकर प्रदेश के होनहार युवाओं को नोकरी देने का इतिहास रचा है। जिसका अनुसरण देश के अन्य कई राज्य भी कर रहे है।
इस मौके पर भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, निर्वतमान पार्षद दीपक यादव के चाचा निर्वतमान पार्षद  रावरामकुमार,अभिषेक दीक्षित, निर्वतमान सरपंच तेजपाल यादव, लखन बैनीवाल, रिछपाल लांबा, राजाराम बाल्मिकी,सुनील शर्मा,साधुराम शर्मा, गंगा राम शर्मा,पारस जैन,बृजलाल शर्मा, पीएल शर्मा, योगेश शर्मा,बोधराज शर्मा, सुषमा यादव, सुष्मिता भौमिक,बिल्लू, राजीव गोयल, राजेश यादव सहित अहिरवाड़ा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Thursday, August 11, 2022

बल्लमगढ़ की पूर्व विधायिका शारदा राठौर ने निकाली तिरंगा गौरव यात्रा

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (सम्पादक)। 75 वी आजादी के स्वर्ण महोत्सव पर बल्लभगढ़ की  पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही आजादी की गौरव पदयात्रा के तहत बल्लभगढ़ विधानसभा में इस यात्रा का शुभारंभ किया । शारदा राठौर के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने मोहना रोड स्थित कार्यालय से गौरव पदयात्रा निकाली जो सिटी पार्क से अंबेडकर चौक होते हुए राजा नाहर सिंह पार्क पर समाप्त हुई । जहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान के साथ शहीदों को नमन किया गया । रास्ते में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया । गौरव यात्रा में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं के अलावा व्यापारी व आमजन शामिल हुए । इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी । उनके इस बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस ,सरदार पटेल ,शहीद भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,मौलाना आजाद, लाला लाजपत राय व अन्य आजादी के मतवालों ने देश को आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में देश में चहुमुखी विकास हुआ । जन कल्याण के अनेकों कार्य किए गए ।हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, शिक्षा मे क्रांति जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई ।आज जो हम कंप्यूटर और मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं वह स्वर्गीय राजीव गांधी जी की देन है । महिलाओं व समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से जनमानस को श सशक्त किया । आज हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस देश की अखंडता और अस्मिता को मजबूत करें । भाईचारा और सद्भाव बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव को बनाकर रखना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है । हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने देश की आन बान शान को ऊंचा करें । देश की तरक्की और विकास में योगदान दें । उन्होंने आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दीं । पदयात्रा के दौरान वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगते रहे । गौरव यात्रा का कई जगह पर स्वागत हुआ

Wednesday, August 10, 2022

मेहनती कार्यकत्र्ता के लिए पार्टी में सबसे ज्यादा सम्मान : अमन गोयल

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। फरीदाबाद आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के वार्ड नंबर-32 में संभावित प्रत्याशी रिंकू सैलानी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन युवाओं को आम आदमी पार्टी का पटका एवं टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलावाई। इस कार्यक्रम में हरियाणा साउथ जोन के अध्यक्ष एवं आउट डोर विजिबिलिटी प्रभारी पद पर

नियुक्ति किए जाने पर अमन गोयल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अमन गोयल ने पार्टी ज्वांइन करने वाले लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी में उनको पूरी सम्मान दिया जाएगा,क्योंकि उनकी पार्टी जाति विशेरूा नहीं,अपितु कार्य करने वाले कार्यकत्ताओं को लेकर राजनीति करती हैं। जहां पार्टी के अंतिम पङ्क्षक्त में खड़े कार्यकत्र्ता के कार्य को देखकर आगे बढ़ाती है जहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।इसके उपरांत वार्ड नंबर-16 में परमजीत कौर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, महंगाई और फरीदाबाद के हालात को देखते हुए कुछ प्रदर्शन को जाकर समर्थन करते हुए सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम वार्ड नंबर 9 में गोपाल कश्यप द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अमन गोयल ने अनी व्यापार मंडल की टीम के साथ बढ़-चढकर हिस्सा लेते हुए तिरंगा यात्रा में न केवल भाग लिया ब्लकि जमकर देश भक्ति के नारों से समुचे माहौल को देश प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेेंद्र चौधरी, सह प्रभारी हरियाणा, वीरू सरपंच अध्यक्ष साउथ जोन हरियाणा, संतोष यादव, अध्क्ष प्रवासी सैल साउथ जोन हरियाणा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, राजेंद्र शर्मा, हरेंद्र भाटी,चंद्रपाल,रिंकू शैलानी, अरूण यादव, किसान यादव, राजकुमार यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Monday, August 8, 2022

भारत सरकार के "हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने 2000 तिरंगा बाटे और तिरंगा यात्रा निकली

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)।।विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए http://www.livenewsmantra.com/2022/08/2000.html तिरंगा यात्रा निकली. साथ ही घर घर जाकर सभी को तिंरगा झंडा बाटा और साथ ही लोगो को जागरूक किया की सभी लोग अपने घरों, ऑफिस के ऊपर तिंरगा झंडा फहराया और साथ ही इस अभियान से जुड़ने के लिए भारत सरकार ने
harghartiranga.com पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीसीपी कौशल सिंह, एसीपी सुखबीर सिंह, एसएचओ अशोक कुमार, इंस्पेक्टर सविता, स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव व तिगांव के सरपंच रिंकू यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया. यह यात्रा हाड़ा क्लब से शुरू होकर तिगांव के मुख्य बाज़ार तक गई. यात्रा में 1000 से अधिक बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर डीसीपी कौशल सिंह ने कहा कि भारत इस साल आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त, 2022 को हमें आजादी मिले हुए 75 साल हो रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है।इसके लिए देशभर के 25 करोड़ से ज्यादा घरों में तिरंगा फहराया जाना है। इसलिए सभी तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के नागिरकों को एकजुट करना और उनके दिलों में देशभक्ति की भावना भरना है। इसके साथ ही इस अभियान से राष्ट्र ध्वज के प्रति लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी। इस अभियान का मकसद ही हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित करना है।  उन्होंने कहा की केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक देश भर में 25  करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा. इसके तहत देश में कई जगह 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है इस पूरे आयोजन का मकसद देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है. दीपक यादव ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है। इसके लिए आप harghartiranga.com पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के तरीके भी बताए गए हैं। इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और  लोकेशन ऑन करनी होगी। इसके बाद डाउनलोड या प्रिंट सर्टिफिकेट का ऑप्शन एक्टिव हो जाएगा। दीपक यादव ने लोगों से अपील कि इस अभियान में  सभी अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा प्रदर्शित कर आजादी का अमृत महोत्सव मनायें और अपने आस पास सभी को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को इस अवसर पर तिरंगे के साथ एक सेल्फी भी लेनी चाहिए। इस यात्रा में स्कूल के डायरेक्टर शम्मी यादव, स्कूल की प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, वाईस प्रिंसिपल योगेश चौहान, पूजा शर्मा, कृष्ण अधाना (हाड़ा क्लब), अमित यादव और मुकेश कुमार ने शामिल होकर छात्रों का हौसला बढ़ाया। 

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts