बल्लबगढ़, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
बल्लबगढ़ व फरीदाबाद का विकास कार्य कोरोनावायरस की चलती जो थम गया था उसमें अब गति आने लगी है फरीदाबाद के मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा विकास कार्यों को दोबारा से चलाने की घोषणा कर दी गई और विकास कार्य चालू हो गई उन्हीं विकास कार्यों को देखने के लिए मंत्री जी के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा जी ने बल्लभगढ़ गुडगांव कैनाल के साथ बने नए बायपास रोड पर पैच वर्क का भी शुभारंभ कराया ।इस मौके पर नहरी विभाग के एसडीओ अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे । साथ ही बल्लमगढ़ के पार्षद दीपक यादव जी मौके पर मौजूद रहे श्री शर्मा जी ने कहां की बल्लभगढ़ फरीदाबाद का कोई भी रोड चौराहा टूटा नहीं रहेगा। बता दें कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए थे जिन्हें भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस समस्या को चलती है सुलझा लिया जाएगा फरीदाबाद और बल्लभगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का जो सपना है मंत्री जी वो पूर्ण होगा। शहर में हफ्ते भर के विकास पर चलते रहें श्री शर्मा जी व यादव जी ने कहां की बीजेपी सरकार का एक ही लक्ष्य है विकास कार्य को बढ़ावा देना।
No comments:
Post a Comment