Tuesday, June 22, 2021

कोरोना टीकाकरण शिविर में उडाई गयी सरकारी आदेशो की धज्जियाँ।

कोरोना टीकाकरण शिविर में उडाई गयी सरकारी आदेशो की धज्जियाँ। 

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । 

बल्लमगढ़ मे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में दिखा अवस्था का मुहूर्त जहां पर ऐसा लगता है मानो कोरोना का वैक्सीन नहीं लग रहा है मानो कोरोना को  फैलने का नोता दिया जा रहा हूं।बल्लबगढ़ की चावला कॉलोनी सिथित शिव मंदिर में लगे कोरोना टीकाकरण शिविर में उडाई गयी सरकारी आदेशो की धज्जियाँ। नेता जी ने सोचा कि इस टीकाकरण शिविर से पब्लिक की वाही वाही लूटेंगे लेकिन अव्यवस्था के कारण हो गयी उनकी किरकरी। आपको खबर विस्तार से बताये की सोमवार को शिव मंदिर में विनोद गोस्वामी द्वारा कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया था इस टीकाकरण शिविर में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए नेता जी ने शिवर का खूब प्रचार करवाया लेकिन वो टीकाकरण शिविर में टिका लगवाने के लिए आए लोगो के लिए इंतजामात करना भूल गए।ओर भूल गए व्यवस्था को सम्भालने के लिए वॉलंटियर रखना। जब हम इस शिविर में जानकारी लेने पहुँचे तो देखा कि वहाँ आये लोग बहुत परेशान है टिका लगवाने आयी एक बुजुर्ग महिला का कहना था कि वो सुबह 10 बजे से आई है और उन्हें 10 नम्बर का टोकन दिया गया था लेकिन 1 बजे तक भी उनका नम्बर नही आया है और नाही यहाँ किसी लाइन का पता लग रहा है यहाँ पर ना तो 18 साल से ऊपर के लोगो के लिए अलग लाइन है और ना ही 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए अलग लाइन है ऊपर इस गर्मी ने मार रखा है जब एक ओर महिला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आयोजक द्वारा शिविर में किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नही कराई गई है मैं पहला टिका लगवाने आयी हु लेकिन यहां आकर देखा तो कही भी कुछ पता ही नही चल रहा है क्योंकि टिका लगवाने के लिए आधारकार्ड कहा देना है यही पता नही लग रहा है यहां भीड़ बहुत ज्यादा है और काम करने वाले स्टाफ की बहुत कमी है और ऊपर से इस गर्मी में आयोजक द्वारा ना तो कोई पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही पंखा की ।इसलिए मैं बिना टिका लगवाए ही जा रही हूँ। नेता जी को शायद ये अनुभव नही था कि प्रचार प्रसार के साथ साथ व्यवस्था का भी ध्यान रखना है और साथ ही सरकार द्वारा कोविड 19 से बचने के लिए दी गयी हिदायतों का भी पालन करना है ओर कराना है।लेकिन इस शिविर में तो लग रहा था कि कोरोना को भगाने का नही कोरोना को न्योता देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था इस पर समाजसेवी सेवाराम वर्मा ने कहा कि अभी बीमारी खत्म नहीं हुई है और ऐसी लापरवाही ना जाने कितनों को कोरोना महामारी की चपेट में ला सकती है। 


योग दिवस पर समाजसेवियों ने किया योगासन

 योग दिवस पर योग करते समाजसेवी। छाया : नितिन बंसल








बल्लभगढ़, नितिन बंसल । 

विश्व योगासन दिवस के उपलक्ष में जिस तरीके से पूरा भारत वर्ष योग क्रियाओं में विलीन हो गया उसी तरह बल्लमगढ़ के समाजसेवियों ने योगासन कर कर सभी परिवार को सभी बल्लमगढ़ वासियों को एक संकेत दिया है कि अगर हमें कोरोना महामारी या किसी अन्य महामारी से बचना है तो हमें योगासन का साथ लेना जरूरी है साथ ही भाजपा युवा मोर्चा जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व योग दिवस के दिन बिजेंद्र गुरु जी आचार्य ने उनकी पूरी टीम को योग अभ्यास करवाया।।इसके लिए कार्तिक जी ने गुरुजी का हार्दिक आभार प्रकट किया।।इस अवसर पर जगबीर शर्मा, अभिषेक शर्मा , सुमित गर्ग, संजय गुप्ता, बृज मोहन वशिष्ट,आयुष शर्मा , अजय शर्मा , हिमांशु शर्मा , पीयूष शर्मा , लक्ष्य शर्मा , रोनक भंसाली व अन्य लोग उपस्थित रहे। समाजसेवी सुमित गर्ग ने कहा कि योग शारीरिक संतुलन और मन की शांति के लिए आवश्यक है। आइए, आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें। साथ ही कार्तिक वशिष्ठ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का योग को पहली से दसवीं कक्षा तक जरूरी विषय में शामिल करने पर बहुत-बहुत धन्यवाद किया यह एक अच्छी सोच जो अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।


निर्जला एकादशी के उपलक्ष में श्री श्याम बाबा का भावपूर्ण ताली कीर्तन


 श्री श्याम बाबा का भावपूर्ण ताली कीर्तन में हिस्सा लेते श्रद्धालु। छाया : नितिन बंसल





बल्लभगढ़, नितिन बंसल । 
निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में महावीर कॉलोनी,स्थित श्री हनुमान मंदिर बल्लबगढ़ में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट व सभी श्याम प्रेमियों और भक्तों के द्वारा सुबह बाबा का गुलाब के फूलों से श्रृंगार किया गया उसके बाद शाम को श्री श्याम बाबा का एक भाव पूर्ण ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शाम 7 बजे श्याम बाबा की पावन ज्योत जलाई गई,उसके बाद ताली कीर्तन शुरू किया गया, जिसमें नितिन श्याम दीवाना ने कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे, व मनीष श्याम लाडला ने खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज जैसे अपने भाव पूर्ण भजनों से सभी भक्तों के साथ नाच गाकर बाबा को रिझाया, जिसमें श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य व सिद्धू जी ,सचिन ,हिमांशु गर्ग ,रवि गुप्ता ,विनोद गर्ग, बबलू ,एस एस राठौर, भगत, लाला ,सचिन गर्ग, मूलचंद गोयल,सतीश गर्ग,दीपक मित्तल,अंकित व प्रदीप गुप्ता और सभी कॉलोनी वासियों ने बाबा के भजनों का भरपूर आनंद लिया ,तत्पश्चात रात्रि 10 बजे बाबा कि आरती के बाद सभी भक्तों को दही की लस्सी ,कतीरा व लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।

भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने लिया विकास कार्याे का जायजा

भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा विकास कार्याे का जायजा लेते हुए। छाया : नितिन बंसल





बल्लभगढ़, नितिन बंसल । हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के अंदर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया ,इसके अलावा उन्होंने खेड़ा देवत मंदिर पर आयोजित लंगर  में जाने के बाद पहले पूजा अर्चना की और उसके बाद प्रसाद ग्रहण किया।भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ मोहना रोड के साथ बनाए जा रहे नाले का निरीक्षण किया। इसके अलावा सेक्टर 3 में दाना पानी पार्क पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।  श्री शर्मा ने ऊंचा गांव स्थित बिजली बोर्ड कार्यालय में भी जनता को हर रोज आने वाली समस्याओं को देखते हुए दौरा किया और वहां संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे बल्लभगढ़ की जनता को बिजली विभाग की तरफ से किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।  इस मौके टिपरचंद शर्मा के  साथ पार्षद दीपक यादव, पारस जैन, बृजलाल शर्मा व अशोक शर्मा मौजूद रहे।




Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts