Thursday, August 11, 2022

बल्लमगढ़ की पूर्व विधायिका शारदा राठौर ने निकाली तिरंगा गौरव यात्रा

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (सम्पादक)। 75 वी आजादी के स्वर्ण महोत्सव पर बल्लभगढ़ की  पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही आजादी की गौरव पदयात्रा के तहत बल्लभगढ़ विधानसभा में इस यात्रा का शुभारंभ किया । शारदा राठौर के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने मोहना रोड स्थित कार्यालय से गौरव पदयात्रा निकाली जो सिटी पार्क से अंबेडकर चौक होते हुए राजा नाहर सिंह पार्क पर समाप्त हुई । जहां शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गान के साथ शहीदों को नमन किया गया । रास्ते में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया । गौरव यात्रा में भारी तादाद में कार्यकर्ताओं के अलावा व्यापारी व आमजन शामिल हुए । इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी । उनके इस बलिदान के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस ,सरदार पटेल ,शहीद भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ,मौलाना आजाद, लाला लाजपत राय व अन्य आजादी के मतवालों ने देश को आजाद कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में देश में चहुमुखी विकास हुआ । जन कल्याण के अनेकों कार्य किए गए ।हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, शिक्षा मे क्रांति जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू हुई ।आज जो हम कंप्यूटर और मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं वह स्वर्गीय राजीव गांधी जी की देन है । महिलाओं व समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए राजीव गांधी जी ने पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से जनमानस को श सशक्त किया । आज हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस देश की अखंडता और अस्मिता को मजबूत करें । भाईचारा और सद्भाव बनाकर रखें । उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव को बनाकर रखना हमारी सबसे बड़ी चुनौती है । हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने देश की आन बान शान को ऊंचा करें । देश की तरक्की और विकास में योगदान दें । उन्होंने आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं दीं । पदयात्रा के दौरान वंदे मातरम व भारत माता की जय के नारे लगते रहे । गौरव यात्रा का कई जगह पर स्वागत हुआ

No comments:

Post a Comment

Popular Posts