बल्लभगढ़,नितिन बंसल, आरव नेगी।
आज अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ ने आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग दिल्ली द्वारा प्रायोजित परामर्श योजना के तहत राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार का शीर्षक,'नाक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन: संशोधित प्रत्यायन फ्रेमवर्क" रहा। इस वेबिनार में पूरे देश से 532 प्राचार्यों, संयोजकों एवं अयापकों ने पंजीकरा किया। इस वेबिनार में मुय वक्ता के रूप में प्राचार्य डॉ कृषकांत ने सभी को संबोधित किया और नाक मूल्यांकन एवं प्रयायन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से सभी को बताया। कार्यक्रम जा संचालन डॉ मनोज शुक्ल, नोडल अधिकारी, परामर्श योजना, ने किया। तकनीकी सहायता विनीत नागपाल ने दी। इस वेबिनार से नाक मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के इच्छुक महाविद्यालयों को काफी लाभ हुआ।
No comments:
Post a Comment