Saturday, August 27, 2022

युवाओं को जोडऩें एवं प्रेरित करने के लिए शुरू किया जाएगा संपर्क अभियान : राजीव जैन

महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर प्रत्येक शहर में बाईक रैली के साथ निकाली जाएगी शोभायात्रा : अमन गोयल
महाराजा अग्रसेन जयंती को सफल बनाने के लिए हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की बैठक आयोजित

फरीदाबाद। नितिन बंसल सम्पादक।
समाज एवं राजनीति में वैश्य समाज के युवाओं एवं महिलाओं की सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर प्रदेश भर के प्रत्येक शहर में मोटरसाईकिल रैली के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान सिर पर कलश लिए हुए महिलाओं का जत्था भी होगा। स्थानीय अग्रवाल सभा में आयोजित महासम्मेलन की जिला एवं युवा ईकाई के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश वैश्य सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए राजीव जैन ने कहा कि समाज के सभी संगठनों को साथ लेकर अभी से युवाओं को जोडऩें एवं प्रेरित करने के लिए संपर्क अभियान शुरू किया जा रहा है तथा महिला इकाई कलश यात्रा की तैयारी में जुटेंगी। शोभायात्रा का शहर के बाजारों में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम भी होगा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अमन गोयल ने कहा कि लंबे समय विभिन्न संगठन इस बात को लेकर चिंतित थे कि युवाओं व महिलाओं की सक्रियता कैसे बढ़ाई जाए, ताकि आने वाले समय में ज्यादा राजनीतिक भागीदारी हासिल की जा सकें। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन से समाज एवं उत्थान के लिए समाजवाद, अहिंसा, सर्वमान्य न्याय व्यवस्था, वैमनस्य से कोसों दूर शासन, एक-दूसरे की मदद का भाव हर नागरिक में जागृत करने का संदेश सर्व समाज तक पहुंचे, इसके लिए शोभा यात्राओं का आयोजन होगा। जिला युवा अध्यक्ष शुभम कंछल ने कहा कि शोभायात्रा की तैयारी के लिए प्रदेश के सभी जिलों में जाकर संपर्क साधा जा रहा है। इस अवसर पर अमन गोयल, सुभाष गोयल, पवन गर्ग, पंकज गोयल, अजय गुप्ता, संजीव सिंगला, नवीन गोयल, दीपक गर्ग, हरि प्रकाश गोयल, कृष्ण अग्रवाल, हरीश गर्ग, कृष्ण गोपाल, संतोष गोयल, मनोज मंगला, देवेंद्र अग्रवाल, धीरज गोयल, नरेश गोयल, धीरज गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, मनोज, विपिन सिंगला, अनिल अग्रवाल अंकित गोयल सहित वैश्य समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहें। 
फोटो कैप्शन
 जिला एवं युवा ईकाई अध्यक्ष अमन गोयल पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए। छाया नितिन बंसल 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts