Monday, December 22, 2025

बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर


कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौधरी रणबीर चंदीला जी ने कि। पंचायत को संबोधित करते हुए मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि बड़ौली गाँव में जोकि 900 साल पुराना गाँव है और बहुत ही देशभक्तों और कदीमी हिन्दुस्तानियों का काम है उसमें मकानों को तोड़ने का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक और घटिया हैं।
मास्टर ऋषिपाल ने हजारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में गुर्जर बिरादरी के
कई विधायक मंत्री और केंद्रीय मंत्री हैं। उसके बाद पूरे हरियाणा में सैकड़ों पार्षद हैं फिर भी अगर गुर्जर बिरादरी के साथ इतना बड़ा न्याय हो रहा है तो इसका मतलब साफ है किया तो इसमें कोई बहुत बड़ा लेन देन है। यह गुर्जर बिरादरी के नेता अपनी ही बिरादरी के उन लोगों की अकड़ निकालना चाहते हैं जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा में उनके खिलाफ मतदान किया था। मास्टर ऋषिपाल ने कहा की दूसरी बात ये भी हो सकती है कि सरकार इनकी मानती न हो। इनकी चलती न हो तो फिर ऐसी राजनीतिक ताकत और रुतबे का क्या फायदा जो अपनों का ही भला ना कर सके तो दूसरे उससे क्या आशा कर सकते है???। मास्टर ने कहा कि सरकार का काम लोगों की भलाई लोगों के हितों की भलाई लोगों को अच्छे से बसाना। उसमें सुविधाएं देना होता है ना की लोगों को उजाड़ना उनको बर्बाद करना और उन्हें रोड पर खड़ा कर देना होता है। मास्टर ऋषिपाल ने जोर देकर कहा कि सरकार किसी भ्रम में न रहे अगर किसी मकान की एक भी ईंट तोड़ी तो सरकार की जनता ईंट सीट बजा देगी। उन्होंने कहा कि पता नहीं सरकार को गुर्जर बिरादरी के लोगों से क्या दिक्कत है जबकि सबसे ज्यादा वोट गुर्जर बिरादरी ने भाजपा को दिए हैं फिर भी कभी अनंगपुर कभी मेबला महाराजपुर कभी अखीर कभी बढ़कर चंदीला कभी भतोला कभी प्रहलादपुर और अब बढ़ौली में ही अधिकतर तोड़फोड़ हो रही है जबकि इतिहास इस बात का गवाह है कि दिल्ली के आसपास जब राजा अनंगपाल तोमर ने दिल्ली बसाई थी तो सबसे ज्यादा गुर्जर और जाट ही दिल्ली के आसपास बस आए थे तो फिर ये इस दायरे में कैसे आ गए कि मकानों को और जमीनों को अवैध बताया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका एक ही कारण है कि ये जमीन अब बहुत ही कीमती हो चुकी है और कुछ बड़े नेताओं और बिल्डरों की इस पर टेडी निगाह है कि इसको कैसे ही कब्जे में करके इससे मोटा पैसा कमाया जा सके। मास्टर ऋषिपाल ने कहा कि किसी को धोखे में नहीं रहना चाहिए कि वो लोगों को अपनी सुविधा अनुसार उजाड़ देंगे और मोटे पैसे बनाने के लिए लोगों को बर्बाद कर देंगे तो समाज को अपनी रक्षा करनी आती है और अपनी संपत्ति की भी रक्षा करनी आती है। सरकार समाज को कमजोर न समझे। किसी भी हालत में समाज इस तरह से लोगों को उजड़ने नहीं देगा।इसके लिए चाहे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर कल को कोई हिंसा का आन्दोलन होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। लोगों की नहीं क्योंकि संविधान भी इस बात की आजादी देता है कि आदमी किसी भी हद तक जाकर अपने जानमाल की रक्षा कर सकता है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद चौधरी अवतार सिंह भड़ाना मुखिया गुर्जर कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान जी ठाकुर पूरन सिंह चौधरी अंतराम तमर जी चौधरी रिंकू चंदीला लखन सिंहलाजी ग्रीस भारद्वाज रोहतास बेदी कपिल गुर्जर रचना शर्मा आदि सैंकड़ों नेता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर

कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...

Popular Posts