Wednesday, August 10, 2022

मेहनती कार्यकत्र्ता के लिए पार्टी में सबसे ज्यादा सम्मान : अमन गोयल

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। फरीदाबाद आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के वार्ड नंबर-32 में संभावित प्रत्याशी रिंकू सैलानी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन युवाओं को आम आदमी पार्टी का पटका एवं टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलावाई। इस कार्यक्रम में हरियाणा साउथ जोन के अध्यक्ष एवं आउट डोर विजिबिलिटी प्रभारी पद पर

नियुक्ति किए जाने पर अमन गोयल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अमन गोयल ने पार्टी ज्वांइन करने वाले लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी में उनको पूरी सम्मान दिया जाएगा,क्योंकि उनकी पार्टी जाति विशेरूा नहीं,अपितु कार्य करने वाले कार्यकत्ताओं को लेकर राजनीति करती हैं। जहां पार्टी के अंतिम पङ्क्षक्त में खड़े कार्यकत्र्ता के कार्य को देखकर आगे बढ़ाती है जहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है।इसके उपरांत वार्ड नंबर-16 में परमजीत कौर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया, महंगाई और फरीदाबाद के हालात को देखते हुए कुछ प्रदर्शन को जाकर समर्थन करते हुए सभी प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम वार्ड नंबर 9 में गोपाल कश्यप द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अमन गोयल ने अनी व्यापार मंडल की टीम के साथ बढ़-चढकर हिस्सा लेते हुए तिरंगा यात्रा में न केवल भाग लिया ब्लकि जमकर देश भक्ति के नारों से समुचे माहौल को देश प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेेंद्र चौधरी, सह प्रभारी हरियाणा, वीरू सरपंच अध्यक्ष साउथ जोन हरियाणा, संतोष यादव, अध्क्ष प्रवासी सैल साउथ जोन हरियाणा, जिलाध्यक्ष धर्मवीर भड़ाना, राजेंद्र शर्मा, हरेंद्र भाटी,चंद्रपाल,रिंकू शैलानी, अरूण यादव, किसान यादव, राजकुमार यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts