Tuesday, July 14, 2020

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने फिर छुआ 12 वी की परीक्षा में बुलंदियों का आसमान

कुंदन ग्रीन वैली के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के साथ स्कूल के  निदेशक पसंद मुत्रा में। 
फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान (LNM)। 
बल्लभगढ़ का कुंदन ग्रीन वैली स्कूल पतिभाओ का केंद्र बनता जा रहा है खेल हो या शिक्षा सब में फरीदाबाद का नाम रोशन किया है लगातार विगत वर्षों की भाँति ही इस बार भी कुदन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है घोषित हुए परिणामों ने विद्यार्थियों एव स्कूल स्टाफ का हर्षोल्लास से भर दिया है। साईंस स्ट्रीम के शालू ने 95.75त्न (फीजिक्स- 95, केमिस्ट्री- 95, मैथ्स-95, फीजिकल एजूकेशन्- 98) एवम् कीर्ति ने 95.75त्न (फीजिक्स- 95, केमिस्ट्री- 95, वायलॉजि-95, फीजिकल एजूकेशन्- 98) और कॉमर्स स्ट्रीम के आशीष ने 94.25त्न (अकाउन्टेसी-95, फीजिकल एजूकेश- 95, बिजीनस स्डी- 94, अंग्रेजी-93) एव अंशु ने 94.25त्न (अकाउटेसी-93, फीजिकल एजूकेश- 96, बिजीनस स्डी- 94, ईको-94) प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त कॉमर्स स्ट्रीम में रिया ने 93 त्न, अंजु ने 92.87त्न, और आशीष शर्मा ने 90.25त्न प्रतिशत तथा साईंस में राजेश ने 94.75त्न, रोहित ने 94.75त्न एवम् चंचल ने 91.75त्न ने प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा कला विषय में शिवम् शर्मा ने हिस्ट्री मे 95 ,पौल -साइंस 92 , फिजिकल एजुकेशन -98 , इंलिश मे 92 , एवं हिंदी में 95 तथा जय थरेजा ने हिस्ट्री मे 93 अंक प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अतिरिक्त शिव शर्मा एवं जय थरेजा ने क्रमश : सभी विषय मिलाकर 94.4 एवं 90 त्न अंक प्राप्त कर परचम लहराया है। ाोषित हुए बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा में स्कूल का परिााम श-प्रतिशत रहा है। परिक्षा परिाामों ने कुदन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लबगढ़ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही यह विद्यालय एक कीर्ति स्तभ बनकर उभरा है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ाी भारतभूषा शर्मा जी ने बचों को हार्दिक बधाई दी। उहोंने आगे कहा कि ये प्रयास यही नहीं थमने चाहिए बल्कि भविष्य में भी जारी रहने चाहिए। शर्मा जी ने सीबीएसई कि परिााम अव्वल लाने में सभी छााों की कडी मेहनत एव शिक्षकों के प्रयासों के लिए उहें हार्दिक अभनिदन किया। उहोंने अभिवावकों को भी सराहा कि विद्यालय एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों से ही गौरवभर्या स्थिति प्राप्त हुई है। भारत भूषण शर्मा जी ने कहा कि जबसे हमने स्कूल की नींव डाली है तब से हमने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। बल्कि हम परीक्षा परिणामों में उत्तरोत्तर प्रगति ही करते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts