बल्लभगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल का परीक्षा परिााम शत प्रतिशत रहा। वर्षा कुमारी ने 486(त्रक्क्र 10) अंक लेकर विद्यालय में अपना प्रथम स्थान बनाया वहीं कुल 77 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। 12विद्यार्थियों अनिशा, रिधि, भूमिका, पवन, दिव्यांशी, कृषा,अर्जुन,आकाश आदि विद्यार्थियो ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवावित किया। 31 विद्यार्थियों ने अपना मैरिट में स्थान बनाकर विद्यालय का नाम उवल किया और सभी विद्यार्थी 70 प्रतिशत से यादा अंक लेकर उर्तीा हुए। संस्था के प्रधान महेश जैन ,प्रधानाचार्य ाीमती रचना अदलखा व प्रबंधक समिति के अय सदस्यों ने सभी बचों, अभिभावकों को और समस्त स्टाफ को शुभकामनाए दी बचों को आगे बढऩे का
संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने सभी का धयवाद किया और उहोंने यही कहा कि इसी प्रकार बचे और स्टाफ़ कड़ी मेहनत करके प्रतिवर्ष शानदार प्रदर्शन करते रहे,विद्यालय का नाम रोशन करते रहें और बचों को भविष्य में भी भरपूर सहयोग का विश्वास दिलाया।
No comments:
Post a Comment