Thursday, August 25, 2022

एनआईटी विधानसभा में लंबित विकास कार्यों को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में की मीटिंग।

फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। (संपादक)। फरीदाबाद एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने आज नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर जी व उनकी टीम के साथ नगर निगम में मीटिंग की। जिसमे मुख्य रूप से सभी ठेकेदारों को भी मीटिंग में बुलया गया, विधायक नीरज शर्मा ने सभी ठेकेदारों से कहा कि वह अपने लंबित कार्यो का जल्द से जल्द निपटान करे ताकि विधानसभा निवासियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके साथ साथ विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वार्ड 3 सोहना रोड से डिस्पोजल वाला नाले का काम पूरा किया जाय, वार्ड 3 संजय कॉलोनी एल 22 का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाए। अधिकारियों ने मीटिंग में अवगत करवाया की मुख्यमंत्री घोषणा की जो कार्य लंबित चल रहे है उनको पूरा करने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिए है कि इनको जल्द पूरा किया जाए। मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विधानसभा में जो भी गली कच्ची है उनका एस्टीमेट तैयार करके भेजे, ताकि चंडीगढ़ से उनको पास करवाया जाए।
विधायक नीरज शर्मा ने खासतौर से जीवन नगर की दुर्दशा को लेकर ओर बालकल्याण स्कूल पर्वतीय कॉलोनी को निर्देश दिए है कि इस एरिया का विशेष रूप से सर्वे कराकर एस्टीमेट तैयार करें ताकि लोगों को नारकीय जीवन से निजात मिले।इस मौके पर अधीक्षक अभियंता श्री ओमबीर, कार्यकारी अभियंता कर्दम व निगम से सभी एस०डी०ओ० ओर जे०ई० उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts