बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लभगढ़ व फरीदाबाद शहर में जहां एक और कोरोना वायरस अपने पैर पसारे पैदा हुआ है और थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद से बभगढ़़ तक की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। नगर निगम कर्मचारी सफाई की ओर कोई भी विशेष यान नहीं दे रहे, जिसके चलते कोरोना महामारी में गंदगी का साम्राय बना हुआ है। कहने को बल्लबगढ़ शहर के दशहरा ग्राउंड को डंपिंग जोन बनाया हुआ है जहां पर आसपास काफी एरिया व कालोनियां है, जहां हजारों की तादाद में लोग रहते है, ऐसे में दशहरा ग्राउंड उनके ारों के समीप ही पड़ता है और वही नगर निगम द्वारा सभी मोहों का कूड़ा डाल दिया जाता है, जिससे अक्सर यहां बदबू रहती है और मक्खियां व मच्छर पनपने लगे है। यहां के कॉलोनी वासी प्रदीप बंसल मनोज गोयल विवेक बंसल मनोज जिंदल आदि आसपास के रहने वाले सभी शहर वालों ने नगर निगम प्रशासन सफाई के बारे में बृजमोहन सैनी और ज्वाइंट कमिश्नर को भी लिखित में शिकायत दी है लेकिन उनकी ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि अगर सफाई कर्मचारी ऐसी सफाई व्यवस्था बनाए रखेंगे तो आने वाले मानसून के मौसम में यहां बीमारियां फैलना लाजमी है। साथ ही साथ बभगढ़ शहर के इकलौते सिटी पार्क के बाहर सफाई कर्मचारियों द्वारा सारा कूड़ा वहीं पर खड़ा कर दिया जाता है जो पूरा पार्क के निकट नाले में जाकर नाले को जाम कर देता है जो काफी बदबू का कारा बनता है और आसपास की आवरा किस्म के लोग यहां आते है, जो अक्सर यहां का माहौल बिगाडऩे का काम करते है। पार्क में आने वाले लोगों को यहां बदबू का सामना करना पड़ता है, जिसकी कई बार शिकायत लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर एसडीएम तक की है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही न होने से लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन एसडीएम और सरकार सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रही और वह चाहती है कोरोना महामारी बीमारी फैले हैं और अन्य बीमारी भी फैल जाएगी।
No comments:
Post a Comment