बल्लभगढ़, नितिन बंसल ।
निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में महावीर कॉलोनी,स्थित श्री हनुमान मंदिर बल्लबगढ़ में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट व सभी श्याम प्रेमियों और भक्तों के द्वारा सुबह बाबा का गुलाब के फूलों से श्रृंगार किया गया उसके बाद शाम को श्री श्याम बाबा का एक भाव पूर्ण ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें शाम 7 बजे श्याम बाबा की पावन ज्योत जलाई गई,उसके बाद ताली कीर्तन शुरू किया गया, जिसमें नितिन श्याम दीवाना ने कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दे, व मनीष श्याम लाडला ने खाटू के बाबा श्याम जी मेरी रखोगे लाज जैसे अपने भाव पूर्ण भजनों से सभी भक्तों के साथ नाच गाकर बाबा को रिझाया, जिसमें श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्य व सिद्धू जी ,सचिन ,हिमांशु गर्ग ,रवि गुप्ता ,विनोद गर्ग, बबलू ,एस एस राठौर, भगत, लाला ,सचिन गर्ग, मूलचंद गोयल,सतीश गर्ग,दीपक मित्तल,अंकित व प्रदीप गुप्ता और सभी कॉलोनी वासियों ने बाबा के भजनों का भरपूर आनंद लिया ,तत्पश्चात रात्रि 10 बजे बाबा कि आरती के बाद सभी भक्तों को दही की लस्सी ,कतीरा व लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment